बालों पर रहती है डैंड्रफ तो लगाएं अंगूर के बीजों से बना तेल, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

बालों में डैंड्रफ होना एक आम समस्या मानी जाती है। जब यह डैंड्रफ बालों से कपड़ों पर गरती है तो ऐसे में यह बेहद खराब नजर आती है। इससे बचने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। आगे जानते हैं कि क्या अंगूर के तेल से बालों की डैंड्रफ पर क्या फायदे होते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर रहती है डैंड्रफ तो लगाएं अंगूर के बीजों से बना तेल, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका


How To Use Grapeseed Oil For Hair Dandruff : आज के समय में लोगों के पास सेहत और बालों पर ध्यान देने के लिए समय बचा ही नहीं हैं। यही वजह है कि आज के समय में ज्यादातर लोगों को बाल टूटने, झड़ने और गंजेपन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बालों से जुड़ी समस्या के कई अन्य कारण भी जिम्मेदार होते हैं। लेकिन, इसमें डैंड्रफ को भी शामिल किया जाता है। डैंड्रफ होने पर व्यक्ति को सिर में खुजली लगने की परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि, डैंड्रफ को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल हर व्यक्ति के लिए एक अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया कर सकते हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स डैंड्रफ से बचने के लिए बालों की साफ-सफाई और कुछ खास तरह के तेलों के इस्तेमाल की सलाह देते हैं। इस लेख में जानते हैं कि डैंड्रफ में अंगूरों के बीज का तेल किस तरह से फायदेमंद होता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?

अंगूरों के बीज का तेल (ग्रेपसीड ऑयल) डैंड्रफ के लिए कैसे फायदेमंद होता है? - Benefits Of Grapeseed Oil To Reduce Dandruff In Hindi

ग्रेपसीड ऑयल अंगूर के बीजों से निकाला जाने वाला पोषण से भरपूर तेल है। यह मुख्य रूप से विटामिन E, लिनोलिक एसिड, और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा और बालों की देखभाल में बेहद सहायक होते हैं। आगे जानते है कि ग्रेपसीड ऑयल डैंड्रफ में किस तरह से फायदेमंद हो सकता है।

  • मॉइस्चराइजिंग गुण - जब स्कैल्प पर रूखापन होने लगता है तो डेड सेल्स इकट्ठा होकर डैंड्रफ का रूप ले लेते हैं। ऐसें में ग्रेपसीड ऑयल स्कैल्प को गहारई से पोषण और नमी प्रदान करता है। इससे खुजली की समस्या में भी आराम मिलता है।
  • एंटीफंगल - डैंड्रफ का एक प्रमुख कारण फंगल इंफेक्शन (Malassezia) होता है। ग्रेपसीड ऑयल में नेचुरल रूप से एंटीफंगल गुण होते हैं जो इस इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं।
  • एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) - ग्रेपसीड ऑयल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व डैंड्रप के कारण सिर की जलन और सूजन को कम करते हैं।
  • विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त - यह दोनों तत्व स्कैल्प की कोशिकाओं को पोषण देकर उसे स्वस्थ बनाते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत करते है। साथ ही, डैंड्रफ की समस्या को भी कम करते हैं।

How-to-use-grapeseed-oil-for-hair-dandruff-in

डैंड्रफ के लिए ग्रेपसीड ऑयल का उपयोग कैसे करें? - How To Use Grapeseed Oil For Hair Dandruff in Hindi

हेयर मसाज (Direct Oil Massage)

  • अंगूर के बीजों से तैयार तेल को आप सीधे सिर पर लगा सकते हैं।
  • इसके लिए आप करीब 2 से 3 चम्मच अंगूर के बीजों का तेल (ग्रेपसीड ऑयल) लें।
  • इस तेल को किसी बर्तन में हल्का गर्म कर लें।
  • जब तेल गुनगुन हो तो इसको सिर पर मालिश करते हुए बालों की जड़ों पर लगाएं।
  • इसके अधिक फायदे के लिए आप इसे रात में सोने से पहले लगाएं और सुबह इसे धो लें।

ग्रेपसीड ऑयल और टी ट्री ऑयल का मिश्रण

  • डैंड्रफ से बचने के लिए आप ग्रेपसीड ऑयल और टी ट्री ऑयल को साथ में लगा सकते हैं।
  • इसके लिए आप करीब 2 चम्मच ग्रेपसीड ऑयल में करीब 4 से 5 बूंद टी ट्री ऑयल की मिलाएं।
  • इन दोनों तेल को मिलाकर बालों की स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं।
  • इसके बाद बालों को करीब एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • बाद में आप माइल्ड या हर्बल शैंंपू से बालों को धो लें।

ग्रेपसीड ऑयल का हेयर मास्क

  • इसे तैयार करने के लिए आप एक चम्मच ग्रेपसीड ऑयल, एलोवेरा जेल करीब 2 चम्मच और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • इन सभी चीजों का एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस मास्क को बालों की जड़ों पर लगाएं।
  • करीब आधा घंटे तक इसे बालों पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ क्या है और क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें डैंड्रफ दूर करने के 5 नैचुरल तरीके

ऊपर बताए उपायों को आप सप्ताह में दो बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं। बाल धोने के बाद बहुत गर्म पानी का उपयोग न करें, इससे स्कैल्प और अधिक सूख सकता है। साथ ही, बालों पर कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें। डैंड्रफ से बचने के लिए आपको बालों की केयर के लिए समय निकालना चाहिए। डैंड्रफ से बचने के लिए आप ग्रेपसीड ऑयल का उपयोग करें।

FAQ

  • नए बाल उगाने का सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

    नए बाल उगाने के लिए नारियल का तेल, भृंगराज तेल, अरंडी का तेल और अन्य तेलों का सही उपयोग बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन इसके साथ ही आपको बालों की देखभाल भी करनी होती है।
  • कौन सा तेल बालों को तेजी से दोबारा उगा सकता है?

    बाजार में सबसे लोकप्रिय एसेंशियल ऑयल में रोज़मेरी तेल को भी शामिल किया जाता है। यह बालों की ग्रोथ में मदद करता है और बालों को गहराई से पोषण देता है। 
  • डैंड्रफ में कौन सा तेल बालों पर लगाएं?

    डैंड्रफ होने पर आप कई तरह के तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत में सरसों का तेल आसानी से उपलब्ध होता है यह बालों की मॉइस्टराइज करने में मदद करता है।

 

 

 

Read Next

5 संकेतों से समझें कि सामान्य नहीं है आपका हेयर फॉल, जानें डॉक्टर की राय

Disclaimer