Perfumes on Skin: जब आप परफ्यूम लगाते हैं, तो खुद में ताजगी और आत्मविश्वास महसूस होता है और इसलिए इसे एंजल ऑफ फ्रैग्रेंस भी कहा जाता है। आजकल सभी लोग तरह तरह के परफ्यूम लगाते हैं और गलती यह करते हैं कि इसे सीधे त्वचा पर लगा लेते हैं और अक्सर ऐसा करते हुए तमाम तरह की ऐड्स भी दिखाई जाती है। इन्हीं को देखते हुए लोग स्किन पर परफ्यूम लगा लेते हैं। क्या परफ्यूम सीधे स्किन पर लगाना चाहिए या फिर कपड़ों पर, इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने मुंबई की डॉ. शरीफा स्किन केयर क्लिनिक की त्वचा विशेषज्ञ डॉ. शरीफा चौसे (Dr Shareefa Chause, dermatologist, Dr Shareefa Skin Care Clinic, Mumbai) से बात की। उन्होंने परफ्यूम लगाने के तरीकों की भी जानकारी दी। सबसे पहले जानते हैं कि परफ्यूम को स्किन पर सीधे लगाना चाहिए या नहीं।
स्किन पर परफ्यूम लगाना क्यों है खतरनाक?
डॉ. शरीफा चौसे कहते हैं, “स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसटिव होती है और ये हमें बाहरी इंफेक्शन्स से भी बचाती है। अगर परफ्यूम का इस्तेमाल सीधे स्किन पर किया जाए, तो नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए हमेशा कपड़ों पर या थोड़ी दूर से इस्तेमाल करें। परफ्यूम को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसे सीधे स्किन पर नहीं लगाने की कुछ ये वजहें है।”
- अल्कोहल और केमिकल्स - ज्यादातर परफ्यूम केमिकल्स से बने होते हैं और उनमें अल्कोहल की मात्रा भी होती है, जो सीधे स्किन पर लगाने से खुजली, जलन और सूजन कर सकती है।
- ड्राई स्किन - परफ्यूम में मौजूद अल्कोहल स्किन की नमी को कम कर देते हैं और जिन लोगों की ड्राई स्किन होती है, उनकी स्किन और ज्यादा रूखी हो जाती है।
- एलर्जी - अगर स्किन सेंसेटिव है, तो सीधे स्किन पर परफ्यूम लगाने से दाने, खुजली और रैशेज हो सकते हैं। अगर लोग इन रैशेज पर ध्यान नहीं देते, तो एलर्जी गंभीर भी हो सकती है।
- सनबर्न - कई परफ्यूम ऐसे होते हैं, जिन्हें धूप में लगाकर जाने से सनबर्न और डार्क पैच बन सकते हैं। इससे भी लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: हेयर मिस्ट क्या है और इसके इस्तेमाल से बालों को क्या फायदे मिलते हैं? जानें एक्सपर्ट से
शरीर के किन अंगों पर नहीं लगाना चाहिए?
डॉ. शरीफा ने बताया कि शरीर के कुछ हिस्सों पर परफ्यूम बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए।
- चेहरे और आंखों के पास
- गर्दन के फोल्ड्स पर
- अंडरआर्म्स में
- घाव या जख्म पर
- अंदर की जांघों पर
परफ्यूम लगाने का सही तरीका
डॉ. शरीफा कहती हैं कि परफ्यूम अगर सही तरीके से लगाया जाए तो वह खुशबू के साथ-साथ आपकी त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता।
- कपड़ों पर स्प्रे करें - परफ्यूम को कपड़ों पर स्प्रे करें। इससे परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है।
- थोड़ी दूरी से छिड़कें - परफ्यूम की बोतल को से कम 6 से 8 इंच की दूरी पर रखें ताकि स्किन पर जमा न हो।
- पैच टेस्ट करें - जब भी नया परफ्यूम इस्तेमाल करें, तो पैच टेस्ट (patch test) जरूर करें। थोड़ा सा परफ्यूम हाथ या कान के पीछे लगाएं और 24 घंटे तक रिएक्शन देखें।
- मॉइस्चराइजर लगाएं - परफ्यूम लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है। नमी के लिए स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
- सेंसेटिव स्किन पर न लगाएं - हमेशा ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, तो परफ्यूम का इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या परफ्यूम से कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानें इस दावे की सच्चाई
परफ्यूम से एलर्जी होने पर क्या करें?
डॉ. शरीफा कहती हैं,”अगर परफ्यूम लगाने के बाद शरीर पर दाने, खुजली या जलन महसूस हो तो तुरंत पानी से धो लें। अगर ज्यादा एलर्जी हो तो डॉक्टर से सलाह लें। कभी भी ऐसे पैच पर अपनी मर्जी से किसी भी तरह की क्रीम न लगाएं और अगर इसका समय पर इलाज न कराया जाए तो इंफेक्शन गंभीर हो सकता है।”
निष्कर्ष
डॉ. शरीफा कहती है कि परफ्यूम का इस्तेमाल पर्सनैलिटी को तो बेहतर बनाता है, लेकिन गलत इस्तेमाल स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। परफ्यूम को सुरक्षित तरीके से लगाएं और स्किन को सुरक्षित रखें। अगर आपने परफ्यूम त्वचा पर लगाया है, तो स्किन को हमेशा मॉइस्चराइज रखें।
उम्मीद है कि आपको लेख पसंद आया होगा। इस लेख का मकसद सिर्फ आपको जानकारी देना है।किसी भी तरह की सेहत से जुड़ी परेशानी हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।