गर्म कपड़े पहनने से पहले त्‍वचा पर लगाएं ये 5 नेचुरल चीजें, नहीं होगी खुजली और रैशेज

Woolen Allergy: क्‍या आपको भी गर्म कपड़े पहनने से एलर्जी हो जाती है? अगर हां, तो गर्म कपड़े पहनने से पहले इन 5 उपायों को जरूर आजमाएं।       
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्म कपड़े पहनने से पहले त्‍वचा पर लगाएं ये 5 नेचुरल चीजें, नहीं होगी खुजली और रैशेज


Woolen Allergy Home Remedies: इस बार सर्दी के मौसम में मुझे वूलन एलर्जी का सामना करना पड़ा। जैसे ही सर्दी का मौसम शुरू हुआ और मैंने गर्म कपड़े पहनना शुरू क‍िया, मेरे पूरे शरीर पर रैशेज और खुजली की समस्‍या शुरू हो गई। जैसे ही मैं कोई गर्म कपड़ा पहनती, वैसे ही शरीर में एलर्जी होने लगती। पहले तो यह अजीब समस्‍या का पता नहीं चला, बाद में जब खुजली तेज हो गई, तो मैंने अपने फैम‍िली डॉक्‍टर से सलाह ली। डॉक्‍टर ने बताया क‍ि मुझे वूलन एलर्जी हुई है। वूलन एलर्जी होने पर, गर्म कपड़ों के कारण शरीर में एलर्जी के लक्षण नजर आने लगते हैं। इससे बचने के ल‍िए गर्म कपड़े पहनने से पहले कुछ आसान उपायों को ट्राई कर सकते हैं। इन उपायों को व‍िस्‍तार से जानेंगे।     

woolen allergy home remedies

1. नार‍ियल के तेल से दूर करें वूलन एलर्जी- Coconut Oil For Woolen Allergy 

बचपन से हम नार‍ियल तेल का प्रयोग करते आए हैं। वूलन एलर्जी से बचने के ल‍िए आप नार‍ियल तेल को त्‍वचा पर अप्‍लाई करें। इस तरह आप वूलन एलर्जी से बच सकते हैं। नार‍ियल तेल से त्‍वचा को नमी म‍िलेगी और खुजली की समस्‍या नहीं होगी।      

2. वूलन एलर्जी होने पर एलोवेरा जेल लगाएं- Aloe Vera Gel For Woolen Allergy 

वूलन एलर्जी होने पर आप गर्म कपड़े पहनने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसे त्‍वचा पर अप्‍लाई करने से एलर्जी जल्‍दी ठीक हो जाती है। साथ ही दर्द और जलन से छुटकारा म‍िलता है। एलोवेरा जेल को ताजा पत्तों से न‍िकालकर इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।     

3. बादाम के तेल से त्‍वचा को म‍िलेगी पर्याप्‍त नमी- Almond Oil For Woolen Allergy

गर्म कपड़े पहनने से पहले, बादाम का तेल भी अप्‍लाई कर सकते हैं। अपनी क्रीम या लोशन में बादाम का तेल म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाने से त्‍वचा को प्रोटेक्‍शन की लेयर म‍िलती है और रैशेज व खुजली जैसे लक्षण नजर नहीं आते। सर्दी में त्‍वचा पर बादाम तेल लगाएंगे, तो त्‍वचा रूखी भी नहीं होगी।  

4. व‍िटाम‍िन-ई ऑयल की मदद से दूर करें खुजली- Vitamin-E Oil For Woolen Allergy 

खुजली और रैशेज न हों, इसल‍िए आप गर्म कपड़े पहनने से पहले व‍िटाम‍िन-ई ऑयल लगाएं। व‍िटाम‍िन-ई ऑयल को क्रीम, लोशन या मॉइश्‍चराइजर में म‍िक्‍स करके भी लगाया जा सकता है।

5. नीम के पत्तों से दूर होगी वूलन एलर्जी- Neem Leaves For Woolen Allergy 

वूलन एलर्जी से बचना चाहते हैं, तो नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें और पानी का तापमान सामान्‍य होने पर उसे नहाने के पानी में म‍िलाकर नहाएं। इस तरह आप क‍िसी भी प्रकार की एलर्जी, जलन, खुजली या रैशेज की समस्‍या से बच पाएंगे। नीम के पत्तों में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं।       

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।        

Read Next

सर्दियों में एड़ी के दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगी राहत

Disclaimer