Shea Butter Benefits: शिया बटर से घर पर आसानी से बनाएं माइस्‍चराइजर से लेकर साबुन तक ये 4 ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स

क्‍या आप जानते हैं कि आप शिया बटर से घर पर लिप बाम, लोशन या साबुन जैसी चीजें बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
  • SHARE
  • FOLLOW
Shea Butter Benefits: शिया बटर से घर पर आसानी से बनाएं माइस्‍चराइजर से लेकर साबुन तक ये 4 ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स


शिया बटर ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट में शामिल होने वाली एक सामग्री है और इसकी काफी मांग की जाती है। शिया बटर को कई उपयोग हैं। शिया के पेड़ का फल कोल्‍ड होता है, जिससे मिलने वाले सॉफ्ट पेस्‍ट को शिया बटर के रूप में जाना जाता है। यह एक प्लांट-बेस्ड इमोलिएंट है, जो सॉफ्ट, स्‍मूद और स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देने में मदद करता है। शिश बटर आपकी त्‍वचा से लेकर बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका अधिकतर ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। यह आपकी त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद कर सकता है, आइए यहां जानिए कि कैसे आप घर पर शिया बटर से ये 4 ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट बना सकते हैं। 

शिया बटर मॉइस्चराइज़र

DIY Shea Butter Lotion

आप घर पर शिया बटर से लोशन या मॉइस्चराइज़र क्रीम बना सकते हैं। शिया बटर में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो इसे ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए बेस्‍ट विकल्‍प बनाता है।  बनाता है। शिया बटर में फैटी एसिड और विटामिन की होता है और यह त्‍वचा को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करते हैं। इससे मॉइस्‍चराइजर बनाना बहुत ही आसान है, आप इसके लिए एक बाउल में दो बड़े चम्मच शीया बटर लें और उसमें कोई एसेंशियल ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल की 5-6 बूंदे डालकर मिलाएं। अच्‍छे से मिलाने पर जब यह सॉफ्ट होकर अच्‍छे से मिल जाए, तो आप इसे एक कंटेनर में रखकर लोशन या मॉइस्‍चराइजर के रूप में इस्‍तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: त्वचा की नमी को लॉक करती हैं किचन में मौजूद ये 5 चीजें, करती हैं घरेलू मॉइश्चराइजर का काम

लिप बॉम

होंठों को मुलायम और आकर्षक बनाने के लिए लिपबाम एक महत्‍वूपर्ण भूमिका निभाता है। लगातार, डीप हाइड्रेशन से होंठों को सॉफ्ट रखने और उन्हें फटने से बचाया जा सकता है। आप शीया बटर से ड्राई होंठों के लिए एक लिपबाम बना सकते हैं। यह प्राकृतिक रूप से कई विटामिन और खनिजों से भरपूर है, इसलिए यह कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है। 

लिप बाम बनाने के लिए आप एक चम्मच शिया बटर को पिघला लें। अब आप इसके आधार पर इसमें एक चम्मच बादाम का तेल या जैतून का तेल मिलाएं। इसमें आप वेनिला एक्सट्रेक्ट की कुछ बूंदें में भी मिला सकते हैं। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और एक छोटे पिव बाम कंटेनर में डाल दें। आप चाहें, तो इसमें कोको पाउछर भी मिला सकते हैं। 

Shea Butter Lip Balm and Foot Cream

पैरों की क्रीम

चेहरे की देखभाल का तो हम सभी ध्‍यान रखते हैं, लेकिन पैरों का उनके फटने पर ही ख्‍याल आता है। यदि आप ड्राई पैर और फटी एड़ी से जूझ रहे हैं, तो आप शिया बटर से रोज रात अपने पैरों की मालिश करें। आप इसमें अधिक हाइड्रेटिंग प्रभाव के लिए नारियल तेल मिलाएं और कोई एसेंशियल ऑयल जैसे कि लैवेंडर ऑयल की कुछ बूँदें डालें। अब आप इन्‍हें अच्‍छे से मिलाएं और इस क्रीम से अपने पैरों की मालिश करें। 

इसे भी पढ़ें: टी-ज़ोन के पिंपल्‍स और एक्‍सट्रा ऑयल को कम करने मे मदद करेंगी 5 ईजी टिप्‍स

शिया बटर से बनाएं साबुन 

Shea Butter Soap

आप शिया बटर से साबुन भी बना सकते हैं, इसके लिए आप शिया बटर को पिघला लें। अब आप आधा कप पिघला हुआ शिया बटर लें और इसमें सूखी गुलाब की पंखुड़ियां डालें। अब आप इसमें एक चम्मच वनीला अर्क डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। एक मजबूत सुगंध के लिए, वेनिला की मात्रा को दोगुना करें। अब आप इस मिश्रण को एक सांचे या गोल कटोरी में डालें, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितना और किस आकार का साबुन चाहिए। इसे एक घंटे तक बैठने दें, या जब तक यह जम न जाए। आप इसे मोल्ड से बाहर निकाल लें। यह आपकी त्‍वचा के लिए एक बेस्‍ट बॉडी सोप है। 

Read More Article On Skin Care In Hindi

Read Next

Summer Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे को दें सर्दी का अहसास, लगाएं तुलसी और पुदीने से बना फेस पैक

Disclaimer