खास मौकों पर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब, जानें बनाने की विधि

Homemade Face Scrub: अगर आप भी पाना चा‍हती है दमकती हुई त्‍वचा, तो पार्लर जाने के बजाय घर में करे जीरा फेस स्‍क्रब का इस्‍तेेेेेमाल। आइए जानें बनाने का तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
खास मौकों पर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब, जानें बनाने की विधि

शादी, पार्टी, फेस्टिवल जैसे किसी खास मौकों पर सुंदर दिखना भला कौन पसंद नहीं करेगा, ऐसे में क्‍यों न पार्लर के बजाय आप घर पर अपने चेहरे को चमकाएं। हम आपको आज ऐसा एक नुस्‍खा बता रहे हैं, जिसके लिए आपको पार्लर में पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और आप ग्‍लोइंग स्किन भी पा सकेंगे। आप में से लगभग हर किसी की रसोई में जीरा, तो रहता ही होगा। रसोई में मौजूद जीरा आपकी त्‍वचा पर ऐसा कमाल दिखा सकता है, जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा। जी हां खाने में स्‍वाद देने और मसाले में इस्‍तेमाल होने वाला जीरा सेहत और सुंदरता दोनों को बनाए रखने में मददगार है। एक तरह यह आपका वजन घटाने में मदद करता है, तो दूसरी तरफ स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं में दूध उत्‍पादन में सहायक है। 

सुंदरता की बात की जाए, तो जीरे का फेस पैक या फेस स्‍क्रब बनाया जा सकता है। यह पार्लर में जाकर मंहगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स की जगह ले सकता है। क्‍योंकि यह आपकी स्किन को बिना किसी नुकसान के नेचुरल ग्‍लो देता है। जीरे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी उम्र के साथ बढ़ते संकेतो को दूर करने और एजिंर्ग्स मार्क्‍स को उभरने नहीं देता। इसमें कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स भी होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आपको कैसे यह फेस स्‍क्रब बनाना है। 

सामग्री 

  • जीरा- 2-3 चम्‍मच 
  • शहद- 1 बड़ा चम्‍मच 
  • बादाम का तेल 3 चम्‍मच 
  • टी ट्री ऑयल- 1 चम्‍मच 
  • चीनी- आधा कप 

इसे भी पढें: हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा के लिए इन 3 मसालों से बनाएं नैचुरल फेस केयर प्रोडक्ट्स, जानें फायदे और तरीका

जीरा स्‍क्रब बनाने की विधि 

  • सबसे पहले आप एक बाउल लें और उसमें बादाम का तेल, शहद औ टी-ट्री ऑयल को अचछे से मिला लें।
  • इसके बाद आप जीरे को हल्‍का मोटा दरदरा पीसें और चीनी से तैयार चासनी के साथ मिला लें। 
  • अच्‍छे से मिलाने के बाद आप इस मिश्रण को किसी कंटेनर या बोतल में रख सकते हैं। 
  • इसके बाद आप हर हफ्ते दो या तीन बार इसका इस्‍तेमाल करें। 

इसे भी पढें: ओट्स से घर पर बनाएं स्पेशल स्‍क्रब, जिद्दी ब्लैकहेड्स और पिंपल्‍स से मिलेगा छुटकारा

जीरे फेस स्‍क्रब के फायदे 

  • य‍ह एक होममेड फेस स्‍क्रब है, जो आपको नेचुरल ग्‍लो देने में मदद करता है। इसमें मौजूद गुणो के कारण यह आपके चेहरे को साफ और सॉफ्ट बनाता है। 
  • स्किन टैनिंग से लेकर डेड स्किन सेल्‍स को हटाने के लिए जीरा स्‍क्रब असरदार उपाय है। जिसके लिए आप स्किन से टैनिंग हटाने के लिए जीरे को पीसकर इसमें दही और गुलाब जल मिलाकर लगा सक‍ते हैं।  
  • जीरा फेस स्‍‍क्रब आपकी त्‍वचा से कील मुंहासों को दूर करने और स्किन व्हाइटनिंग में मददगार है। 
  • अगर आप जीरा पाउडर, शहद और हल्‍दी पाउछर मिलाकर लगाते हैं, तो यह पिंपल्‍स के साथ आपको दमकती त्‍वचा देने में मददगार है। 
  • वहीं अगर रिंकल्‍स की समस्‍या से परेशान हैं, तो जीरा, बेसन और कच्‍चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे रिंकल्‍स और फाइन लाइन्‍स दूर करने में मदद मिलेगी, साथ ही यह आपको सॉफ्ट स्किन पाने में मदद करता है। 

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

दिन में नहीं मिलता है खुद के लिए समय, तो 'बिजी' महिलाएं रात में फॉलो करें ये नाइट ब्यूटी टिप्स

Disclaimer