Doctor Verified

हार्ड वाटर के कारण बालों को होने वाले नुकसान

अक्सर लोग बालों से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। इसका कारण कई बार हार्ड वाटर भी हो सकता है। हार्ड वाटर को बालों को धोने के लिए इस्तेमाल करने से हालों से जुड़ी समस्याओं को बढ़ावा मिल सकता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
हार्ड वाटर के कारण बालों को होने वाले नुकसान

Hair Damage Due To Hard Water In Hindi: हार्ड वाटर बालों और त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल बालों को धोने और स्किन पर लंबे समय तक करने से कई समस्याएं होती हैं। हार्ड वाटर का लंबे समय तक बालों पर इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान होता है, जिससे बालों के झड़ने और कमजोर होने जैसी कई समस्याएं होती है। बता दें, हार्ड वाटर में अधिक मात्रा में मिनरल्स अधिक मात्रा में होते हैं। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें हार्ड वाटर से बालों को क्या नुकसान होते हैं? 

हार्ड वाटर के कारण बालों को होने वाले नुकसान - Hair Damage Due To Hard Water In Hindi

हार्ड वाटर के कारण लोगों को बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हेल्दी बालों के लिए हार्ड वाटर के इस्तेमाल से बचें।

बालों के रूखेपन की समस्या

हार्ड वाटर में अधिक मात्रा में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं। ऐसे इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बालों पर मिनरल्स की एक परत बन जाती है, जिसके कारण बालों की नमी कम होने लगती है। ऐसे में हार्ड वाटर से बालों को धोने से बालों में रूखापन आने और बेजान बालों की समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: खारे पानी के कारण झड़ते हैं बाल तो इन उपायों को आजमाएं, मिलेगा फायदा

hair damage due to hard water in hindi 01 (3)

बालों झड़ने की समस्या

हार्ड वाटर का अधिक इस्तेमाल करने से इसमें मौजूद मिनरल्स बालों की जड़ों को ब्लॉक कर कमजर कर देते हैं, जिससे लोगों को बालों के उलझने, बालों के झड़ने और टूटने जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसे में बालों से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए हार्ड वाटर का इस्तेमाल से बचें। 

बालों का सफेद होना

हार्ड वाटर में मौजूद मिनरल्स की मात्रा अधिक होती है, जिसके कारण बालों की चमक कम होने लगती हैं और रंग में बदलाव आने लगता है, जिसके कारण समय से पहले ही बालों के सफेद होने की समस्या होती है। 

स्कैल्प की समस्या

हार्ड वाटर का अधिक इस्तेमाल करने के कारण स्कैल्प का नेचुरल बैलेंस प्रभावित होता है, जिसके कारण लोगों को इससे जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या बढ़ती है, जिससे लोगों को खुजली होने और स्कैल्प में पपड़ी जमने की परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या धूप में ज्यादा देर रहने से भी बाल झड़ते हैं? एक्सपर्ट से जानें

दोमुंहे बालों की समस्या

हार्ड वाटर का इस्तेमाल करने से लोगों को बालों के झड़ने और टूटने की समस्या होती है। इसके अलावा, कई बार लोगों को दोमुंहे बालों के दिखने की समस्या भी होती है, साथ ही, इससे बाल कमजोर भी होने लगते हैं।

बालों की ग्रोथ को नुकसान

बालों को धोने के लिए हार्ड वाटर का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों की स्कैल्प को नुकसान होता है, जिसके कारण बाल जड़ों से कमजोर होने लगते हैं। इससे लोगों के बालों की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती हैं, साथ ही, बालों के ज्यादा झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

बालों का ऑयली दिखना

हार्ड वाटर में अधिक मात्रा में मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। ऐसे में हार्ड वाटर का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों के बाल ऑयली दिखने लगते हैं, जो बालों को धोने के बाद भी बाल ऑयली बने रहते हैं।

हार्ड वाटर से बालों को बचाने के टिप्स - Tips To Protect Hair From Hard Water In Hindi

हार्ड वाटर से बालों को बचाने और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए बालों में ऑयलिंग करें, दही का हेयर मास्क लगाएं, सेब के सिरके को पानी में मिलाकर बालों को धोएं और वाटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें, साथ ही, डाइट में सीड्स और नट्स लें, इससे बालों की जड़ों को अंदर से पोषण देने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष

हार्ड वाटर का बालों पर अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को बालों के ड्राई होने, रूखेपन, बालों के झड़ने, टूटने, बालों के ऑयली होने, बालों के दोमुंहे होने, बालों के सफेद होने, डैंड्रफ और स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हार्ड वाटर में बालों को बहुत नुकसान होता है। इससे बचने के लिए बालों पर हार्ड वाटर के इस्तेमाल से बचें। 

All Images Credit- Freepik

Read Next

ड्राई बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए करें व‍िनेगर का इस्‍तेमाल, जानें इसके फायदे

Disclaimer