दिसंबर के महीने में ठंड का कहर जारी है, इस मौसम में बालों के टूटने-झड़ने और रूखे होने की समस्या बढ़ जाती है। सर्दी के दिनों में अगर आप अपने बालों का ख्याल नहीं रखेंगे तो इससे बालों से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। सर्दियों में चलने वाली तेज ठंडी हवा में नमी की कमी होती है, ऐसे में आपको बालों को हाइड्रेट रखने के लिए समय-समय पर तेल से मालिश और हेयर मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इस लेख में हम आपको हाइड्रेटिंग हेयर मास्क घर पर कैसे बनाएं (How to make homemade hair mask for frizzy hair in winter) ये बताने वाले हैं।
हाइड्रेटिंग हेयर मास्क घर पर कैसे बनाएं - How To Make Hydrating Hair Mask At Home In Hindi
एलोवेरा और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क - Aloe Vera and Olive Oil Hair Mask
इस हाइड्रेटिंग हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 3 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल और 2 चम्मच ऑलिव ऑयल चाहिए होगा। एक बाउल में दोनों को अच्छे से मिलाकर हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करें और फिर बालों पर इस मिश्रण को अच्छे से लगाएं और 30 मिनट तक रखें। समय पूरा होने पर माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं। इस हेयर मास्क से बालों और स्कैल्प को पोषण मिलता है, ऑलिव ऑयल में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए लगाएं अलसी जेल से बने ये 3 हेयर मास्क
अंडा और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क - Egg and Olive Oil Hair Mask
इस हाइड्रेटिंग हेयर मास्क (Hair mask) को बनाने के लिए 1 अंडे में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल और आधा चम्मच शहद (Honey) मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से 30 से 40 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से बालों को धोएं।
अंडे में प्रोटीन, विटामिन E, और बी-कॉम्प्लेक्स के साथ साथ मिनरल्स होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हैं, यह बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं और बालों का झड़ना कम होता है। वहीं ऑलिव ऑयल और शहद के इस्तेमाल से बाल मॉइश्चराइज रहते हैं और बालों का टेक्सचर बेहतर होता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 DIY कंडीशनर, जानें बनाने का तरीका
केला और दही हेयर मास्क - Banana and Curd Hair Mask
बालों को हाइड्रेट और हेल्दी बनाने के लिए आप दही के साथ केले का हेयर मास्क बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक पके हुए केले को मैश करें और फिर इसमें 3 चम्मच ताजा दही मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद बालों पर लगाएं और 30 से 40 मिनट के बाद इसे साफ करें।
केले में मौजूद विटामिन C, विटामिन B6 और पोटैशियम बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। केले और दही से बने इस हेयर मास्क से बाल मॉइश्चराइज रहेंगे, जिससे बाल सॉफ्ट होंगे। वहीं दही में मौजूद बैक्टीरिया स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करेंगे।
All Images Credit- Freepik