Expert

गुलाबी होंठों के लिए लगाएं ये 4 होममेड लिप बाम, कटे-फटे ड्राई होंठ भी बनेंगे मुलायम

ड्राई होंठों को मुलायम बनाने के लिए आप अक्सर मार्केट में मिलने वाले लिप बाम का इस्तेमाल करते होंगे। आप चाहें तो होममेड लिप बाम भी लगा सकते हैं। इससे होंठों पर गुलाबी निखार आएगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुलाबी होंठों के लिए लगाएं ये 4 होममेड लिप बाम, कटे-फटे ड्राई होंठ भी बनेंगे मुलायम


Homemade Lip Balm: सर्दियां शुरू हो गई हैं। मौसम में बदलाव और वातावरण में नमी की वजह से होंठ ड्राई और रूखे होने लगते हैं। ड्राई होंठ, चेहरे की खूबसूरती को भी खराब कर देते हैं। कुछ मामलों में ड्राई होंठ दर्द पैदा कर सकते हैं। इसलिए होंठों को मुलायम और कोमल बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। अक्सर लोग होंठों की ड्राईनेस कम करने और होंठों को मुलायम बनाने के लिए मार्केट में मिलने वाले लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, आप चाहें तो घर पर बने लिप बाम (Homemade Lip Balm) का इस्तेमाल करके भी होंठों को गुलाब बनाया जा सकता है। होंठों को गुलाबी बनाने के लिए आप घर पर ही लिप बाम बना सकते हैं। आइए, फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानते हैं गुलाबी होंठों के लिए बेस्ट होममेड लिप बाम-

गुलाबी होंठों के लिए होममेड लिप बाम- Homemade Lip Balm for Pink Lips in Hindi

1. शिया बटर और कोकोआ बटर लिप बाम

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए आप शिया बटर और कोकोआ बटर से घर पर ही लिप बाम बना सकते हैं। इसके लिए आप शिया बटर, कोकोआ बटर, नारियल तेल और गुलाब जल लें। सभी सामग्रियों को बर्तन में डालें और धीमी आंच पर पिघलाएं। लेकिन, इसे ज्यादा देर तक पिघलाने से बचें। फिर इसे ठंडा होने दें। अब इसमें शहद और विटामिन-ई ऑयल डालें। इस तैयार लिप बाम को एयर टाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें। अब आप घर पर बने इस लिप बाम को अपने होंठों पर सुबह-शाम लगा सकते हैं। इससे होंठ गुलाब बनेंगे और ड्राई होंठों से छुटकारा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- होंठों का कालापन कम करने के लिए ट्राई करें ये 9 उपाय, मिलेगा नेचुरल पिंक लुक

lip-balm-inside

2. गुलाब की पंखुड़ियां और कच्चा दूध लिप बाम

अगर आपके होंठ कटे-फटे या ड्राई हैं, तो आप गुलाब की पंखुड़ियों से बना लिप बाम भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 8-10 गुलाब की पंखुड़ियां लें। इन्हें बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें विटामिन-ई कैप्सूल, कच्चा दूध, एलोवेरा जेल डालें और मिक्सी में ग्राइंड कर लें। अब इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें। इसे एयर टाइट कंटेनर में डालकर यूज कर लें। रोजाना इस लिप बाम को लगाने से आपके होंठों की तमाम समस्याएं दूर होंगी।

 इसे भी पढ़ें- सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाता है आर्गन ऑयल, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल

3. गुलाब की पंखुड़ियां और शहद लिप बाम

गुलाब की पंखुड़ियों और शहद का होममेड लिप बाम भी ड्राई होंठों से छुटाकारा दिला सकता है। आप इस लिप बाम को घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को ग्राइंडर में बारीक पीस लें। अब इसमें शहद, वैसलीन और नारियल का तेल डालें। सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस पेस्ट को एयर टाइट कंटेनर में डालें और फिर सुबह-शाम अपने होंठों पर लगाएं। रोजाना इस लिप बाम को लगाने से आपको नेचुरली गुलाब होंठ मिलेंगे।

4. घी और नारियल तेल लिप बाम

घी और नारियल तेल का लिप बाम भी होंठों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में असरदार होता है। अगर आप घी और नारियल तेल का लिप बाम लगाएंगे, तो इससे आपको नेचुरली गुलाबी होंठ मिलेंगे। इसके लिए आप 3-4 चम्मच घी लें। इसे हल्का गर्म करें और फिर नारियल का तेल डालें। फिर इसे ठंडा होने दें और एयर टाइट कंटेनर में डाल दें। इसे फ्रिज में रख दें और इसे होंठों पर अप्लाई करें। इससे ड्राई होंठों से भी छुटकारा मिलेगा।

Read Next

शादी सीजन में मिलेगी एक्ने-फ्री स्किन, रोज लगाएं सहजन की पत्तियों से बनी ये होममेड क्रीम

Disclaimer