Batana Oil Benefits For Skin: बढ़ते प्रदूषण, हार्मोनल असंतुलन और अनियमित खानपान की वजह से आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तैलीय आहार और जंक फूड शरीर में मोटापा बढ़ा सकते हैं, यह मोटापा शरीर में हार्मोनल असंतुलन व अन्य समस्याओं का काऱण बन सकते हैं। इसके अलावा, तैलीय और जंक फूड व्यक्ति के शरीर में पोषण की कमी का भी कारण माने जाते हैं। शरीर में पोषण की कमी और अन्य कारक मिलकर त्वचा में स्किन रैशेज, पिग्मेंटेशन, एक्ने और झुर्रियों की वजह बन सकते हैं। हालांकि, इन समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, इन प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल्स त्वचा पर हानिकारक प्रभाव उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसे में आप नेचुरल ऑयल्स के इस्तेमाल से स्किन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इस लेख में कॉस्मेटिक स्किन क्लीनिक की स्किन एक्सपर्ट डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं कि बटाना ऑयल आपकी स्किन के लिए किस तरह से फायदेमंद (Batana Oil Benefits For Skin) होता है। साथ ही, बटाना ऑयल का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है।
बटाना ऑयल से स्किन को क्या फायदे मिलते हैं? - Batana Oil Benefits For Skin In Hindi
बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करें - Anti Aging
बटाना ऑयल में विटामिन ई पाया जाता है। विटामिन ई त्वचा को सूर्य का हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करता है। साथ ही, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स (antioxidants) फ्री रेडिकल्स से स्किन पर होने पर वाले डैमेज को कम करने में भी प्रभावी होते हैं। इससे बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां आदि को रोकने में मदद मिलती है। साथ ही, बटाना ऑयल फाइन लाइन्स को भी कम करने में सहायक होते हैं।
त्वचा को मॉइस्चराइज करें - Moisturizer
त्चचा का रूखापन कई तरह की परेशानियों की वजह बन सकता है। त्वचा के रूखेपन को दूर करने और स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए आप बटाना ऑयल का इस्तेमला कर सकते हैं। इसमें विटामिन और ओमेगा 6 फैटी एसिड (omega 6 fatty acid) मौजूद होते हैं। इसके नियमित उपयोग से त्वचा मॉइस्चराइज रहती है।
स्किन इलास्टिसिटी को बनाए रखें - Improve Elasticity
सूर्य की हानिकारक किरणें और पोषण की कमी स्किन की इलास्टिसिटी को कम करने का काम कर सकती है। इससे स्किन का कसाव कम होता है। ऐसे में आप बटाना ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की इलास्टिसिटी (Improve Elasticity) को बनाएं रखते हैं।
स्किन पर बटाना ऑयल का उपयोग कैसे करें? - How To Use Batana Oil For Skin In Hindi
- आप रात को सोने से पहले स्किन को साफ करें। इसके बाद बटाना ऑयल की दो से तीन बूंदों को चेहरे पर लगाकर सो जाएं।
- इसके अलावा, आप अपनी स्किन के लिए तैयार किए जाने वाले फेस मास्क में भी दो से चार बूंंद बटाना ऑयल मिला सकते हैं।
- आप बटाना ऑयल की दो से चार बूंदों को करीब एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर एक क्रीम तैयार कर सकते हैं। इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
इसे भी पढ़ें : क्या विटामिन E की कमी से भी झड़ते हैं बाल? जानें एक्सपर्ट से
Batana Oil For Skin In Hindi: बटाना ऑयल स्किन को मॉइस्चराइज करने, बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करने, सूजन और रैशेज कम करने, स्किन सेल्स को रिजनरेट करने और मुंहासों की समस्या में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल के बाद स्किन पर खुजली और रैेशेज हो तो इसका उपयोग तुरंत बंद कर दें।