सर्दियों के मौसम में भले ही गर्मी से राहत मिल जाती है लेकिन इस मौसम में स्किन और बालों की समस्याएं बढ़ जाती हैं। ठंड के मौसम में जरा सी लापरवाही आपके बालों की क्वालिटी को खराब कर सकती है। इस मौसम में बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं और बालों का झड़ना भी कई गुना बढ़ जाता है। सर्दियों में बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप अलसी के बीजों से बने जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अलसी के बीजों में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो बालों को हेल्दी बनाने में मदद कर सकता है। यहां जानिए अलसी के बीज का जेल कैसे बनाएं (How to make the perfect flaxseed gel) और इससे 3 तरह के हेयर मास्क बनाने का तरीका।
अलसी के बीज का जेल कैसे बनाएं? - How To Make Flaxseed Gel
अलसी के बीजों से जेल बनाने के लिए आपको 5 चम्मच अलसी के बीजों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखना होगा। इसके बाद अगली सुबह अलसी के बीजों को पानी के साथ एक पैन में डालकर धीमी आंच पर कम से कम 15 मिनट के लिए पकाएं। ठंडा होने पर इसे मलमल के कपड़े से छानकर जेल अलग कर लें। आप अलसी के जेल को स्टोर करके भी रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 DIY कंडीशनर, जानें बनाने का तरीका
बालों पर अलसी का जेल कैसे लगाएं? - Flaxseed Gel Hair Mask In Hindi
1. विटामिन ई और अलसी जेल हेयर मास्क - Vitamin E and Flaxseed Gel Hair Mask
हेयर मास्क (Hair Mask) बनाने के लिए आपको 2 चम्मच अलसी जेल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 विटामिन ई कैप्सूल चाहिए होगा। एक बड़े बाउल में अलसी जेल के साथ एलोवेरा जेल और विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। अब इसे अपने बालों पर अच्छे से लगाएं और 40 से 40 मिनट के बाद ताजे पानी से बालों को धोएं। अलसी जेल से बना ये हेयर मास्क आपके बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाएगा।
इसे भी पढ़ें: बालों पर लगाएं नारियल पानी से बने ये 3 हेयर मास्क, बाल बनेंगे घने और खूबसूरत
2. ऑलिव ऑयल और अलसी जेल हेयर मास्क - Olive Oil and Flaxseed Gel Hair Mask
हेयर मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल के साथ 2 चम्मच अलसी के बीजों से बना जेल लें और दोनों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं और 30 से 40 मिनट के बाद बालों को साफ करें। इस हेयर मास्क के प्रयोग से ड्राई स्कैल्प की समस्या भी कम होगी।
3. नीम और अलसी जेल हेयर मास्क - Neem and Flaxseed Gel Hair Mask
2 चम्मच नीम के पाउडर को 3 चम्मच अलसी के बीजों के जेल के साथ मिलाएं। अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाकर 30 मिनट तक रखें और फिर माइल्ड शैंपू और ताजे पानी से बालों को धोएं। यह मास्क आपकी स्कैल्प हो हेल्दी बनाएगा और बाल की क्वालिटी भी बेहतर होगी।
All Images Credit- Freepik