अपने हाथों पर बहुत सारे बालों से परेशान हैं और वैक्सिंग से डर लगता है? तो अब आपको धबराने की जरूरत नहीं है। अक्सर कई लोगों को अपने हाथों पर बालों से काफी नफरत होती है और वो उन्हें हटाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वैक्सिंग से ज्यादातर लोगों को डर लगता है क्योंकि उसमें काफी ज्यादा दर्द होता है। बालों वाले हाथों को उजागर करना कभी भी किसी के लिए सही नहीं हो सकता है और इसलिए आजकल महिलाओं के लिए हाथों के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना जरूरी हो गया है। हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि आप अपने हाथों के बालों को कैसे हटा सकते हैं।
हाथों से बाल हटाने के तरीके (Ways To Remove Hair From Hands)
लेजर हेयर रिमूवल
यह एक तकनीक है जो हाथों और पैरों पर अनचाहे बालों की समस्या से स्थायी रूप से छुटकारा पाने के लिए महिलाओं और पुरुषों के बीच काफी लोकप्रिय बन गया है।लेजर बालों को हटाने वास्तव में प्रभावी हो सकता है और जल्दी से स्थायी समाधान देता है, लेकिन यह एक महंगी प्रक्रिया है और कई सत्रों की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: मजबूत और शाइनी बालों के लिए आप भी लेते हैं 'हेयर स्पा'? जानें आपके बालों के लिए कितना है फायदेमंद
शेविंग
हाथों से बाल हटाने के लिए वैक्सिंग के अलावा कई तरीकों को अपना सकते हैं जो आपके बालों को काफी आसानी से हटा सकते हैं। इसमें पहला विकल्प मौजूद है शेविंग जो आपके बालों को बहुत ही आसानी से हटा देता है। ये एक आम तरीकों में से एक है। शेविंग वास्तव में इस समस्या के लिए सबसे तेज़ तरीकों में से एक है।
हेयर रिमूवल क्रीम
आजकल बाजार में कई तरह की ऐसी हेयर रिमूवल क्रीम आ रही हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने हाथों से आसानी से बाल हटा सकते हैं। इससे अनचाहे बालों को हटाना दर्द रहित होता है, वहीं वैक्सिंग से बाल हटाने में दर्द होता है, इसलिए कुछ लोग बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़ें: 5 DIY फेस मास्क चेहरे की स्किन के कोलेजन को बेहतर बनाकर देंगे आपको जवां लुक, त्वचा पर लौट आएगी चमक और मासूमियत
नींबू और चीनी से हटाएं बाल
आप घर में रखे नींबू, चीनी और शहद से स्क्रब बनाकर अपने हाथों के बाल हटा सकते हैं। यह एक प्रभावी स्क्रब है जिसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है और आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके पास पहले से ही आपके किचन में तैयार स्क्रब की सभी सामग्री मौजूद हो। यह स्क्रब न केवल अनचाहे बालों को धीरे से हटाता है, बल्कि नियमित उपयोग के साथ नए बालों के विकास को रोकने में भी मदद करता है। इसके लिए आपको 3 चमम्च नींबू का रस, थोड़ी सी चीनी और शहद लेना होगा। तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें, इसे आप हल्का सा गर्म करके अपने हाथों पर लगा सकते हैं। इस स्क्रब से आपके हाथों के बाल तो हट ही जाएंगे साथ ही आपके हाथों से गंदगी भी निकल जाएगी और आपके हाथ की त्वचा साफ हो जाएगी।