
गर्मियां अपने साथ चेहरे से जुड़ी कई परेशानियां लाती हैं। सुस्त त्वचा, खुजली और रैशेज जैसी त्वचा से जुड़ी परेशानियां सभी को परेशान करती हैं। ऐसे में आप चेहरे का हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए एक फेस टोनर की मदद ले सकते हैं। फेस टोनर का इस्तेमाल अधिकांश महिलाएं करती हैं, क्योंकि जहां यह धूप से झुलसी हुई त्वचा को सामान्य स्थिति में लाने में मदद करता है, वहीं इसके इस्तेमाल से त्वचा साफ और सुंदर नजर आती है। वहीं एक अच्छा टोनर त्वचा के पी.एच. लेवल को नियंत्रित के साथ चेहरे की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की भी मरम्मत करता है। पर आपने क्या कभी मौसमी चीजों की मदद से फेस टोनर बनाने के बारे में सोचा है? नहीं न, तो आज हम आपको गर्मियों के लिए DIY फेस टोनर बनाने का तरीका बताएंगे
खरबूजे से बना फेस टोनर (Homemade muskmelon face toner)
- -3 चमच खरबूजे का रस
- -1 चमच वोडका
- -1 चमच पानी
- -3 ड्रोप टी ट्री आयल या कोई भी एशेंशियल ऑयल
- -अब इन सबको मिला कर एक छोटे से स्प्रे बोतल में डालें और इसका इस्तेमाल करें।
वोडका में नेचुरल क्लीनिंग तत्व होते हैं। ये त्वचा की गहराई से सफाई करने के बाद खराब त्वचा की हीलिंग करता है। खरबूजे का रस एक्ने और एजिंग (muskmelon Skin benefit) से लड़ने में आपकी मदद कर सकता है। वहीं एशेंशियल ऑयल फेस सेल्स के ग्रोथ और दाग-धब्बों की सफाई में मदद करते हैं। ये फेस टोनर फ्रिज में रख कर एक हफ्ते तक चल सकता है। अगर आप इस फ्रिज के बाहर रख रहे हैं, तो ये 2 से तीन दिन तक चल जाएगा।
इसे भी पढ़ें : बढ़ती गर्मी से आपकी त्वचा भी हो रही है खराब? तो इन तरीकों से करें अपनी त्वचा की देखभाल
सौंफ और खरबूजे से बना फेस टोनर
सौंफ को त्वचा को फिर से जीवंत करने और सूजन को कम करने के लिए जाना जाता है। साथ ये अपनी एंटी-एजिंग प्रभाव के लिए भी जाना जाता है। इसलिए यह आपके होममेड टोनर आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस
-सौंफ को पानी में दालचीनी डाकर उबालें और इसका पानी निकाल लें।
-इसे ठंडा होने दें और इसमें खरबूजे का रस से मिला लें।
-अब इसमें कुछ बूंद नींबू के डाल लें और अच्छे मिला कर बोतल में डाल लें।
-अब इसका इस्तेमाल करें।
त्वचा के लिए खरबूजे के फायदे (uses of muskmelon for skin)
खरबूजा का सेवन या इसे लगाना आपके त्वचा को ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर को भी हाइड्रेट करने का काम करता है, क्योंकि इसमें पानी के अच्छी मात्रा पाई जाती है। जो आपके लिए लाभदायक है। वहीं ये त्वचा को पुनर्जीवित करने वाले तत्वों से भी भरा हुआ है। खरबूजा विटामिन सी का अच्छा स्रोत है और विटामिन सी सूखी त्वचा पर प्रभावी रूप से काम करता है। इससे अलावा, विटामिन सी त्वचा में कोलेजन को बढ़ावा देने का काम करता है। इसलिए आप टोनर बनाने के अलावा खरबूजे का अलग इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जैसे-
गर्मियों के लिए तैयार करें खरबूजे का पेस्ट
- -खरबूजे का गूदा दो चम्मच, ओटमील एक चम्मच और दही एक चम्मच ले लें
- - अब इन सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
- -इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और कुछ देर हल्की मसाज करें।
- -थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें।
- -हफ्ते में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें : Skin Care Tips: चेहरे पर न लगाएं ये 4 प्राकृतिक चीजें, स्किन हो जाएगी पैची और डार्क
एक्जिमा और अन्य त्वचा की बीमारियों के लिए
खरबूजे बीज के तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जो एक्जिमा और अन्य त्वचा संबंधी बीमारियों को दूर रखने में मददगार हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और एंटी एक्जिमा की तरह काम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप खरबूजे के गूदे का मैश करके पेस्ट बना लें और उसे एक्जिमा से प्रभावित त्वचा पर लगा सकते हैं। इसे लगातार कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने पर आप पाएंगे कि आपकी एक्जिमा कम होने लगी है।
Read more articles on Skin-Care in Hindi