DIY Foot Cream for Winters: फुट क्रीम एक खास तरह की मॉइश्चराइजिंग क्रीम है, जिसे पैरों की त्वचा की देखभाल के लिए बनाया जाता है। खासतौर पर सर्दियों में पैरों की त्वचा रूखी हो जाती है और एड़ियां फटने लगती हैं। ऐसे में फुट क्रीम त्वचा को नमी देती है और फटी एड़ियों को भरने में मदद करती है। बाजार में मिलने वाली अच्छी फुट क्रीम काफी महंगी होती है, इसलिए आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको मुख्य रूप से कोकोआ बटर और बादाम के तेल की जरूरत होगी। कोकोआ बटर और बादाम के तेल से बनी फुट क्रीम पैरों की त्वचा के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है। कोकोआ बटर त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइजर करता है और उसे कोमल बनाता है, जबकि बादाम का तेल विटामिन-ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को पोषण देता है और त्वचा को हुए डैमेज को ठीक करता है। यह होममेड क्रीम न केवल त्वचा को हाइड्रेट करती है, बल्कि फटी एड़ियों को भरने, ड्राईनेस को दूर करने और त्वचा को इंफेक्शन से बचाने में भी कारगर है। कोकोआ बटर और बादाम के तेल के गुणों के साथ यह फुट क्रीम पैरों को राहत देती है। इस लेख में जानेंगे कोकोआ बटर और बादाम के तेल से फुट क्रीम बनाने का तरीका और फायदे।
कोकोआ बटर और बादाम के तेल से बनी फुट क्रीम के फायदे- Foot Cream Benefits
त्वचा के लिए फुट क्रीम कई तरह से फायदेमंद होती है, वह भी खासकर सर्दियों के मौसम में-
- कोकोआ बटर त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है जिससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।
- बादाम का तेल, एड़ियों की फटी हुई त्वचा को ठीक करता है।
- पुदीने का तेल पैरों को ठंडक और आराम देता है।
- नारियल तेल, पैरों को स्किन इंफेक्शन से बचाता है। इससे पैरों में खुजली और रैशेज की समस्या से भी बचाव होगा।
- फुट क्रीम के नियमित इस्तेमाल से पैरों की त्वचा नरम और कोमल बनती है।
- इस होममेड फुट क्रीम का इस्तेमाल सर्दियों में फटी एड़ियों और पैरों की ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें- क्या सर्दी में मोजा पहनने से होती है खुजली-रूखेपन की समस्या? ये 5 होममेड फुट क्रीम रखेंगी आपके पैरों का ख्याल
कोकोआ बटर और बादाम के तेल से फुट क्रीम बनाने का तरीका- How to Make Foot Cream DIY
![cocoa-butter-foot-cream]()
सामग्री:
2 टेबलस्पून कोकोआ बटर
1 टेबलस्पून बादाम का तेल
1 टेबलस्पून नारियल तेल
2-3 बूंदें पुदीने का तेल
बनाने की विधि:
एक डबल बॉयलर में कोकोआ बटर को धीमी आंच पर पिघलाएं।
जब कोकोआ बटर पिघल जाए, उसमें बादाम और नारियल का तेल मिलाएं।
मिश्रण को ठंडा होने दें, फिर उसमें पुदीने का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
मिश्रण को एक साफ कंटेनर में डालें और ठंडा होने दें।
इस्तेमाल का तरीका:
सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से धो लें और अच्छी तरह सुखा लें।
फुट क्रीम को हल्के हाथों से पैरों और एड़ियों पर लगाएं।
अब क्रीम को लगाकर मसाज करें ताकि क्रीम त्वचा में अच्छी तरह से त्वचा में समा जाए।
बेहतर नतीजों के लिए कॉटन के मोजे पहनें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।