How Does Perfume Mess With Hormones In Hindi: गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग घर से बाहर जाने से पहले शरीर की बदबू से बचने के लिए परफ्यूम का नियमित और अधिक इस्तेमाल करते हैं। इससे शरीर से बदबू आना तो कम हो जाती है, लेकिन कई बार लोगों के मन सवाल उठता है कि क्या परफ्यूम में मौजूद केमिकल्स से स्वास्थ्य को कोई नुकसान हो सकता है? ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानें क्या परफ्यूम के रेगुलर इस्तेमाल से हार्मोन्स प्रभावित हो सकते हैं? और इससे क्या परेशानियां हो सकती हैं?
क्या परफ्यूम शरीर के हार्मोन्स को प्रभावित करता है? - Does perfume affect the body's hormones?
डॉ. सुधीर के अनुसार, परफ्यूम के रेगुलर के इस्तेमाल से हार्मोन्स प्रभावित होते हैं। परफ्यूम में फ़्थेलेट्स (Phthalates) और बीपीए (BPA) जैसे केमिकल्स होते हैं, जो एंडोक्राइन के कार्यों में रुकावट डालते हैं और खून में मिल जाते हैं, जिससे हार्मोन्स को असंतुलित कर देते हैं। इसके कारण प्रोजेस्टेरोन, एस्ट्रोजन, प्रोलेक्टिन और टेस्टोस्टेरोन जैसे हार्मोन्स प्रभावित होते हैं। वहीं, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, परफ्यूम में मौजूद केमिकल्स स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या स्किनकेयर प्रोडक्ट्स हार्मोन्स को प्रभावित कर सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें
परफ्यूम से होते हैं हार्मोन्स प्रभावित? - Do Perfumes Affect Hormones?
प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कम होने
नियमित रूप से परफ्यूम का इस्तेमाल करने से महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर कम की समस्या होती है। बता दें, प्रोजेस्टेरोन हार्मोन महिलाओं में मासिक धर्म चक्र, प्रेग्नेंसी को नियंत्रित करने, मूड में बदलाव, मांसपेशियों का शांत करने और स्किन को हेल्दी और यंग बनाए रखने के लिए जरूरी है।
एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर प्रभावित
रेगुलर परफ्यूम का प्रयोग करने से इसमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स खून में मिल जाते हैं। जिसके कारण हार्मोन्स के स्तर प्रभावित होते हैं। इनमें से एक है एस्ट्रोजन हार्मोन के स्तर प्रभावित होता है। बता दें, एस्ट्रोजन हार्मोन हड्डियों को मजबूती देने, हार्ट को हेल्दी रखने, मांसपेशियों को शांत करने, ब्रेन के विकास और त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंट महिलाओं को नुकसान पहुंचा सकता है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में मौजूद 'थैलेट', जानें खतरे
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन्स होता है प्रभावित
परफ्यूम का नियमित रूप से अधिक इस्तेमाल करने से लोगों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन्स प्रभावित होता है। बता दें, यह प्रजनन के लिए जरूरी हार्मोन्स में से एक है। ऐसे में इसके स्तर के असंतुलित होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
थायराइड हार्मोन्स होता है प्रभावित
परफ्यूम में बहुत से हानिकारक केमिकल्स होते हैं। ऐसे में इसका ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण शरीर में थायराइड हार्मोन्स के स्तर के प्रभावित होने की समस्या हो सकती है, जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा, परफ्यूम के अधिक इस्तेमाल से अन्य हार्मोन्स के प्रभावित होने के साथ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
परफ्यूम के इस्तेमाल के कुछ टिप्स - Some Tips For Using Perfume In Hindi
परफ्यूम का इस्तेमाल करते समय सावधानी के बरतें, इसके इस्तेमाल से पहले लेबल पढ़ें, इसकी मात्रा सीमित करें, केमिकल मुक्स ऑर्गेनिक खुशबू वाले परफ्यूम्स या एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे हार्मोन्स के असंतुलित होने, स्किन, श्वसन तंत्र और स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है।
निष्कर्ष
नियमित रूप से परफ्यूम का अधिक इस्तेमाल करने से लोगों के शरीर में हार्मोन्स प्रभावित होते हैं, जिसके कारण स्किन की समस्या या स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें। स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी समस्या होने या स्किन से जुड़ी समस्या महसूस होने पर इसके इस्तेमाल से बचें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। बता दें, केमिकल युक्त परफ्यूम के इस्तेमाल के बजाए, केमिकल फ्री एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
All Images Credit- Freepik