सेंसिटिव है आपकी स्किन तो मेकअप करते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल, इंफेक्शन और रैशेज से रहेगा बचाव

संवेदनशील त्वचा के साथ रहना कोई आसान बात नहीं। लेकिन, अगर आप मेकअप करते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखें, तो सेंसिटिव स्किन वाले लोग स्किन इंफेक्शन और त्वचा से जुड़ी अन्य परेशानियों से बचे रह सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
सेंसिटिव है आपकी स्किन तो मेकअप करते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल, इंफेक्शन और रैशेज से रहेगा बचाव

सेंसिटिव स्किन के साथ रहना और हमेशा खूबसूरत दिखना एक मुश्किल काम है। ऐसी स्किन वाले लोगों में शरीर या मौसम में हल्के से बदलाव के कारण भी त्वचा में खुजली और रेडनेस आदि हो सकती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना आसान नहीं होता। अगर त्वचा के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट्स न हो, तो स्किन इंफेक्शन हो सकता है। लेकिन इन सब के बावजूद अच्छा दिखना सबकी जरूरत है। अन्य लोगों की तरह ही सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को भी पार्टी और मिटिंग्स में जाने से पहले मेकअप की जरूरत होती है। ऐसे में इन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस मेकअप करते वक्त कुछ बातों का बस ख्याल रखने की बात है। तो, आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आप सेंसटिव स्किन वाले हैं, तो मेकअप करते वक्त आपको किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए।

Inside_SENSITIVE SKIN

सेंसिटिव स्किन के लिए 5 मेकअप टिप्स

एक्सपायरी डेट का रखें ख्याल-

किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहला उसका एक्सपायरी डेट चेक कर लेना बेहद जरूरी है। हालांकि ये सबके लिए है पर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ये ज्यादा जरूरी है क्योंकि एक्सपायरी प्रोडक्टस के इस्तेमाल करते ही मिनटों में स्किन इंफेक्शन हो सकता है। स्किन इंफेक्शन के कारण त्वचा पर रेडनेस, पैचस और खुजली आदि की परेशानी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि ब्यूटी प्रोडक्टस की पैकजिंग डेट और एक्सपायरी डेट को हमेशा चेक करें। साथ ही एक्सपायरी डेट के समाप्त होते ही अपने मेकअप प्रोडक्ट को बदल लें। भले ही आपने उस मेकअप प्रोडक्ट का ना के बराबर इस्तेमाल किया हो या वो आपका फेवरेट हो पर गलती से भी किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को एक्सपायरी डेट खत्म होने के बाद इस्तेमाल न करें।

फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें-

मेकअप में पिगमेंट का इस्तेमाल त्वचा को जल्दी सूखने में मदद करता है। ऐसे में अच्छा ये होगा कि आप फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का चयन करें। फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें फाउंडेशन से कम पिगमेंट होते हैं। यहां तक कि पाउडर की जगह भी सेंसिटिव स्किन वाले लोग बीबी क्रीम का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को ऑयल फ्री बनाने भी मदद करता है। बीबी क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा का पिगमेंट्स भी कम नजर आता है।

इसे भी पढ़ें : धूप से झुलसी त्वचा (Sun Tan) को दूर करने का फेल-प्रूफ तरीका, पारस तोमर से जानें

लेटेक्स-फ्री मेकअप टूल्स का इस्तेमाल करें-

किसी भी जलन को रोकने के लिए मेकअप लगाने वाले स्पंज और मेकअप ब्रश को साफ रखें। इसके लिए सप्ताह में इसे एक बार जरूर साफ करें। इसके अलावा, रगड़ने या बहुत कठोर रूप से स्वाइप करने के बाद मेकअप करने के लिए अपने मेकअप टूल्स को लगातार बदलते रहें। मेकअप टूल्स का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि ये हमेशा ही कोमल रहें क्योंकि ऐसे नहीं हुआ तो ये त्वजा पर जलन पैदा भी कर सकते हैं। इसके अलावा, लेटेक्स-फ्री मेकअप टूल्स को इस्तेमाल करने का प्रयास करें। दरअसल इसका इस्तेमाल जितना आसान है उतना ही आसान इसकी साफ-सफाई है। साथ ही लेटेक्स-फ्री मेकअप टूल्स आपकी त्वचा के संपर्क में आने वाले बैक्टीरिया की मात्रा को भी कम करता है, जिससे यह संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए सही मेकअप टूल्स के रूप में जाना जाता है।

मल्टीटास्किंग मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करें- 

जब संवेदनशील त्वचा की बात आती है, तो मेकअप प्रोटक्टस की कमी पड़ जाती है। ऐसे में सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए मेकअप के ऑपशन्स बहुत कम हो जाते हैं। इसलिए ऐसे लोगों के लिए सलाह हे कि वे मल्टीटास्किंग उत्पादों का उपयोग करें ताकि आपके पास अधिक ऑपशन हों। उदाहरण के लिए, एक बीबी क्रीम लें, जिसमें एसपीएफ क्वेलिटी भी हो। इसके अलावा, जहां भी जरूरत हो, कंसीलर लगाएं और अपनी त्वचा को स्वीकार करें। साथ ही कोशिश करें कि जितना हो सके उतना ही नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें : चुकंदर से बनाएं त्वचा में निखार लाने वाली स्पेशल क्रीम, सर्दियों में भी रहेगा चेहरे पर ग्लो

बैक्टीरिया को फेस पर जमा न होने दें-

मेकअप करने के बाद इसे हटाना ना भूलें। साथ ही रात में नारियल तेल लगाना न भूलें। क्योंकि अगर आप मेकअप को साफ नहीं करेंगे, तो बैक्टीरिया आपके फाउंडेशन, कंसीलर और अन्य उत्पादों से चिपक सकते हैं और आपकी त्वचा में आसानी से मिल लेंगे। इसके अलावा, आपकी त्वचा के पोर्स भी बॉल्क हो सकते हैं और फिर आपको पिंपल्स और एक्ने आदि की समस्या हो सकती है। इसलिए हर बार आप अपने फेस को अच्छे से धोएं और नारियल तेल य कोई मॉइस्चराइज लगाएं।

Read more articles on Skin-Care in Hindi

Read Next

#FridaysWithParas: धूप से झुलसी त्वचा (Sun Tan) को दूर करने का फेल-प्रूफ तरीका, पारस तोमर से जानें

Disclaimer