बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर बुढ़ापे के लक्षण आना लाजमी है। आपके चेहरे की त्वचा पर जो ग्लो और निखार 18-20 साल की उम्र में होता है, वो 30 की उम्र पार करते-करते गायब होने लगता है और चेहरे पर नए-नए निशान उभरने लगते हैं। झुर्रियां (Wrinkles), झाइयां (Pigmentation), आंखों के लिए काले घेरे (Dark Circles), चेहरे पर दाग-धब्बों के निशान और फाइन लाइन्स (Fine Lines) आदि लक्षण जब धीरे-धीरे उभरने लगते हैं, तो यह समझा जाने लगता है कि व्यक्ति अब बूढ़ा होने लगा है। हालांकि इन लक्षणों को काफी हद तक अच्छी लाइफस्टाइल और सही खानपान के साथ त्वचा की ठीक तरह से देखभाल करके रोका जा सकता है। इसके लिए आपको बाजार में मौजूद मंहगी एंटी-एजिंग क्रीम (Anti Ageing Cream) की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर पर ही आसानी से बिना ज्यादा झंझट के नैचुरल एंटी-एजिंग फेस क्रीम (Natural Anti-Ageing Face Cream) बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे।
एलोवेरा मॉइश्चराइजिंग क्रीम बनाने के लिए सामग्री
- एलोवेरा जेल- 1 कप
- मधुमक्खी का मोम- 20 ग्राम (beeswax)
- एक चौथाई कप बादाम का तेल
- एक चौथाई कप नारियल का तेल
- 10 बूंद आपका मनपसंद एसेंशियल ऑयल
- ब्लेंडर

कैसे बनाएं होममेड एंटी-एजिंग फेस मॉइश्चराइजर
- सबसे पहले एक बर्तन में वैक्स लीजिए और इसे बिल्कुल धीमी आंच पर रखिए, ताकि ये पिघल जाए।
- जब वैक्स पिघल जाए, तो इसमें बादाम और नारियल का तेल डालिए।
- तीनों चीजों के अच्छी तरह पिघलकर मिल जाने के बाद आंच बंद कर दीजिए और मिश्रण को ठंडा होने के बाद ब्लेंडर में डालिए।
- ध्यान रखें कि मिश्रण का सामान्य तापमान से कुछ डिग्री गुनगुना होना बहुत जरूरी है, ताकि वैक्स दोबारा जम न जाए।
- अब एक दूसरे बाउल में एलोवेरा जेल लें और इसमें एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
- अब ब्लेंडर को चालू कर दें और इसमें धीरे-धीरे थोड़ा-थोड़ा सा एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल वाला मिश्रण डालते जाएं।
- ध्यान रखें एक साथ पूरा मिश्रण न डालें क्योंकि फिर ये आपस में अच्छी तरह मिलेंगे नहीं।
- ब्लेंड करने के बाद आपको एक गाढ़ा क्रीमी हल्के पीले रंग का पेस्ट मिलेगा।
- बस आपका मॉइश्चराइजिंग फेस क्रीम तैयार है। इसे किसी भी डिब्बी या कंटेनर में रख लें और रोजाना इस्तेमाल करें।
क्यों फायदेमंद है ये एंटी-एजिंग फेस क्रीम
इस क्रीम में एलोवेरा जेल का प्रयोग किया गया है, जो कि प्राकृतिक रूप से एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है। इसके अलावा एलोवेरा जेल त्वचा के दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स को भी मिटाता है। क्रीम को बनाने में नारियल और बादाम के तेल का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण इसमें विटामिन ई की मात्रा अच्छी होती है, जो कि त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर कर देती है। इसके अलावा इन दोनों ही तेलों में त्वचा के लिए फायदेमंद कई पोषक तत्व और मिनरल्स होते हैं। एसेंशियल ऑयल और मोम आपकी त्वचा की नमी को लॉक करते हैं, जिससे हवा के संपर्क में आकर भी आपकी त्वचा रूखी नहीं होती है। इसीलिए इस एलोवेरा फेस मॉइश्चराइजर को लगाने के बाद आपकी त्वचा का ग्लो और निखार लंबे समय तक बना रहता है, साथ ही धीरे-धीरे उम्रदराज होने के सारे लक्षण खत्म होते जाते हैं।
Read More Articles on Skin Care in Hindi