Doctor Verified

परफ्यूम और बॉडी मिस्ट में क्या अंतर है? जानें क्या है ज्यादा बेहतर

परफ्यूम और बॉडी मिस्ट दो अलग तरह की खुशबूओं की फॉर्म है। इसका इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में जानना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
परफ्यूम और बॉडी मिस्ट में क्या अंतर है? जानें क्या है ज्यादा बेहतर


हर कोई चाहता है कि उसका शरीर हमेशा ही महकता रहे। जब कोई अजनबी उसके पास आए, तो शरीर से खुशबू आए। लेकिन गर्मी के मौसम में पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से शरीर से बदबू आने लगती है। पसीने की बदबू को खत्म करने के लिए लोग तरह-तरह के परफ्यूम, इत्र, मिस्ट और डियो का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में बॉडी को महकाने वाले परफ्यूम आसानी से मिल भी जाते हैं और इन्हें बैग में कैरी भी किया जा सकता है, इसलिए लोग बिना कुछ सोच इसे खरीद भी लेते हैं। लेकिन क्या परफ्यूम और बॉडी मिस्ट का इस्तेमाल से पहले इसके बारे में जानने की कोशिश की है? मैंने पहली बार लगभग 1 महीने पहले बॉडी मिस्ट खरीदा। परफ्यूम के मुकाबले बॉडी मिस्ट मुझे बेहतर लगा, लेकिन मैं इसका इस्तेमाल ज्यादा दिनों तक नहीं कर पाई। बॉडी मिस्ट का इस्तेमाल करने के बाद मुझको सिर में दर्द होने लगता था, लेकिन परफ्यूम के साथ ऐसा नहीं था। इस टॉपिक पर जब मैंने अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से बात की, तो उन्होंने मुझको परफ्यूम और बॉडी मिस्ट एक-दूसरे से कैसे अलग हैं और दोनों का इस्तेमाल कब करना चाहिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी। आज इस आर्टिकल में मैं आपको परफ्यूम और बॉडी मिस्ट एक-दूसरे से कैसे अलग हैं, इसकी जानकारी देने जा रही हूं।

परफ्यूम और बॉडी मिस्ट में क्या अंतर है?- Difference Between Perfume and Body Mist in Hindi

दिल्ली के सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सीमा ओबेरॉय का कहना है कि बॉडी मिस्ट और परफ्यूम एक-दूसरे से बहुत अलग होते हैं। बॉडी मिस्ट को सीधे आप अपनी स्किन पर अप्लाई करते हैं। बॉडी मिस्ट को बनाने के लिए कई तरह के तेल, पानी और अल्कोहल का इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल सीधे त्वचा पर किया जाता है, इसलिए यह स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मददगार होती है। बॉडी मिस्ट की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसका एक बार इस्तेमाल करने से खुशबू को पूरे दिन बरकरार रखा जा सकता है। वहीं, बात अगर परफ्यूम की करें तो इसका इस्तेमाल कपड़ों पर किया जाता है। कपड़ों पर इस्तेमाल होने की वजह से परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक नहीं चलती है। जिसकी वजह से लोगों को बार-बार शरीर की बदबू को खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या टैम्पोन का इस्तेमाल करने से ड्राई हो जाती है वजाइना? गायनोकॉलोजिस्ट से जानें इसके बारे में

5 Key Spots To Apply Perfume For Long Lasting Effect | OnlyMyHealth

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो परफ्यूम को बनाने के लिए एसेंशियल ऑयल और कई तरह के केमिकल बेस्ड ऑयल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से यह कई बार स्किन रिएक्शन का कारण भी बन सकता है।

इसे भी पढ़ेंः किस उम्र में स्किन को पड़ती है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जरूरत? एक्सपर्ट से जानें 

परफ्यूम और बॉडी मिस्ट से क्या है बेहतर?

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि परफ्यूम के मुकाबले बॉडी मिस्ट का इस्तेमाल करना स्किन और शरीर दोनों के लिए अच्छा है। जो लोग बहुत लंबे समय से परफ्यूम का इस्तेमाल करते आए हैं, हो सकता है कि शुरुआती दौर में आपको बॉडी मिस्ट से थोड़ी समस्या हो, लेकिन धीरे-धीरे आप इसको समझ लेंगे और आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

Read Next

स्‍क‍िन और बालों के ल‍िए बेहद फायदेमंद होता है इवनिंग प्रिमरोज ऑयल, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

Disclaimer