बोंग ब्यूटी बिपाशा बसु हमेशा से अपने सेंसिबिल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। वे उम्र के 40वीं पड़ाव को पार कर चुकी हैं और उन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जो 40 की उम्र में ही खुद को बुढ़ापे के करीब देखने लगती हैं। जबकि ये उम्र बहुत ज्यादा नहीं है और इसे उम्र में भी अगर आप अपने फिटनेस और ब्यूटी रूटीन को अच्छी तरह से फॉलो करें खूबसूरत नजर आ सकती हैं। कोरोनोवायरस महामारी के बीच ज्यादातर लोग सैलून आने-जाने से बच रहे हैं, ऐसे में बिपाशा बसु ने भी अपनी त्वचा के लिए एक ऐसा होममेड फेस पैक का इस्तेमाल किया। एक सरल लेकिन प्रभावी फेस पैक आपकी त्वचा को फिर से जीवंत करता है। तो आइए जानते हैं बिपाशा की इस एजलेस ब्यूटी का राज।
बिपाशा बसु ने अपने चेहरे पर लागू होममेड पैक के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करने के लिए इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने साथ में ये भी बताया कि इस पैक को बनाने के लिए उन्होंने बेसन, हिबिस्कस पाउडर और एलोवेरा का इस्तेमाल किया है। इसे बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए बस आपको
- -बेसन लें और इसमें एलोवेरा जेल मिला लें।
- -फिर ऊपर से हिबिस्कस पाउडर डालें।
- -इसे थोड़ा पतला या गाढ़ा करने के लिए दही और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- -सबको मिलाएं और चेहरे और गले पर लगा लें।
- -20 मिनट छोड़ें और मुंह धो लें।
इसे भी पढ़ें : 46 साल की उम्र में मलाइका इस देसी नुस्खे से दिखती हैं जवां, जानें कैसे काम करता है उनका स्किन ट्रीटमेंट नुस्खा
त्वचा के लिए बेसन, हिबिस्कस पाउडर और एलोवेरा के फायदे
बेसन पारंपरिक रूप से स्किनकेयर स्किनकेयर रूटीन में इस्तेमाल किया जाता रहा है। द ओपन डर्मेटोलॉजी जर्नल में प्रकाशित 2017 के एक अध्ययन के अनुसार, बेसन त्वचा के लिए एक टॉनिक के रूप में काम करता है, इसे साफ करने और इसे एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह त्वचा के टैन को और कम करता है और ऑयल में कमी लाता है। वहीं हिबिस्कस यानी कि गुडहल का पाउडर के त्वचा के लिए अपने फायदे हैं। इस फूलों के अर्क में विटामिन सी और एंथोसायनिन होता है, जो एंटीऑक्सिडेंट प्रभावों के साथ यौगिकों पर बहतरीन तरीके से काम करता है। इसलिए इन दोनों सामग्रियों से त्वचा अच्छी होती है। वहीं ईरानी जर्नल ऑफ मेडिकल साइंसेज में 2019 के एक अध्ययन के अनुसार, एलोवेरा जेल लचीलापन बढ़ाता है और त्वचा की नाजुकता को कम करता है। इसमें एमिनो एसिड और जिंक के साथ म्यूकोपॉलीसेकेराइड शामिल होते हैं, जो त्वचा की टूटने, नमी को रोकने और फाइन लाइन्स को कम करते हैं।
इसे भी पढ़ें : Skin Care Tips: चेहरे को दें फूलों की ताजगी, गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये खास टोनर
कम करता है फाइन लाइन्स और झुर्रियां
शोध बताते हैं कि एंटीऑक्सिडेंट गुण हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज करने और बुढ़ापे को रोकने में मदद करते हैं। हिबिस्कस में कार्बनिक अम्ल एक स्क्रब के रूप में काम करता है और त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। वहीं बेसन के गुण टैनिंग को कम करके त्वाच में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं। दूसरी तरह एलोवेरा जेल मुंहासे और पिंपल्स को ठीक करता है। यह झाइयों और लालिमा को दूर करते हुए त्वचा को ठंडा रखने के साथ सूजन को भी कम करता है।
तो घर पर इस आसान फेस पैक को आज़माएं और चेहरे पर दिख रहे बढ़ती हुई उम्र के निशानों को कम करें। ये नुस्खा आपको एक एक ऐजलेस ब्यूटी पाने में मदद करेगा। अगर आप इसे हफ्ते में एक बार भी इस्तेमाल करते हैं, तो ये बढ़ती हुई उम्र के साथ आपको हमेशा खूबसूरत बनाए रखेगा।
Read more articles on Skin-Care in Hindi