Doctor Verified

परफ्यूम लगाते वक्‍त इन 5 गलतियों से बचें, वरना डैमेज हो सकती है त्‍वचा

परफ्यूम गलत ढंग से लगाने से त्वचा को नुकसान हो सकता है। इससे त्‍वचा में जलन, खुजली, रेडनेस और एलर्जी हो सकती है। जानें इस्‍तेमाल का गलत और सही तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
परफ्यूम लगाते वक्‍त इन 5 गलतियों से बचें, वरना डैमेज हो सकती है त्‍वचा


शरीर से खुशबू आए इसल‍िए लोग परफ्यूम लगाते हैं। परफ्यूम स्‍टाइल और व्‍यक्‍त‍ित्‍व को उभारता है, लेक‍िन परफ्यूम को गलत ढंग से लगाने के कारण इसका असर त्‍वचा पर हो सकता है। अक्‍सर लोग गलत ढंग से परफ्यूम का इस्‍तेमाल करते हैं ज‍िससे त्‍वचा संबंध‍ित समस्‍याएं जैसे रैशेज, खुजली, दाने, रेडनेस जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के अनुसार, परफ्यूम में मौजूद खुशबू देने वाले तत्व त्वचा पर एलर्जी उत्पन्न कर सकते हैं, जैसे कि रैशेज, खुजली और जलन। इस लेख में हम जानेंगे परफ्यूम को गलत ढंग से लगाने से त्‍वचा को क्‍या नुकसान हो सकते हैं और परफ्यूम लगाने का सही तरीका क्‍या है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ. देवेश मिश्रा से बात की।

1. ज्‍यादा मात्रा में परफ्यूम लगाना- Applying Extra Quantity Of Perfume

अगर आप भी ज्‍यादा मात्रा में परफ्यूम लगाते हैं, तो इससे त्‍वचा की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे त्‍वचा में रैशेज या खुजली की समस्‍या हो सकती है। हमेशा परफ्यूम को कम मात्रा में स्‍प्रे करना चाह‍िए।

2. पुराने परफ्यूम का इस्‍तेमाल करना- Using Expired Perfume

डॉ. देवेश मिश्रा ने बताया क‍ि परफ्यूम को लगाने से पहले हमेशा एक्‍सपायरी डेट चेक करें। पुरानी परफ्यूम का इस्‍तेमाल करने से खुशबू बदल सकती है और स्‍क‍िन में एलर्जी या इर‍िटेशन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- क्या रेगुलर परफ्यूम लगाने से हार्मोन्स प्रभावित हो सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

3. सेंस‍िट‍िव ह‍िस्‍सों पर परफ्यूम लगाना- Spraying Perfume On Sensitive Areas

wrong-way-to-apply-perfume

आंख, होंठ या कटी-फटी हुई त्‍वचा पर परफ्यूम अप्‍लाई नहीं करना चाह‍िए। इससे त्‍वचा में जलन और इर‍िटेशन हो सकता है। त्‍वचा में चोट लगी है या आपकी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है, तो भी परफ्यूम को लगाने से बचना चाह‍िए।

4. सीधे त्‍वचा पर परफ्यूम लगाना- Applying Perfume Directly On Skin

कई लोग कपड़े पर परफ्यूम को स्‍प्रे करने के बजाय सीधे त्‍वचा पर परफ्यूम लगा लेते हैं। ऐसा करने से स्‍क‍िन में रेडनेस की समस्‍या हो सकती है। ज‍िन लोगों की त्‍वचा सेंस‍िट‍िव है, उन्‍हें परफ्यूम स्‍प्रे करने से पहले त्‍वचा पर क्रीम या लोशन जरूर अप्‍लाई करना चाह‍िए।

5. रगड़कर परफ्यूम लगाना- Rubbing Perfume After Spraying

डॉ. देवेश मिश्रा ने बताया क‍ि कई लोग परफ्यूम को स्‍प्रे करने के बाद अपनी त्‍वचा पर रगड़ते हैं, लेक‍िन ऐसा करने से त्‍वचा पर केम‍िकल्‍स का असर ज्‍यादा होता है। इससे स्‍क‍िन में ड्राईनेस, जलन या एलर्जी भी हो सकती है।

परफ्यूम अप्लाई करने का सही तरीका- Right Way Of Applying Perfume

  • जरूरत से ज्‍यादा परफ्यूम न लगाएं, हल्‍का स्‍प्रे काफी होता है।
  • आंख, होंठ या कटे ह‍िस्‍से पर परफ्यूम स्‍प्रे करने से बचें।
  • कलाई, गर्दन और एल्‍बो के पीछे, पल्‍स ब‍िन्‍दुओं पर परफ्यूम लगाएं।
  • परफ्यूम को रगड़ें नहीं, बस स्‍प्रे के बाद छोड़ दें।
  • त्‍वचा पर परफ्यूम स्‍प्रे करने के बजाय कपड़ों पर करें।

न‍िष्‍कर्ष:

परफ्यूम में मौजूद केम‍िकल्‍स स्‍क‍िन-फ्रेंडली नहीं होते, परफ्यूम को गलत ढंग से इस्‍तेमाल करेंगे, तो त्‍वचा में एलर्जी, जलन और अन्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं इसल‍िए इसे संभलकर यूज करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

बुखार या बीमारी से मुरझा सकती है त्वचा, डॉक्‍टर से जानें रिकवरी के उपाय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 25, 2025 13:25 IST

    Modified By : Yashaswi Mathur
  • Sep 25, 2025 13:25 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS