How To Make Hair Smooth and Silky at Home: शाइनी और सॉफ्ट बाल आखिर किसे पसंद नहीं होते हैं? लेकिन इसके लिए रोज बालों की केयर करना बहुत जरूरी है। बिजी लाइफस्टाइल के साथ बालों पर रोज ध्यान दे पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बाल फ्रिजी और ड्राई नजर आने लगते हैं। लेकिन अगर आप कुछ हेयर हैक्स फॉलो करते हैं, तो आप बिजी लाइफ के साथ भी बालों को हेल्दी बनाए रख सकते हैं। ये हेयर हैक्स बालों की केयर करने के आसान तरीके होते हैं, जिससे आप कम समय में भी बालों को हेल्दी बनाए रख सकते हैं। तो अगर आप भी बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाना चाहते हैं, तो आप ये खास हेयर हैक्स फॉलो कर सकते हैं।
बालों को सॉप्ट और शाइनी बनाए रखने के लिए हेयर हैक्स- Hair Hacks To Get Soft And Shiny Hair
बालों में सनस्क्रीन इस्तेमाल करें- Use Sunscreen
त्वचा की तरह बालों को भी प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। इसलिए बाहर जाने से पहले बालों पर भी सनस्क्रीन इस्तेमाल करनी चाहिए। इससे बालों में भी नमी बनी रहेगी और बाल जल्दी ड्राई नहीं होंगे।
टॉप स्टोरीज़
एक्सफोलिएट करना जरूरी- Exfoliate Weekly
स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए एक्सफोलिएट करना भी जरूरी है। लेकिन अगर आप स्कैल्प एक्सफोलिएट करना अवॉइड करते हैं, तो इससे स्कैल्प में गंदगी जमने लगेगी। इससे डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या भी बढ़ेगी। इसलिए सप्ताह में एक बार स्कैल्प को गहराई से एक्सफोलिएट जरूर करें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे के बालों से रहते हैं परेशान, तो हर हफ्ते पार्लर का चक्कर छोड़ें और ट्राई करें ये ईजी फेशियल हेयर हैक्स
गीले बालों को कंघी न करें- Don't Comb Wet Hair
गीले बालों को कंघी करने से बालों की जड़े कमजोर हो सकती हैं। इस कारण बाल ठीक से सुख भी नहीं पाते हैं और फ्रिजी और बेजान नजर आने लगते हैं। साथ ही अगर आप गीले बालों के सो जाते हैं, तो यह भी बालों को नुकसान कर सकता है।
रोजमेरी ऑयल इस्तेमाल करें- Use Rosemary Oil
अगर आपको हेयर ऑयलिंग करना पसंद नहीं है, तो आप रोजमेरी ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हल्का होता है जिससे बाल ज्यादा ऑयली नहीं लगते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल शाइनी भी रहते हैं, साथ ही बालों की ग्रोथ भी तेज होती है। शैंपू करने से 2 घंटे पहले आप रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदे स्कैल्प पर लगा सकते हैं।
कंडीशनर अवॉइड न करें- Use Hair Conditioner
कई बार हम शैंपू के बाद कंडीशनर अवॉइड कर देते हैं। लेकिन इससे बालों की शाइन कम हो सकती हैं। कंडीशनर में ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने में मदद करते हैं। इसलिए शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें।
इसे भी पढ़ें- हेयर स्टाइलिस्ट ब्रैड मोंडो से जानें बालों को धोने का तरीका, रुकेगा बालों का झड़ना-टूटना और बाल बनेंगे मजबूत
सिल्क का तकिया इस्तेमाल करें- Use Silk Pillow
अगर आप सोने के लिए सिल्क के कपड़े का तकिया इस्तेमाल करते हैं, तो इससे डैमेज हेयर को भी रिपेयर होने में मदद मिलती है। सिल्क फ्रिजी बालों की समस्या कम करता है और बालों को सॉफ्ट बनाए रखता है। इससे ड्राई बालों में भी नमी बनी रहती है और बाल शाइन करते हैं।