शादियों और पार्टियों का दौर चल रहा है। इस साल देश में लाखों लोग शादी के बंधंन में बंधने वाले हैं, शादी-पार्टी में जाने के लिए हर कोई अपने आप को परफेक्ट तरीके से तैयार करता है। फंक्शन के लिए रेडी होने के बाद लोग परफ्यूम जरूर लगाते हैं, जिनमें कई तरह के हानिकारक केमिकल का प्रयोग भी होता है। अगर आप अपने बालों को महकाने के लिए हेयर परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो इस लेख में हम आपको घर में बालों के लिए परफ्यूम बनाने का तरीका बताने वाले हैं। जिसके इस्तेमाल से न सिर्फ बालों से खुशबू आएगी बल्कि बालों को पोषण भी मिलेगा।
बालों का परफ्यूम कैसे बनाते हैं? - How To Make Perfume For Hair At Home
1. गुलाब की खुशबू का हेयर परफ्यूम
इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच रोजहिप ऑयल यानी गुलाब का तेल, 1 चम्मच जोजोबा ऑयल और 5 चम्मच गुलाब जल चाहिए होगा। परफ्यूम बनाने के लिए सभी सामग्री को एक स्प्रे बोतल में डालक मिक्स करें। आपका होममेड गुलाब की खुशबू वाला हेयर परफ्यूम तैयार है। शादी या पार्टी में जाने से पहले इस हेयर परफ्यूम को बालों पर लगाएं। इससे न सिर्फ आपके बालों से अच्छी खुशबू आएगी बल्कि बालों को पोषण भी मिलेगा। जोजोबा ऑयल बालों को रूखेपन से बचाने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई और डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए बनाएं हाइड्रेटिंग हेयर मास्क, जानें तरीका
2. लैवेंडर की खुशबू वाला हेयर परफ्यूम
इस बनाने के लिए आपको 3 चम्मच लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, 5 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच आर्गन ऑयल चाहिए होगा। हेयर परफ्यूम बनाने के लिए सभी चीजों को एक छोटी स्प्रे बोतल में भरकर मिक्स करें, आपका लैवेंडर की खुशबू वाला हेयर परफ्यूम तैयार है। इस हेयर परफ्यूम से इस्तेमाल से बालों की नमी बरकरार रहेगी और बाल सॉफ्ट होंगे। एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर लैवेंडर ऑयल से स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं भी कम होंगी। आर्गन ऑयल बालों को नमी प्रदान करता है और उन्हें शाइनी बनाए रखता है, जिससे हेल्दी और आकर्षक दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए लगाएं अलसी जेल से बने ये 3 हेयर मास्क
3. जैस्मिन की खुशबू वाला हेयर परफ्यूम
हेयर परफ्यूम बनाने के लिए आपको 2 चम्मच बादाम का तेल, 2 चम्मच जैस्मिन का तेल और 4 चम्मच गुलाबजल चाहिए होगा। इन सभी चीजों को एक स्प्रे बोतल में भरकर मिक्स करें, आपका होममेड हेयर परफ्यूम तैयार है। जैस्मिन की खुशबू वाला ये हेयर परफ्यूम खुशबू के साथ आपके बालों को पोषण भी देगा। इस हेयर परफ्यूम को बनाने में इस्तेमाल हुए बादाम के तेल से स्कैल्प को नमी मिलेगी और ड्राईनेस की समस्या कम होगी।
इन होममेड हेयर परफ्यूम के इस्तेमाल से न सिर्फ बालों में खुशबू आएगी, बल्कि शाइनी भी नजर आएंगे। अगर हेयर परफ्यूम के इस्तेमाल से किसी भी तरह की समस्या हो तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik