इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है नया स्‍क‍िन केयर ट्रेंड 'जेलो स्‍क‍िन', जानें इसके बारे में

Jello Skin: क्‍या आप भी अपनी स्‍क‍िन को सॉफ्ट और बाउंसी बनाना चाहते हैं, तो जानें क्‍या है इंटरनेट का नया स्‍क‍िन ट्रेंड 'जेलो स्‍क‍िन'।   
  • SHARE
  • FOLLOW
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है नया स्‍क‍िन केयर ट्रेंड 'जेलो स्‍क‍िन', जानें इसके बारे में

New Skin Trend Jello Skin: कुछ समय पहले इंटरनेट पर कोर‍ियन ग्‍लास स्‍क‍िन ट्रेंड काफी पॉपुलर हुआ है। अब इंटरनेट पर एक नया ट्रेंड नजर आ रहा है। इसका नाम है जेलो स्‍क‍िन ट्रेंड। ज‍िस तरह ग्‍लास स्‍क‍िन को लोग ग्‍लोइंग त्‍वचा के ल‍िए फॉलो करते हैं उसी तरह जेलो स्‍क‍िन केयर ट‍िप्‍स को फॉलो करने से त्‍वचा बाउंसी और मुलायम बनती है। यह स्‍क‍िन टाइप आजकल इसल‍िए इतनी पॉपुलर इसल‍िए हो रही है क्‍योंक‍ि अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के चलते लोगों की स्‍क‍िन कम उम्र में डैमेज हो जाती है। ऐसे में सभी क‍िसी ऐसे तरीके की तलाश में रहते हैं ज‍िससे उनकी स्‍क‍िन प्राकृत‍िक रूप से अच्‍छी नजर आए। 30 की उम्र आने के साथ त्‍वचा में कोलाजन की मात्रा कम होने लगती है। अगर आप सही स्‍क‍िन केयर रूटीन फॉलो नहीं करेंगे, तो कोलाजन की मात्रा समय से पहले ही घट जाएगी। कोलाजन कम होने के कारण त्‍वचा का ग्‍लो चला जाता है और चेहरा मुरझाया हुआ नजर आता है। इस समस्‍या से बचने के ल‍िए लोग जेलो स्‍क‍िन की तरफ रुख कर रहे हैं। चल‍िए जानते हैं क्‍या है जेलो स्‍क‍िन और इसे पाने के ल‍िए क्‍या कर सकते हैं। 

jello skin trend

जेलो स्‍क‍िन क्‍या होती है?- What Is Jello Skin

जेलो शब्‍द को जेली से ल‍िया गया है। जेली जैसी मुलायम और बाउंसी त्‍वचा ही जेलो स्‍क‍िन कहलाती है। इंटरनेट पर आजकल ऐसी स्‍क‍िन ट्रेंड में है। इंटरनेट पर यूजर्स और इंफ्लुएंसर्स जेलो स्‍क‍िन के वीड‍ियोज शेयर कर रहे हैं। जेलो स्‍क‍िन की तीन पहचान है। पहली पहचान यह है क‍ि ऐसी स्‍क‍िन में पानी की कमी नहीं होती, इलास्‍ट‍िस‍िटी अच्‍छी होती है और त्‍वचा में पर्याप्‍त कोलाजन होता है।  

जेलो स्‍क‍िन पाने के ल‍िए क्‍या करें?- How To Get Jello Skin 

  • जेलो स्‍क‍िन पाने का पहला न‍ियम है त्‍वचा को साफ रखना। द‍िन में कम से कम 2 बार त्‍वचा को फेसवॉश और पानी से साफ करें।
  • त्‍वचा को साफ करना काफी नहीं है, त्‍वचा से डेड स्‍क‍िन हटाने के ल‍िए हफ्ते में 1 बार त्‍वचा को स्‍क्रब जरूर करें।  
  • त्‍वचा पर मॉइश्चराइजर अप्‍लाई करना न भूलें। 
  • मुलायम और बाउंसी स्‍क‍िन पाने के ल‍िए अपनी डाइट में एंटीऑक्‍सीडेंट्स को शाम‍िल करें। 
  • डाइट में ताजे फल और सब्‍ज‍ियों को शाम‍िल करें। इसके साथ ही पानी की पर्याप्‍त मात्रा का सेवन करें। 
  • जेलो स्‍क‍िन पाने के ल‍िए यूवी रेज से बचना भी जरूरी है इसल‍िए बाहर न‍िकलने से पहले सनस्‍क्रीन अप्‍लाई करें।

इसे भी पढ़ें- सोने से पहले स्किन पर इन 5 चीजों से करें मसाज, दमक उठेगा चेहरा

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by AVA 주원 (@glowwithava)

रोज 5 म‍िनट चेहरे की माल‍िश करें- Face Massage Benefits in Hindi 

अगर आप भी चाहते हैं क‍ि त्‍वचा जेली की तरह बाउंसी हो जाए, तो रोज 5 म‍िनट के ल‍िए चेहरे की माल‍िश करें। चेहरे की माल‍िश के ल‍िए रेटिनॉल सीरम का इस्‍तेमाल करें। रेट‍िनॉल के इस्‍तेमाल से त्‍वचा में कोलाजन की मात्रा बढ़ती है। सीरम को त्‍वचा पर लगाएं और हल्‍के हाथ से माल‍िश करें। माल‍िश के ल‍िए हाथों को नाक से स‍िर की तरफ मूव करें। लेक‍िन डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट की सलाह के बगैर रेटेनॉल का प्रयोग नहीं करना चाह‍िए। इससे त्‍वचा के सेल्‍स डैमेज हो सकते हैं।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चेहरे पर लगाएं सब्जियों से बने ये 4 फेस मास्क, आएगा नेचुरल ग्लो

Disclaimer