Batana Oil For Hair Benefits: आजकल इंटरनेट पर एक नया ट्रेंड चल रहा है जिसमें लोग स्किन और बालों के लिए फायदेमंद चीजों के बारे में बताते हैं। ऐसा ही एक हेयर ऑयल काफी प्रसिद्ध हो रहा है जिसका नाम है बटाना ऑयल (Batana Oil)। बटाना ऑयल को स्किन और बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह तेल अमेरिकन पॉम ट्री से निकाला जाता है। इस पेड़ को अमेरिकन ऑयल पॉम के नाम से जाना जाता है। इस पेड़ पर लगने वाले नट्स में तेल की भरपूर मात्रा होती है। कुछ पुरानी किताबों में इस तेल को जादुई तेल बताया गया है क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। बटाना ऑयल में ओमेगा-6, ओमेगा-9 और विटामिन-ई मौजूद होता है। इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं। आगे जानेंगे बालों के लिए बटाना ऑयल के फायदे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
बालों के लिए बटाना ऑयल के फायदे- Batana Oil Benefits For Hair
- बटाना ऑयल में फैटी एसिड्स होते हैं जिससे बालों को मजबूती मिलती है और बाल कम टूटते हैं।
- दोमुंहे बाल होने के कारण बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल कमजोर होने लगते हैं। बटाना ऑयल की मदद से दो मुंहे बालों की समस्या दूर होती है।
- बटाना ऑयल लगाने से बालों में शाइन आती है और बाल ग्लॉसी नजर आते हैं। अगर आपके बालों की चमक खत्म या कम हो गई है, तो बटाना ऑयल का इस्तेमाल करें।
- बटाना ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इस तेल की मदद से स्कैल्प इरिटेशन और खुजली से छुटकारा मिलता है।
- बटाना ऑयल की मदद से डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प की समस्या भी दूर हो सकती है।
बटाना ऑयल को बालों में लगाने का तरीका- How to Use Batana Oil For Hair
- बटाना ऑयल को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है।
- बटाना ऑयल को सीधे स्कैल्प पर लगाने के बजाय पहले करियर ऑयल के साथ मिक्स करें, फिर इस्तेमाल करें।
- इस तेल को बालों पर लगाकर मसाज करें और 30 मिनट बाद सिर धो लें।
- बटाना ऑयल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बटाना ऑयल को ज्यादा समय के लिए स्कैल्प पर लगाकर न छोड़ें, इससे स्कैल्प ऑयली हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- उलझे और फ्रिजी बालों को मिनटों में मुलायम बना देते हैं ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
क्या हेयर ग्रोथ के लिए असरदार है बटाना ऑयल?- Batana oil Stimulates Hair Growth
डॉ देवेश मिश्रा ने बताया कि जो तेल बालों के लिए अच्छा हो, वह हेयर ग्रोथ में भी काम आए, यह जरूरी नहीं है। हालांकि जो तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है, हम उससे यही उम्मीद करते हैं कि वह हेयर ग्रोथ में मदद करेगा। बटाना ऑयल में भी ढेरों गुण हैं, लेकिन इस तेल को लगाने से हेयर ग्रोथ हो, यह दावा नहीं किया जा सकता। हालांकि बटाना ऑयल में लिनोलिक एसिड और ओलिक एसिड पाया जाता है जिससे बालों को मजबूती मिलती है और हेयर फॉल से बचाव होता है। कई कारणों से हेयर लॉस होता है, जैसे- हार्मोनल बदलाव, खराब तबीयत या स्ट्रेस आदि। कुछ ऑयल्स ऐसे हैं जिन्हें हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद माना जाता है जैसे आर्गन ऑयल। लेकिन बटाना ऑयल पर अभी पर्याप्त स्टडी नहीं की गई है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि यह ग्रोथ में मदद करता है या नहीं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: rebelmouse, getrevela.com