सावन में औषधीय गुणों वाली इन हरी पत्तियों से बनाएं स्‍क्रब, जानें इसके फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका

Neem Tulsi Scrub: नीम-तुलसी से नेचुरल स्‍क्रब तैयार करें। इसे बनाने का तरीका आसान है और इसे हफ्ते में 1 से 2 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सावन में औषधीय गुणों वाली इन हरी पत्तियों से बनाएं स्‍क्रब, जानें इसके फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका


Neem Tulsi Scrub: मानसून में बार‍िश के कारण वातावरण में च‍िपच‍िपाहट भर जाती है। वातावरण में च‍िपच‍िपाहट के कारण, त्‍वचा ऑयली महसूस होती है। स्‍क‍िन पर जमा नमी को हटाने के ल‍िए केवल फेस वॉश करना काफी नहीं है। इसके ल‍िए डीप क्‍लींज‍िंग तकलीक का इस्‍तेमाल करना जरूरी है। त्‍वचा को गहराई से साफ करने के ल‍िए स्‍क्रब का इस्‍तेमाल क‍िया जाना चाह‍िए। जब बात मानसून की हो, तो कुछ ऐसे इंग्रीड‍िएंट्स का इस्‍तेमाल होना चाह‍िए ज‍िससे त्‍वचा को इंफेक्‍शन से बचाया जा सके। त्‍वचा को रोग मुक्‍त रखने के लि‍ए प्राकृत‍िक सामग्र‍ियों में से नीम और तुलसी बेस्‍ट है। नीम और तुलसी में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीसेप्‍ट‍िक गुण होते हैं। इन दो इंग्रीड‍िएंट्स की मदद से बने स्‍क्रब की मदद से आप, मानसून में त्‍वचा को हेल्‍दी बना सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे नीम और तुलसी से स्‍क्रब बनाने का तरीका और इसके फायदे।

नीम और तुलसी से स्‍क्रब कैसे बनाएं?- Neem Tulsi Scrub 

neem tulsi scrub

नीम और तुलसी से स्क्रब बनाना काफी आसान है। इसे घर पर बनाने के लिए आप इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो कर सकते हैं-

सामग्री:

  • नीम की पत्तियां
  • तुलसी की पत्तियां
  • शहद
  • गुलाब जल 

विधि:

  • अगर आप सूखी पत्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हें पाउडर में पीस लें।
  • ताजी पत्तियों के लिए, उन्हें अच्छे से धोकर पीस लें।
  • एक कटोरे में नीम और तुलसी का पाउडर डालें।
  • इसमें शहद और गुलाब जल डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • म‍िश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में रखकर स्‍टोर करें।

इसे भी पढ़ें- नीम की पत्तियों से घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल टोनर, गर्मी में दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं

स्‍क्रब को इस्‍तेमाल करने का तरीका- How to Use Neem Tulsi Scrub

  • चेहरे या शरीर को पानी से धो लें।
  • स्क्रब को त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • आंखों के आसपास के हिस्से से बचें।
  • इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
  • स्क्रब के बाद त्वचा को हल्के पर क्रीम या लोशन से माल‍िश करें।
  • इस स्क्रब का इस्‍तेमाल हफ्ते में 1-2 बार कर सकते हैं ताकि त्वचा स्वस्थ और साफ बनी रहे।

नीम और तुलसी से बने स्‍क्रब के फायदे- Neem Tulsi Scrub Benefits 

  • नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ करने और इंफेक्‍शन से बचाने में मदद करते हैं।
  • तुलसी में भी एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की गंदगी और अशुद्धियों को हटाने में मदद करते हैं।
  • नीम और तुलसी दोनों ही एक्‍ने को कम करते हैं और त्वचा के अन्य संक्रमणों से राहत देने में मदद करते हैं। 
  • नीम और तुलसी के स्क्रब का नियमित इस्‍तेमाल त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है। ये दोनों इंग्रीड‍िएंट्स त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर नई कोशिकाओं के विकास में मदद करते हैं।
  • यह स्क्रब त्वचा को नमी प्रदान करता है और इसे मुलायम और स्वस्थ बनाता है।
  • तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और समय से पहले नजर आने वाले एज‍िंग साइन्‍स को रोकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन, डेड स्किन सेल्स होंगे रिमूव

Disclaimer