True Story

दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए रोहिणी हर हफ्ते लगाती हैं मुल्‍तानी म‍िट्टी का फेस पैक, आप भी करें ट्राई

मुल्‍तानी म‍िट्टी की मदद से स्‍क‍िन को मुलायम बनाने में मदद म‍िलती है। जानेंगे मुल्‍तानी म‍िट्टी से दाग-धब्‍बे दूर करने का तरीका।  
  • SHARE
  • FOLLOW
दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए रोहिणी हर हफ्ते लगाती हैं मुल्‍तानी म‍िट्टी का फेस पैक, आप भी करें ट्राई


Multani Mitti Face Pack Benefits: आजकल मैं युवाओं को हेल्‍दी स्‍क‍िन पाने की चाहत में बहुत कुछ करते हुए देखती हूं। वह महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं, अच्‍छे से अच्‍छे प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं लेक‍िन इसके बाद भी कम उम्र में कई के चेहरे पर एज‍िंग साइन्‍स नजर आने लगती हूं। मेरी बहन कॉलेज स्‍टूडेंट है और उसकी उम्र की कई लड़क‍ियां मुझसे अक्‍सर यह सवाल करती हैं क‍ि हम अच्‍छी और क्‍लीयर स्‍क‍िन के ल‍िए क्‍या करें? उनके इस सवाल का मेरे पास एक ही जवाब होता है क‍ि स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स का कम से कम इस्‍तेमाल करें। पुराने जमाने में नेचुरल इंग्रीड‍ि‍एंट्स का इस्‍तेमाल क‍िया जाता था, जो स्‍क‍िन के ल‍िए आज भी फायदेमंद माने जाते हैं। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए ओनमीमायहेल्‍थ ने शुरू की थी 'स्‍क‍िन केयर स्‍पेशल सीरीज' ज‍िसमें हम आपको घरेलू नुस्‍खों के बारे में बताते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं स्‍क‍िन केयर का नुस्‍खा ज‍िसे हमारे साथ रोह‍िणी भगत गुप्‍ता ने शेयर क‍िया है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rohini Bhagat (Mrs.Gupta) (@urs.teddynextdoor_official)

मेरी मां हफ्ते में 2 बार लगाती थीं मुल्‍तानी म‍िट्टी 

रोह‍िणी डांसर, आर्टि‍स्‍ट और यूट्यूबर हैं। वह अपने चैनल पर कई घरेलू नुस्‍खे शेयर करती रहती हैं ज‍िसमें से एक रोह‍िणी ने हमारे साथ भी शेयर क‍िया। रोह‍िणी ने बताया क‍ि चेहरे की दाग-धब्‍बों को दूर करने के ल‍िए वह बीते कुछ महीनों से मुल्‍तानी म‍िट्टी से बने फेस पैक का इस्‍तेमाल कर रही हैं। यह फेस पैक उनकी मां भी लगाया करती थीं। रोह‍िणी की मां हफ्ते में दो बार मुल्‍तानी मि‍ट्टी का फेस पैक लगाती थीं। रोह‍िणी ने बताया क‍ि उन्‍हें यह फेस पैक लगाने के बाद उन्‍हें अपनी स्‍क‍िन सॉफ्ट होती महसूस हुई है। रोह‍िणी ने बताया क‍ि मुल्‍तानी म‍िट्टी का फेस पैक लगाकर दाग-धब्‍बे पहले से कम हो गए हैं और उन्‍हें यह फेस पैक हफ्ते में एक बार लगाना पसंद है।    

मुल्‍तानी म‍िट्टी से म‍िटाए दाग-धब्‍बे- Multani Mitti Face Pack   

multani mitti ke fayde

सामग्री: मुल्‍तानी म‍िट्टी, म‍िल्‍क, हल्‍दी, एलोवेरा जेल और मलाई।

व‍िध‍ि: 

  • मुल्‍तानी म‍िट्टी के पाउडर में एलोवेरा जेल म‍िलाएं।
  • इसमें मलाई, हल्‍दी और दूध म‍िलाएं। 
  • इस म‍िश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने के ल‍िए छोड़ दें।
  • आधे घंटे के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 
  • चेहरे पर फेस वॉश अप्‍लाई करने से बचें। 

इसे भी पढ़ें- इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है नया स्‍क‍िन केयर ट्रेंड 'जेलो स्‍क‍िन', जानें इसके बारे में

स्‍क‍िन के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी के फायदे- Multani Mitti Benefits For Skin 

fuller earth powder benefits

  • मुल्तानी मिट्टी को लगाने से डेड स्‍क‍िन सेल्‍स को दूर करने में मदद म‍िलती है। इससे स्‍क‍िन चमकदार बनती है। 
  • मुल्‍तानी म‍िट्टी लगाने से स्‍क‍िन से अत‍िर‍िक्‍त ऑयल को कम करने में मदद म‍िलती है।  
  • बेजान त्‍वचा को दूर करने और चेहरे पर ताजगी लाने के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी का इस्‍तेमाल फायदेमंद रहता है।
  • मुल्तानी मिट्टी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से इन्‍फेक्‍शन दूर करने में मदद म‍िलती है।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

पपड़ीदार त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version