Skin Care Tips: चेहरे को दें फूलों की ताजगी, गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये खास टोनर

गुलाब का प्रयोग करने से चेहरे की चमक लौट आती है। एक अध्ययन के अनुसार, इसमें मौजूद 5.6 का पीएच स्तर स्किन के पीएच स्तर को संतुलित करने में असरदार है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Skin Care Tips: चेहरे को दें फूलों की ताजगी, गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये खास टोनर

गुलाब की पंखुड़ियों (rose petals for skin) का इस्‍तेमाल लंबे समय से कई तरह के ब्यूटी बेनिफिट्स के लिए कियी जा रहा है। वहीं एक हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट आपके चेहरे के लिए एक पावर ड्रिंक की तरह है, जो खोई हुई ताजगी वापिस दिला सकता है। इससे आप चमकदार और तरोताजा दिख सकती हैं। पर फूलों सी ताजगी पाने के लिए आपको फूलों का ही तो इस्तेमाल करना होगा। गुलाब स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल होने वाले सबसे आम उत्पादों में है। इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की रेडनस को कम करने में मदद कर सकते हैं और विशेष रूप से सूरज की किरणों से होने वाली हानि से बचा सकते हैं। अपने हल्के कसैले गुण के कारण, यह एक प्रभावी टोनर की तरह भी काम करता है। तो अगर आपके आस पास गुलाब लगे हैं, तो त्वचा तो गर्मी और टैन से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। तो आइए जानते हैं गुलाब की पंखुड़ियों से टोनर बनाने का तरीका।

insiderosewater

कैसे बनाएं गुलाब की पंखुड़ियों से टोनर

गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कई सालों से सौंदर्य उत्पादों को तैयार तरने में किया जाता रहा है।गुलाब के फूल में (Benefits of Rose Water for Skin) और भी पौष्टिक तत्व जैसे फ्लवोनॉइड्स, बायोफ्लवोनॉइड्स, सिट्रिक एसिड, फ्रक्टोज, मैलिक एसिड, टैनिन और जिंक की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो हमारे शरीर व त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करती है। इससे घर पर टोनर बनाने के लिए

  • -ताजी गुलाब की पंखुड़ियां या फिर सूखे गुलाब की पंखुड़ियां ले लें।
  • -1 कप डिस्टिल्ड पानी ले लें।
  • -अब ताज़ा गुलाब से मिस्ट बनाने के लिए, बस 15 मिनट के लिए गुलाब की पंखुड़ियों और पानी को एक छोटे से पैन में उबालें।
  • - जब तक कि पंखुड़ियों से पानी गाढ़ा न हो जाएं उबालते रहें। 
  • -मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने दें, फिर इसे स्प्रिजर में डालें।

जब तक चाहें आप इसे फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। ये हफ्ते भर ताजा रह सकता है। एक सप्ताह पूरा होने के बाद बस पानी को फेंक दें क्योंकि ये खराब हो जाता है। चूंकि यह नुस्खा पूरी तरह से प्राकृतिक है, इसलिए उत्पाद को अच्छे से इस्तेमाल करें।

insideskincaretipsinhindi

इसे भी पढ़ें : चेहरे की ढीली-ढाली त्वचा में कसावट लाने और झुर्रियों को मिटाने के लिए घर पर बनाएं अनार का स्किन टोनर

एलोवेरा के साथ टोनर बनाने का तरीका

संवेदनशील त्वचा के लिए इस टोनर में आप एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने टोनर में एलोवेरा जेल मिला लें। ये चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल को मिटाने में मदद करता है। साथ ही उन बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है, जो कील-मुंहासों का कारण बनते हैं। गुलाब ऐसे कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जो चेहरे पर कारगर तरीके से काम करता है। यह चेहरे की त्वचा के अंदर रोम छिद्रों तक जाकर उन्हें साफ करता है और नमी प्रदान करता है। इससे चेहरे पर ताजगी का अहसास होता है। खास बात यह भी है कि इसे कभी भी और कहीं भी आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए, जब भी आपको लगे कि आपके चेहरे पर चमक नजर नहीं आ रही, तो गुलाब के अर्क का प्रयोग करें और इसकी ताजगी लौट आएगी।

इसे भी पढ़ें : धूप से झुलसी हुई त्वचा को राहत देगा खरबूजे से बना फेस टोनर, जानें गर्मियों के लिए DIY फेस टोनर बनाने का तरीका

गुलाब की पंखुड़ियों के फायदे

  • -रोज इस्तेमाल किया जाए तो गुलाब की पंखुड़ियां फेस पर ऑइल के कारण होने वाले पिंपल्स की समस्या दूर हो जाती है।
  • -धूप से जब स्किन जल सी जाती है, तब ये टोनर चेहरे को आराम पहुंचा सकता है।
  • -वहीं चेहरे पर जलन की समस्याव होने पर भी आप इसे लगा सकते हैं। ये तुरंत आपको राहत पहुंचाएगी।
  • -इससे स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद मिलती है, साथ ही इससे टैनिंग को भी कम किया जा सकता है।
  • -चेहरे पर जलने और कटने के निशानों को हटाने में भी इससे मदद मिलती है।

Read more articles on Skin-Care Tips in Hindi

Read Next

चेहरे पर 'उम्रदराज' दिखने के सभी लक्षणों को मिटा देगा घर पर एलोवेरा जेल से बना ये फेस मॉइश्चराइजर, दिखेंगी यंग

Disclaimer