Dry Hand Pack: हाथों की स्किन ड्राई होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जो लोग क्रीम या लोशन का इस्तेमाल नहीं करते, उनके हाथों की स्किन अक्सर ड्राई हो जाते हैं। बार-बार हाथों को धोने से भी त्वचा की नमी घट जाती है और हाथों की स्किन ड्राई हो जाती है। अगर आप हाथों को साफ करने के लिए कठोर केमिकल्स वाले साबुन और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो त्वचा की प्राकृतिक नमी खो सकती है। शरीर में पानी की कमी से त्वचा ड्राई हो जाती है, क्योंकि नमी की कमी से त्वचा की कोशिकाएं सूखने लगती हैं। एक्जिमा या सोरायसिस जैसी त्वचा की बीमारियां के कारण भी हाथों की स्किन को ड्राई बना सकती हैं। इसलिए, हाथों को ड्राईनेस का इलाज करने के लिए हाथों को नमी देने वाला पैक लगाना चाहिए। नमी युक्त पैक लगाने के लिए हम आपको कोकोआ बटर से बना पैक लगा सकते हैं। कोकोआ बटर (Cocoa Butter) एक प्राकृतिक फैट है जो कोकोआ बीन्स से निकलता है। यह हल्के पीले रंग का होता है और इसमें हल्की चॉकलेट की सुगंध होती है। कोकोआ बटर को मुख्य रूप से चॉकलेट, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स (जैसे लिप बाम, लोशन और क्रीम) में इस्तेमाल किया जाता है। कोकोआ बटर, त्वचा को नमी देता है और इसमें किसी प्रकार के केमिकल्स नहीं होते। इस लेख में जानेंगे हाथों के लिए कोकोआ बटर से पैक बनाने का तरीका और फायदे।
ड्राई हाथों के लिए कोकोआ बटर क्यों फायदेमंद है?- Cocoa Butter Benefits For Dry Hands
- कोकोआ बटर में प्राकृतिक रूप से फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं जो त्वचा में गहराई तक जाकर उसे नमी प्रदान करते हैं। यह हाथों की त्वचा की नमी को लॉक करने में मदद करता है, जिससे त्वचा सूखी और खुरदरी नहीं होती।
- कोकोआ बटर में प्राकृतिक रूप से विटामिन-ई पाया जाता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है। यह त्वचा की डैमेज हुई कोशिकाओं की मरम्मत करता है।
- कोकोआ बटर में एमोलिएंट गुण होते हैं जो त्वचा को कोमल बनाते हैं। यह त्वचा की सतह पर एक हल्की परत बनाता है, जिससे त्वचा में ग्लो एड होता है।
- कोकोआ बटर में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन और जलन को कम करने में फायदेमंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें- हाथों की ड्राई स्किन को दूर करने के लिए लगाएं यह होममेड पैक, जानें बनाने का तरीका
ड्राई हाथों के लिए कोकोआ बटर पैक- Cocoa Butter Pack For Dry Hands
सामग्री:
- 2 बड़े चम्मच कोकोआ बटर
- 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 2-3 विटामिन-ई कैप्सूल
बनाने की विधि:
- सबसे पहले, कोकोआ बटर और नारियल तेल को एक डबल बॉयलर में धीमी आंच पर पिघला लें।
- जब कोकोआ बटर और नारियल तेल पिघल जाए, तो इसमें शहद डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे मुलायम बनाता है।
- अगर आप चाहें, तो एलोवेरा जेल और विटामिन-ई कैप्सूल का तेल इस मिश्रण में मिलाकर इसे और भी असरदार बना सकते हैं।
- इस मिश्रण को ठंडा होने दें ताकि यह थोड़ा गाढ़ा हो जाए। इसे एक साफ कांच के जार में स्टोर करें।
इस्तेमाल का तरीका:
- इस पैक को सोने से पहले अपने हाथों पर अच्छी तरह से लगाएं।
- पैक को लगाने के बाद हाथों को मुलायम दस्तानों से ढक लें ताकि यह रातभर काम करे।
- सुबह उठकर हाथों को गुनगुने पानी से धो लें।
- इस पैक का नियमित इस्तेमाल करने से आपके हाथों की स्किन मुलायम और हाइड्रेटेड बनी रहेगी।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: shopify.com