ग्‍लोइंग स्किन के लिए जरूरी है क्‍लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइजिंग, जानें घर पर कैसे बनाएं रोज़ एलोवेरा टोनर

यहां एक हेल्‍दी और ग्‍लोइंग स्किन पाने के लिए घर में स्किन टोनर बनाने का तरीका है, जिससे आप भी अपना खुद का होममेड टोनर तैयार कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्‍लोइंग स्किन के लिए जरूरी है क्‍लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइजिंग, जानें घर पर कैसे बनाएं रोज़ एलोवेरा टोनर

क्‍या आप भी अपनी त्‍वचा की देखभाल के लिए CTM रूटीन को फॉलों करते हैं? अगर नहीं, तो जरूर करें। क्‍योंकि CTM रूटीन एक स्‍वस्‍थ और दमकती त्‍वचा के लिए जरूरी है। CTM रूटीन यानि क्‍लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइजिंग।  यदि आप ये तीनों काम रोज करते हैं, तो आपकी त्‍वचा हेल्‍दी और ग्‍लोइंग रहती है। त्‍वचा को साफ करना और मॉइश्‍चराइज करने के साथ-साथ त्‍वचा की टोनिंग भी बेहद जरूरी होती है। एक अच्‍छा स्किन टोनर आपकी त्‍वचा के पीएच लेवल को बनाए रखने और स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। आप चाहें, तो त्‍वचा की टोनिंग के लिए घर पर अपना स्किन टोनर भी बना सकते हैं। आइए यहां हम आपको एक होममेड स्किन टोनर बनाने का तरीका बता रहे हैं। यह टोनर एकदम नेचुरल है और आपकी त्‍वचा को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता। 

Homemade Skin Toner

होममेड एलोवरा और रोज़ टोनर 

आप घर पर एलोवेरा और रोज़ टोनर बना सकते हैं। यह आपकी एक्‍ने-प्रोन स्किन के लिए भी अच्‍छा है। इस टोनर को बनाना बेहद आसान है, इसके लिए आपको बस एलोवेरा जेल और गुलाब की पंखुड़ियों की जरूरत होती है। य‍ह दोनों ही आपकी त्‍वचा के लिए अच्‍छे हैं, इसलिए इनका उपयोग अधिकतर ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट में किया जाता है। यह टोनर आपकी त्‍वचा को शांत करेगा और स्किन को विटामिन सी और ई प्रदान करता है। आइए यहां जानिए इस होममेड टोनर को बनाने का तरीका। 

इसे भी पढ़ें: हफ्ते भर में लंबा करना चाहते हैं नाखून, तो ट्राई करें नाखून बढ़ाने के ये 5 उपाय

होममेड स्किन टोनर बनाने का तरीका 

सामग्री

  • एलोवेरा जेल
  • ताजा गुलाब की पंखुड़ियां 
  • रोज़ एसेंशियल ऑयल 
  • टोनर बोतल या छोटा कंटेनर
How to Make Skin Toner At Home

स्किन टोनर बनाने की विधि 

सबसे पहले आप दो एलोवेरा की पत्तियां लें और एक बाउल में उनका जेल निकाल लें। 

अब आप रोज़ एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूदें इस एलोवेरा जेल में डालें और इसे मिक्‍सर में ब्‍लेंड कर लें। 

इसके बाद आप कुछ गुलाब की पत्तियों को साफ करके थोड़े से पानी में तोड़कर डाल दें और इसे मिक्सर में डालकर पीस लें। 

अब आप इसमें एलोवेरा जेल और तेल के मिश्रण को भी डाल दें और एक बार फिर ग्राइंड कर लें। 

जब तक कि यह फ़िज़ी हो जाए, तो आप इस मिश्रण एक टोनर बोतल डाल कर स्‍टोर कर लें और इसे फ्रिज में रख दें। 

इसे भी पढ़ें: अब घर में बेसन का फेस मास्‍क ही नहीं, बनाएं ये 4 ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स

कैसे करें टोनर का उपयोग

आप इस टोनर की कुछ बूंदें एक कॉटन पैड पर लें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर धीरे से स्वाइप करें। 

Read More Article On Fashion And Beauty In Hindi

Read Next

Besan Beauty Benefits: अब घर में बेसन का फेस मास्‍क ही नहीं, बनाएं ये 4 ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स

Disclaimer