त्वचा से जुड़ी समस्याओं में मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट की अपेक्षा प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होता है। जिरेनियम ऑयल का उपयोग सदियों से स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। इससे बढ़ती उम्र सामने आने वाली झुर्रियों और झाइयों को दूर करने में मदद मिलती है। लेकिन, इसका उपयोग जितना स्किन के लिए फायदेमंद होता है ठीक उतना ही यह तेल बालों के लिए भी उपयोगी साबित होता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो कई तरह की समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। इस तेल की खूशबू गुलाब की तरह होती है। तेजी से झड़ते और टूटते बालों के लिए जिरेनियल ऑयल एक कारगर उपाय है। इस लेख में वेव क्योर सेंटर के नेचुरोपैथी कंसल्टेंट डॉक्टर एस के पाठक से जानते हैं कि जानते हैं कि बालों पर जिरेनियम ऑयल के क्या फायदे (Geranium oil Benefits) होते है? साथ ही, इसे इस्तेमाल का तरीके को जानते हैं।
बालों के लिए जिरेनियम ऑयल के फायदे - Geranium oil Benefits For Hair in Hindi
हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद
जेरेनियम ऑयल ( Geranium oil) स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है। इससे हेयर ग्रोथ बेहतर होती है। ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से हेयर फॉलिक्स को सभी पोषक तत्व और ऑक्सीजन मिलता है। इससे बालों की ग्रोथ में सुधार होता है।
स्कैल्प की जलन और रूसी को दूर करने में सहायक
जिरेनियम ऑयल के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण (Anti Bacterial) स्कैल्प की जलन को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद करते हैं। यह खुजली, लालिमा और स्कैल्प पर बनने वाली पपड़ी को भी दूर करने में सहायक होता है।
सीबम उत्पादन को नियंत्रित करें
जिरेनियम ऑयल स्कैल्प के सीबम (त्वचा का प्राकृतिक तेल) उत्पादन को नियंत्रित करता है। इससे स्कैल्प तैलीय और चिपचिपी नहीं होती है। इससे स्कैल्प पर मुंहासे, दाने और फोड़ हो सकते हैं। साथ ही, इससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती है। ऐसे में जिरेनियम ऑयल सीबम को नियंत्रित (Control Sebum) करने में मदद करता है।
बालों पर जिरेनियम ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Oil For Hair in Hindi
- जिरेनियम ऑयल को आप नारियल तेल की दो चम्मच के साथ थोड़ा मिलाएं। इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाते हुए मसाज (Hair massage) करें। इस मसाज को आप नहाने से करीब एक या दो घंटे पहले कर सकते हैं। इसके बाद आप बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
- स्कैल्प की जलन को कम करने के लिए जिरेनियम ऑयल को आप सीधे सिर पर न लगाएं। इसके लिए आप ट्री टी ऑयल के साथ मिक्स कर बालों पर करीब 30 मिनट के लिए लगाएं। इसके एंटी फंगल (Anti Fungal) और एंटी बैक्टीरियल गुण बालों स्कैल्प की जलन को शांत करने में मदद करते हैं।
- इसके अलावा, आप माइल्ड शैंपू में जिरेनियम ऑयल की दो से चार बूंदों को डालक बालों को वॉश करें। इसके बाद आप जिरेनियम ऑयल की कुछ बूंदों को पानी में डालकर मिक्स कर लें और बालों पर कंडीशनर (Geranium Conditioner) की तरह उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें : दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स, एक्सपर्ट से जानें
Geranium oil benefits: आज के समय में टूटते झड़ते बालों की समस्या से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। ऐसे में आपको बालों की देखभाल करने पर ध्यान देना चाहिए। बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप जिरेनियम ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।