Ways To Prevent Hair Fall In Hindi: अनहेल्दी लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, प्रदूषण, हार्मोन्स के असंतुलित होने, पोषक तत्वों की कमी और कई अन्य समस्याओं के कारण ज्यादातर लोग बालों के झड़ने, कमजोर होने और टूटने की समस्या से परेशान रहते हैं। कई बार बालों से जुड़ी समस्या का कारण केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करना भी हो सकता है। ऐसे में बालों को झड़ने और टूटने से रोकने के लिए इनकी देखभाल करना जरूरी है, साथ ही, इसके लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है, जिससे बालों को घना बनाने, जड़ों से मजबूती देने, टूटने से रोकने, शाइनी और हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। आइए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा (Ayurvedic Dr. Shrey Sharma of Ramhans Charitable Hospital) से जानें बालों को झड़ने से रोकने के लिए कौन से उपाय करें?
बालों को झड़ने से रोकने के लिए आयुर्वेदिक उपाय - Ayurvedic Remedies To Prevent Hair Fall In Hindi
त्रिफला का इस्तेमाल करें
त्रिफला चूर्ण को आंवला, हरड़ और बहेड़ा के साथ मिलाकर बनाया जाता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इससे बालों के झड़ने की समस्या से राहत देने, बालों को हेल्दी रखने और बालों को पोषण देने में मदद मिलती है। इसको बालों के लिए कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है।
टॉप स्टोरीज़
बालों के लिए कैसे करें त्रिफला का इस्तेमाल? - How To Use Triphala For Hair?
त्रिफला पाउडर हेयर मास्क
इसके लिए 2 चम्मच त्रिफला पाउडर में गर्म पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसको स्कैल्प और बालों की जड़ों पर लगा लें। इसके लिए 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से राहत पाने के लिए बालों की करें त्रिफला और नीम तेल से मसाज, आयुर्वेदाचार्य से जानें इसके बारे में
त्रिफला से हेयर रिंस करें
इसके लिए 1 बड़ी चम्मच त्रिफला चूर्ण को 2 कप पानी में उबाल लें। अब इसको छान लें और माइल्ड शैम्पू करने के बाद बालों को पानी से धो लें। इससे बाल को कई लाभ मिलते हैं।
बालों के लिए त्रिफला सेवन करें
इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें एडल्ट लोग 2 ग्राम त्रिफला चूर्ण को सुबह और शाम ले सकते हैं। इसके अलावा, 20 से कम उम्र के लोग डेढ ग्राम त्रिफला चूर्ण का सेवन कर सकते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
त्रिफला से बालों को मिलने वाले फायदे - Benefits Of Triphala For Hair In Hindi
त्रिफला में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है, जिससे कोलेजन उत्पादन में मदद मिलती है। इसके अलावा, इससे डैंड्रफ को कम करने, खुजली को कम करने, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने, बालों को जड़ों को मजबूती देने, बालों को मजबूती देने, स्कैल्प के पीएच को बैलेंस करने और सफेद बालों से बचाव करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: हार्ड वाटर के कारण बालों को होने वाले नुकसान
कुक्कुटाण्डत्वक भस्म का इस्तेमाल करें
कुक्कुटाण्डत्वक भस्म यानी अंडे के छिलके की भस्म का इस्तेमाल करना भी बालों के लिए फायदेमंद हैं। यह कैल्शियम का एक अच्छा सोर्स है, जिससे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। इसको एडल्ट लोग 2 ग्राम कुक्कुटाण्डत्वक भस्म का सुबह और शाम का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा, 20 से कम उम्र के लोग डेढ ग्राम कुक्कुटाण्डत्वक भस्म का सेवन कर सकते हैं।
कुक्कुटाण्डत्वक भस्म से मिलने वाले फायदे - Benefits Of Kukkutandatvak Bhasma In Hindi
कुक्कुटाण्डत्वक भस्म का सेवन करने से बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने, बालों को जड़ों से मजबूती देने, डैंड्रफ को कम करने, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने, स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे स्वास्थ्य को भी कई लाभ मिलते हैं।
ध्यान रहे, त्रिफला चूर्ण और कुक्कुटाण्डत्वक भस्म की डोज का खास ध्यान रखें और इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
बालों को झड़ने से रोकने के अन्य उपाय - Remedies To Prevent Hair Loss In Hindi
- बालों को झड़ने से रोकने के लिए विटामिन, मिनरल्स और अन्य गुणों से भरपूर हेल्दी डाइट लें। इससे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं।
- बालों को झड़ने से रोकने और हेल्दी बनाए रखने के लिए स्ट्रेस को कम करें। इसके लिए नियमित रूप से मेडिटेशन और योग करें।
- बालों को घना और हेल्दी बनाए रखने के लिए स्कैल्प की मालिश करें। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने, स्कैल्प को पोषण देने और बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है।
- बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए बालों की खास देखभाल करें। बालों को झड़ने से रोकने के लिए बालों को नियमित रूप से धोएं, कंडीशनर का इस्तेमाल करें और माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष
बालों को झड़ने से रोकने के लिए त्रिफला चूर्ण और कुक्कुटाण्डत्वक भस्म का इस्तेमाल करना फायदेमंद है। इसके अलावा, बालों को हेल्दी और घना बनाए रखने के लिए स्ट्रेस को कम करने, बालों की देखभाल करना, मसाज करने और पोषक तत्वों से युक्त डाइट लें। इसके अलावा, बालों के झड़ने की अधिक समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
सही हेयर केयर रूटीन क्या है?
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए सही हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से बालों को धोएं, कंडीशनिंग करें और ऑयलिंग करें। इसके अलावा, हेल्दी बालों के लिए धूप में ज्यादा देर न रहें, बालों का प्रदूषण से बचाव करें, स्ट्रेस कम करें और हेल्दी डाइट लें।बालों में क्या नहीं करना चाहिए?
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए गीले बालों में कंघी करने से बचने, बार-बार धोने से बचें, अधिक कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें और हीटिंग टूल्स के अधिक इस्तेमाल से बचें।रात को सोते समय बालों को कैसे रखना चाहिए?
रात को सोते समय गीले बालों के साथ न सोएं, ढीली चोटी बनाएं, रेशमी तकिए का कवर इस्तेमाल करें। इससे बालों में नमी और नेचुरल तेल को बनाए रखने में मदद मिलती है, जिससे बालों के टूटने और उलझने की समस्या से बचाव करने में भी मदद मिलती है।