Doctor Verified

ज्यादा परफ्यूम के इस्तेमाल से स्किन को हो सकता है नुकसान, जानें इससे होने वाली 5 समस्याएं

अक्सर लोग घर से बाहर जाने से पहे परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, जिससे शरीर की बदबू को कम करने में मदद मिलती है। लेकिन परफ्यूम का अधिक और नियमित इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
ज्यादा परफ्यूम के इस्तेमाल से स्किन को हो सकता है नुकसान, जानें इससे होने वाली 5 समस्याएं


Perfume Causes Skin Problems In Hindi: ज्यादातर लोग बाहर जाने से पहले परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जिसके स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। परफ्यूम में मौजूद फ्थैलेट्स, पैराबेंस और सिंथेटिक फ्रेगरेंस जैसे केमिकल्स स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। बता दें, परफ्यूम का अधिक इस्तेमाल करने से शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या भी हो सकती है, जिससे स्किन की परेशानियां बढ़ सकती हैं। आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें परफ्यूम के अधिक इस्तेमाल से स्किन को क्या परेशानियां हो सकती हैं?

परफ्यूम के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन को होने वाली समस्याएं - Skin Problems Due To Excessive Use Of Perfume In Hindi

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, सेंटेड प्रोडक्ट्स से सेंसिटिव स्किन पर फ्रेग्रेंस एलर्जी होने की समस्या हो सकती हैं। इसके कारण स्किन एलर्जी अधिक बढ़ सकता है, जिससे लोगों को स्किन पर खुजली, रेडनेस और चकत्तों की समस्या हो सकती है।

स्किन रेशैज की समस्या

परफ्यूम का इस्तेमाल करने से हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या हो सकती है, साथ ही, इसमें मौजूद केमिकल्स के कारण लोगों को स्किन में रेशैज होने, लालिमा आने, चकत्ते होने, त्वचा पर सूजन आने और त्वचा के काला होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में परफ्यूम का इस्तेमाल सीमित करें।

इसे भी पढ़ें: क्या रेगुलर परफ्यूम लगाने से हार्मोन्स प्रभावित हो सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

using too much perfume causes skin problems in hindi

स्किन से जुड़ी बीमारियों का खतरा

नियमित रूप से परफ्यूम का अधिक इस्तेमाल करने से इसमें मौजूद फ़्थलेट्स (Phthalates) और बीपीए जैसे केमिकल्स एंडोक्राइन सिस्टम में जाकर हस्तक्षेप कर सकते हैं, जिसके कारण लोगों को एक्जिमा और सिरोसिस जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं और स्किन से जुड़ी अन्य गंभीर परेशानियां भी हो सकती हैं।

एजिंग की समस्या

परफ्यूम का रेगुलर और ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान होने लगता है, साथ ही, इसके इस्तेमाल से धीरे-धीरे त्वचा की नमी भी कम होने लगती है, जिसके कारण लोगों को स्किन के ड्राई होने, स्किन एलर्जी होने के साथ-साथ समय से पहले एजिंग की प्रक्रिया तेज हो जाती है। इसके कारण झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षण दिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ज्यादा परफ्यूम इस्तेमाल करने से हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें एक्सपर्ट से

त्वचा में एलर्जी और जलन की समस्या

अक्सर लोग स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसा परफ्यूम के अधिक इस्तेमाल के कारण हो सकता है। इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन को ड्राई कर सकते हैं, जिसके कारण लोगों को त्वचा में रूखापन होने, जलन होने, रेडनेस होने और खुजली होने की समस्या हो सकती है। इसके कारण स्किन के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

स्किन सेल्स खराब होना

परफ्यूम में मौजूद हार्ड केमिकल्स त्वचा के लिए नुकसानदायक हैं। इसका अधिक इस्तेमाल त्वचा की कोशिकाएं डैमेज हो सकती हैं, जिके कारण लोगों को ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है, जिसके कारण स्किन पर रैशेज होने और त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

इसके अलावा, परफ्यूम का रेगुलर इस्तेमाल करने से लोगों के शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने और श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ सकती है, साथ ही, कुछ लोगों को इसकी खुशबू के कारण सिर में दर्द होने, सांस लेने में परेशानी और मतली की समस्या भी होती है।

परफ्यूम इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानियां - Take Precautions While Using Perfume In Hindi

परफ्यूम इस्तेमाल करते समय सावधान रहें। इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें। इसके अलावा, परफ्यूम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे किसी भी तरह की एलर्जी या त्वचा में जलन महसूस होने पर इसके इस्तेमाल से बचें।

निष्कर्ष

परफ्यूम में मौजूद केमिकल्स स्किन एलर्जी या इससे जुड़ी अन्य परेशानियों को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। परफ्यूम का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें, साथ ही, इसके इस्तेमाल से पहले लेबल पढ़ें। इसके अलावा, परफ्यूम को सीधे त्वचा पर लगाने से बचें। इससे कोई भी एलर्जी महसूस होने पर इसके इस्तेमाल से बचें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या एक वक्त खाना न खाने से सिरदर्द की समस्या हो सकती है? मानें एक्सपर्ट की सलाह

Disclaimer