चेहरे के बालों से रहते हैं परेशान, तो हर हफ्ते पार्लर का चक्‍कर छोड़ें और ट्राई करें ये ईजी फेशियल हेयर हैक्‍स

जिन लोगों के चेहरे पर बाल होते हैं, वह अक्‍सर फेशियल वैक्सिंग के लिए पार्लर के चक्‍कर काटते रहते हैं। लेकिन अब नहीं इस लेख में दिए गए हैक्‍ट ट्राई करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के बालों से रहते हैं परेशान, तो हर हफ्ते पार्लर का चक्‍कर छोड़ें और ट्राई करें ये ईजी फेशियल हेयर हैक्‍स

हर महिला एक सॉफ्ट मुलायम और साफ चेहरा चाहती है, लेकिन अगर चेहरे में अनचाहे बाल हों, तो? शायद यह आपको अजीब लगे और लोगों के बीच शर्म महसूस करवाए। क्‍योंकि लड़कियों के चेहरे पर बाल होने पर उनका मजाक उड़ाया जा सकता है। ऐसे में जिन लड़कियों के चेहरे में बाल होते हैं, वह हर हफ्ते या फिर महीने पार्लर या शैलून के चक्‍कर काटती रहती हैं। जब फेशियल हेयर की बात आती है, तो उसके लिए आपको फेशियल वैक्सिंग, थ्रेडिंग या फिर लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करवाना पड़ता है। यह ट्रीटमेंट काफी मंहगा होता है और जिसे आपको कुछ समय के अंतराल में फिर से करवाना पड़ता है। इसलिए, अगर आप भी फेशियल हेयर या चेहरे के बालों से परेशान हैं, तो आप यहां दिए गए कुछ ईजी फेशियल हैक्‍स अपना सकते हैं। 

चेहरे के अनचाहे बालों के लिए अपनाएं ये उपाय 

यहां हम आपको फेशियल हेयर या चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के कुछ आसान हैक्‍स बता रहे हैं, जिन्‍हें आप आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं। 

Facial Hair

केला और ओट्स स्‍क्रब 

केला और ओट्स से बना स्‍क्रब फेशियल हेयर को हटाने का एक नेचुरल और आसान तरीका है। यह वैक्सिंग या थ्रेडिंग के मुकाबले आपको दर्द भी नहीं देता है और घर पर किया जाने वाला सस्‍ता आसान नुस्‍खा है। आइए यहां जानिए आपको ये स्‍क्रब कैसे बनाना और उपयोग करना है। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाना है, तो आज ही अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय

सामग्री:

  • 1 केला 
  • 2 चम्‍मच ओट्स 
  • 1 चम्‍मच कच्‍चा दूध
  • नींबू का रस 
Facial Hair Remedies

उपयोग का तरीका: 

  • सबसे पहले आप एक कटोरी लें। अब उसमें केले को मैश कर लें। 
  • फिर आप मैश किए हुए केले में दो चम्‍मच ओट्स डालें। आप चाहें, तो ओट्स को दरदरा पीसकर डालें। 
  • इसके बाद आप इसमें एक चम्‍मच कच्‍चा दूध और एक नींबू का रस डालें। 
  • इन सभी सामग्री को अच्‍छे से मिला लें। अब आप इसे उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर लगाएं और रब करें। 
  • 50-20 मिनट चेहरे को सर्कुलर मोशन में रब करते हुए मालिश करें और फिर चेहरे को पानी से धो लें। 
  • ऐसा आप सप्‍ताह में 2 या 3 बार करें। आपको जल्‍द ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। 

फेशियल हेयर से छुटकारा दिलाएगा मेथी मास्क

मेथी के स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि मेथी आपकी त्‍वचा के लिए भी कई सौंदर्य लाभों से भरपूर है। जी हां, मेथी आपकी त्‍वचा की चमक बढ़ाने, मुहांसो से छुटकारा दिलाने और डार्क सर्कल्‍स समेत कई स्किन प्रॉब्‍लम्‍स में मददगार है। इसके अलावा मेथी फेस मास्‍क आपके चेहरे के अनचाहे बालों से भी छुटकारा दिला सकता है। यहां जानिए कैसे? आप चाहें, तो पपीते की मदद से भी चेहरे के बाल हटा सकते हैं।

सामग्री: 

  • 2 चम्‍मच मेथी के बीज 
  • 2 चम्‍म्‍च हरे चने 
  • 1 अंडा 
  • शहद 

Methi Mask

उपयोग का तरीका: 

  • सबसे पहले आप मेथी के बीजों और हरे चनों को दरदरा पीसकर पाउडर बना लें। 
  • अब आप इन्‍हें एक कटोरी में डालें और इसमें अंडे की जर्दी यानी सफेद भाग डालें। 
  • इन्‍हें अच्‍छे से मिलाएं और फिर इसमें शहद डालें। 
  • इन सबको अच्‍छे मिला लेने के बाद आप  दो इसे सीधे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 10-15 मिनट तक इसे सूखने दें और इसे अपने चेहरे को मुलायम, सूखे कपड़े से रगड़ें।
  • ऐसा आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे को निखार मिलेगा और साथ ही आपके चेहरे के अनचाहे बालों को दूर करने में भी मदद मिलेगी। 

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

40 की उम्र में भी बिपाशा बसु की इस खूबसूरती का राज है ये 3 चीजें, जानें बढ़ती उम्र को मात देना का आसान उपाय

Disclaimer