फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए अब फेशियल की जरूरत नहीं, घर पर अदरक से बनाएं नैचुरल टोनर और फेस पैक

Ginger For Face: सर्दियों में हर 5 में से 4 लोग ऐसे होंगे ही जो अदरक का इस्‍तेमाल या तो खाने में या फिर चाय में करते ही होंगे। क्‍योंकि अदरक की तासीर गर्म होती है और यह आपको सर्दी-जुखाम में राहत पाने में मदद करता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अदरक आपको खूबसूरत त्‍वचा पाने में भी मददगार है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए अब फेशियल की जरूरत नहीं, घर पर अदरक से बनाएं नैचुरल टोनर और फेस पैक


अदरक औषधीय गुणों से भरपूर होने की वजह घरेलू नुस्‍खों में सबसे कारगर नुस्‍खा माना जाता है। सर्दी-जुखाम को ठीक करने में अदरक के फायदे तो आपने सुने होंगे, लेकिन त्‍वचा में निखार के लिए अदरक के फायदों को सुनकर हैरान होना लाजमी है। जी हां अदरक आपको फ्लॉलेस और ग्‍लोइंग स्किन पाने में मदद कर सकता है।  क्‍योंकि यह कई एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर होने के साथ-साथ एंटी बैक्‍टीरियल और एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होता है। जिसकी वजह से अदरक आपके एजिंग प्रोसेस को धीमा करने और त्‍वचा में निखार लाने में मददगार है। आइए जानते हैं, अदरक का स्किन पर कैसे इस्‍तेमाल करना है। 

Ginger_Face_Pack

त्‍वचा में कसावट के लिए अदरक फेस पैक 

अदरक का त्‍वचा पर इस्‍तेमाल करने से आप अपनी त्‍वचा में कसावट ला सकते हैं। यह आपकी एजिंग प्रोसेस को धीमा कर सकता है और आपको दमकती हुई त्‍वचा पाने में मदद कर सकता है। 

  • इसके लिए आप अदरक को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। 
  • इसके बाद आप एक कटोरी में 1 या 2 चम्‍मच अदरक पाउडर डालें। 
  • अब आप अदरक उसमें 1 बड़ा चम्‍मच शहद, 1 चम्‍मच चंदन पाउडर और 2 चम्‍मच नींबू का रस डालें।
  • इसके बाद आप इन्‍हें अच्‍छे से मिलाएं और पेसट बना लें। अब आप इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक रखें। हफ्ते मे 2 या 3 बार ऐसा करें। 

इससे आपकी त्‍वचा टाइट होगी और त्‍वचा का ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा होगा। इतना ही नहीं, इस फेस पैक के इस्‍तेमाल से आपके कील-मुहासों की समस्‍या दूर होगी और आपको ग्‍लोइंग स्किन पाने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढें: सर्दियों में स्किन ड्राईनेस को दूर करने के लिए मंहगे मॉश्‍चराइजर नहीं, इस्‍तेमाल करें ये 7 घरेलू नुस्‍खे

Ginger_Skin_Toner

अदरक स्किन टोनर 

आप अदरक का इस्‍तेमाल एक स्किन टोनर के रूप में भी कर सकते हैं। यह टोनर आपको दमकती त्‍वचा देने में मदद करेगा और आपको स्किन को हेल्‍दी और हैप्‍पी रखेगा। 

  • अदरक का स्किन टोनर बनाने के लिए आप अदरक का रस निकालें। 
  • अब आप इसमें 2 चम्‍मच नींबू का रस डालें और 1 चम्‍मच शहद मिलाएं। 
  • इस टोनर को अब आप एक एयरटाइट कंटेनर में स्‍टोर कर लें। 
  • अब आप जब इस्‍तेमाल करने के लिए निकालें, तो रूई या कॉटन की मदद से इस टोनर को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद आप इसे ठंडे पानी से धो सकते हैं। आप चाहें, तो रात को साने से पहले इस टोनर को लगाएं और अगली सुबह अपने चेहरे को धो लें। (मुलायम और खूबसूरत हाथों की है चाहत, तो घर पर बनाएं ये 4 होममेड हैंड स्‍क्रब)

दाग-धब्‍बे मिटाने के लिए अदरक और गुलाबजल 

अदरक आपके चेहरे में चमक लाने के साथ-साथ चेहरे के काले दाग धब्‍बे या हाइपरप्लगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए आप अदरक के रस के साथ गुलाबजल और शहद मिलाकर रब करें। 

Ginger_RoseWater

इसे भी पढें: खास मौकों पर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब, जानें बनाने की विधि

इसके अलावा, आप त्‍वचा के साथ-साथ बालों में भी अदरक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आप अदरक के तेल का इस्‍तेमाल कर डैंड्रफ की समस्‍या से निजात पा सकते हैं। वहीं अगर आपके बाल झड़ र‍हे हैं या कमजोर पड़ रहे हैं, तो आप अदरक पाउडर के साथ दही मिलाकर अपने बालों और स्‍कैल्‍प पर लगा सकते हैं। इससे आपके बालों की समस्‍या दूर होंगी और आपके मजबूत घने बालों का सपना साकार होगा।  

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

सेंसिटिव है आपकी स्किन तो मेकअप करते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल, इंफेक्शन और रैशेज से रहेगा बचाव

Disclaimer