Skin Care: मुलायम और खूबसूरत हाथों की है चाहत, तो घर पर बनाएं ये 4 होममेड हैंड स्‍क्रब

Skin Care Tips: हम सब अक्‍सर अपने चेहरे पर बहुत ध्‍यान देते हैं, चेहरे की सफाई और चमक के लिए आप तरह-तरह के फेस मास्‍क से लेकर फेस स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन क्‍या कभी आपने ऐसा कुछ अपने हाथों के लिए किया है? शायद नहीं...तो आइए हम आपको यहां कुछ होममेड हैंड स्‍क्रब बनाने का तरीका बताते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Skin Care: मुलायम और खूबसूरत हाथों की है चाहत, तो घर पर बनाएं ये 4 होममेड हैंड स्‍क्रब


आप में से बहुत से लोग हाथों की केयर में मैनीक्‍योर कभी कभार करवा लेते होंगे, पर हाथों के लिए इतना काफी नहीं है। हमारे हाथ दिनभर बहुत कुछ काम करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ भी होती है। ऐसे में हम आज आपको अपने हाथों को नरम और सुंदर बनाने के लिए होममेड हैंड स्‍क्रब बनाने का तरीका बता रहे हैं। जिसे आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। 

जितना हम अपनी त्वचा और शरीर के बाकी हिस्सों के लिए करते हैं, उतना ही हाथों की देखभाल भी जरूरी है। लगातार हाथों को हैंडवाश से धोने और बर्तनों को कठोर साबुन और डिटर्जेंट से धोने से आपके हाथ गंदगी, बैक्टीरिया और कीटाणुओं के संपर्क में आते हैं। इसी के साथ आपके हाथ गंदे, कठोर और खराब भी दिखने लगते हैं। ऐसे में आप अपने हाथों सुंदर बनाने में कहीं न कहीं असफल रहते हैं। यही कारण है कि आपको अपने हाथों को एक्सफोलिएट करना आवश्यक है और एक कैमिकलयुक्‍त प्रॉडक्‍ट के बजाय आप अपने हाथों से एक घर का बना ताजा स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे- 

होममेड हैंड स्क्रब बनाने का तरीका (Way To Make Hand Scrub At Home)

यहां हम आपको घर पर बनाए जाने वाले कुछ हैंड स्‍क्रब के ईजी स्‍टेप बताएंगे। जिन्‍हें आप अपने स्‍किनकेयर रूटीन का हिस्‍सा बना सकते हैं। 

1 चीनी और जैतून का तेल 

सबसे पहले आप एक बाउल में 5 चम्मच चीनी, 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल और 2 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑसल मिलाएं। अब आप इसे इसे अच्छी तरह से मिलाएं और अपने हाथों को अच्छी तरह से लगाएं और एक्सफोलिएट करें। यह आपके हाथों से डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में भी मदद करता है और मॉइस्चराइज करता है। जिससे आपके हाथों को सुंदर बनाने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढें: इस दिवाली हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब, जानें बनाने की विधि

2 बादाम और शहद 

हाथों को एक्सफोलिएट करने के लिए आप कुछ बादाम लें और उन्हें एक पाउडर में पीस लें। अब आप इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध मिला लें। इन्‍हें अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप अपने हाथों को एक्सफोलिएट करने के लिए इसका इस्‍तेमाल करें। 

3 नमक और नींबू 

कुछ समुद्री नमक या एप्सम नमक लें और इसमें 2 से 3 चम्‍मच ताजा नींबू का रस डालकर मिलाएं। अब आप इस मिश्रण में एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और इसका उपयोग अपने हाथों को सुंदर, मुलायम बनाने के लिए एक्सफोलिएटर के तौर पर करें। 

इसे भी पढें: ओट्स से घर पर बनाएं स्पेशल स्‍क्रब, जिद्दी ब्लैकहेड्स और पिंपल्‍स से मिलेगा छुटकारा

4 ओटमील और दूध 

यह भी एक अच्‍छा होममेड एक्सफोलिएटर है। आप  1 चम्मच शहद के साथ 2 चम्मच ओटमील और 1 चम्मच दूध मिलाएं। अब आप दूध, ओटमील और शहद से बने इस मिश्रण से अपनी त्‍वचा को एक्सफोलिएट करें। इससे आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद मिलेगी और यह स्‍क्रब डेड स्किन सेल्‍स को हटाने में मदद करता है। जिससे आपके हाथ चमकदार और सॉफ्ट दिखते हैं। 

Read More Article On Skin Care In Hindi

Read Next

Skin Care Tips:घर पर करें 15 मिनट का ये ब्यूटी रूटीन और देखें कमाल, बिना पार्लर जाए पाएंगी निखरी त्वचा

Disclaimer