Does Shea Butter Reduce Frizzy Hair: प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में आकर बाल बेजान हो जाते हैं। वहीं, अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल भी बालों को नुकसान करती है। इनके कारण बाल रूखे और बेजान तो होते ही हैं। साथ ही, बालों की जड़े भी कमजोर होने लगती हैं। अगर समय रहते बालों पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे हेयर हेल्थ खराब हो सकती है। बालों की देखभाल न होने के कारण बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में अगर शिया बटर के हेयर मास्क लगाए जाएं, तो बालों को सिल्की और शाइनी बनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें बालों को सिल्की-शाइनी बनाने के लिए शिया बटर के कौन-से हेयर मास्क लगाएं।
नारियल तेल और शिया बटर- Coconut Oil and Shea Butter
अगर आपके बाल ओवरड्राई हो गए हैं, तो आप नारियल तेल और शिया बटर का हेयर मास्क लगा सकते हैं। आपको बाउल में 2 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच शिया बटर लेना है। इसमें विटामिन ई का एक कैप्सूल मिलाएं और बालों की अच्छे से मसाज करें। अगर आप नारियल तेल इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आप ऑर्गन ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्कैल्प से बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं। कुछ घंटे बाद बाद धो लें और फर्क देखें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं।
टी ट्री ऑयल और शिया बटर- Tea Tree Oil and Shea Butter
अगर आपको सिर में खुजली और डैंड्रफ है, तो आप शिया बटर में शिया बटर मिलाकर लगा सकते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इंफेक्शन का खतरा कम करते हैं। टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से खुजली और डैंड्रफ कम होता है और बाल स्मूद बनते हैं। इसे बनाने के लिए आपको 3-4 चम्मच शिया बटर में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलानी है। इसे बालों पर लगाएं और एक घंटे बाद सिर धो लें।
इसे भी पढ़ें- शिया बटर से घर पर बनाएं बेहतरीन स्क्रब, पाएं साफ निखरी और मुलायम त्वचा
शिया बटर और ऑलिव ऑयल- Shea Butter and Olive Oil
शिया बटर और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बालों में शाइन लाने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए बाउल में आधा कप शिया बटर लेना है। इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इसे बालों पर लगाएं और 2 घंटे बाद सिर धो लें। शिया बटर और ऑलिव ऑयल दोनों ही बालों को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। इनके इस्तेमाल से बालों की डीप कंडीशनिंग होती है।
शिया बटर और कोकम बटर- Shea Butter and Kokum Butter
कोकम बटर के साथ शिया बटर को मिलाकर लगाने से बालों में शाइन आती है। यह हेयर मास्क बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में भी मदद करेगा। कोकम में मॉइस्चराइजिंग प्रापर्टिज होती हैं, जो बालों को मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा। यह हेयर मास्क बनाने के लिए शिया बटर में कोकम बटर मिलाएं। मास्क बनाकर बालों पर लगाएं और एक घंटे बाद सिर धो लें।
इसे भी पढ़ें- नारियल तेल या शिया बटर: सर्दियों में स्किन के लिए क्या होता है बेस्ट? जानें स्किन टाइप के अनुसार क्या है सही
इस तरह से आप शिया बटर के हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको स्कैल्प इंफेक्शन या बालों से जुड़ी कोई समस्या है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इन्हें इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।