Doctor Verified

किस उम्र में स्किन को पड़ती है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जरूरत? एक्सपर्ट से जानें

What's the Right Age to Use Cosmetic Products: आजकल छोटे बच्चे भी वयस्कों वाली फेस क्रीम और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर लेते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
किस उम्र में स्किन को पड़ती है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जरूरत? एक्सपर्ट से जानें

What's the Right Age to Use Cosmetic Products: आजकल शिशु के जन्म लेने के साथ पेरेंट्स उसके चेहरे के लिए क्रीम, बॉडी के लिए लोशन, पैरों के लिए फुट क्रीम और डायपर रैशेज को कम करने के लिए एक अलग क्रीम का इस्तेमाल करने लगते हैं। बाजार में भी बच्चों को जन्म से ही अलग साबुन, क्रीम, पाउडर और लोशन देना चाहिए, इसका खूब प्रचार किया जा रहा है। मेरे बेटे के जन्म के बाद दोस्त और परिवार के कई लोगों ने मुझे बड़े-बड़े बेबी प्रोडक्ट के हैंपर दिए। इन हैंपर्स को देखकर मैं एक्साइटेड हुई और बेबी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बारे में भी सोचा, लेकिन मेरी मॉम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। मेरी मॉम ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि छोटे बच्चों की स्किन बहुत ज्यादा नाजुक होती है। नाजुक स्किन पर इस तरह के केमिकल्स भरे प्रोडक्ट का इस्तेमाल हो, तो खुजली, जलन और रैशेज की प्रॉब्लम हो सकती है। मॉम की बात सुनने के बाद मेरे दिमाग में यह सवाल आया कि अगर हम शिशु को कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं लगा सकते हैं, लेकिन इसे लगाने की सही उम्र क्या होनी चाहिए। इस सवाल का जवाब जानने के लिए मैंने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सीमा ओबेरॉय लाल से बात की।

बच्चों के लिए सही नहीं है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स

डॉ. सीमा का कहना है कि आजकल बाजार में कई कंपनियों के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट मौजूद है। खासकर बच्चों की स्किन के लिए तो कई तरह की क्रीम, लोशन और तमाम तरह की चीजें बाजार में उपलब्ध हैं। जिन्हें देखकर पेरेंट्स काफी खुश होते हैं और बिना किसी डॉक्टरी सलाह के इसका इस्तेमाल करते हैं। पेरेंट्स को इस बात तक का अंदाजा तक नहीं होता है, कि इन प्रोडक्ट को बनाने के लिए केमिकल्स और आर्टिफिशियल कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से स्किन रैशेज, खुजली और एक्जिमा जैसी कई प्रॉब्लम हो सकती है। 

इसे भी पढ़ेंः ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं घर पर बनी ये मसाज क्रीम, चमक उठेगा चेहरा और दूर होंगे दाग-धब्बे

Cosmetic Caution: 5 Things To Check Before Choosing Your Beauty Products |  OnlyMyHealth

किस उम्र में स्किन को पड़ती है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जरूरत?- what's the right age to use cosmetic products

डॉक्टर का कहना है कि आमतौर पर 10 से 15 साल की उम्र में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल शुरू करने की शुरुआत करनी चाहिए। इस उम्र में बच्चे खुद पर निर्भर होना सीख रहे होते हैं और उन्हें पर्सनल व हाइजीन के बारे में बताना जरूरी होता। जिसके लिए फेस वॉश, क्रीम और लोशन जैसी चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी है। हालांकि इस दौरान भी पेरेंट्स को कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। पेरेंट्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उनके बच्चों की स्किन का टाइप क्या है, उन्हें खास तरह की चीज से स्किन एलर्जी तो नहीं है। डॉ. सीमा कहती हैं पेरेंट्स को बच्चों की स्किन टाइप को देखकर ही कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदने चाहिए। खासकर जिन बच्चों की स्किन सेंसेटिव है, उन्हें कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः नाक पर तेल जमा होने से हो सकती हैं ये 2 समस्याएं, इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?

  • एक्सपर्ट का कहना है कि हर व्यक्ति को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। खासकर यह तब और ज्यादा जरूरी हो जाता है, जब आप बच्चे को पहली बार इसका इस्तेमाल करने दे रहे हों।
  • कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को बनाने में कौन से इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया गया है, उसकी जानकारी बहुत जरूरी है।
  • प्रोडक्ट में कौन से केमिकल्स और कौन से नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का यूज किया गया है, इसकी जानकारी भी होना जरूरी है। अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है और उसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में किया गया है, वह न खरीदें।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

दाद, खाज और खुजली की समस्या से छुटकारा दिलाएगा पपीता, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer