सर्दियों में फेस वॉश करते समय न करें ये 5 गलतियां, ड्राई और डल हो सकती है स्‍क‍िन

सर्दियों में फेस वॉश करते समय गर्म पानी, हार्श प्रोडक्ट्स, बार-बार त्‍वचा को धोने, ज्यादा स्क्रब करने और मॉइश्चराइजर न लगाने से बचें।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में फेस वॉश करते समय न करें ये 5 गलतियां, ड्राई और डल हो सकती है स्‍क‍िन

सर्दियों के मौसम में त्वचा को ज्‍यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि ठंडी हवा और नमी की कमी से त्वचा रूखी, खुरदुरी और बेजान हो सकती है। यह मौसम त्वचा के लिए मुश्‍क‍िल भरा होता है, खासकर अगर त्वचा पहले से ही ड्राई या सेंस‍िट‍िव हो। सर्दियों में फेस वॉश का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारी त्वचा की नमी बनाए रखने में इसकी अहम भूमिका होती है। गलत तरीके से फेस वॉश करने पर त्वचा में रूखापन, फटने और जलन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए, सर्दियों में फेस वॉश करते समय कुछ आम गलतीयों से बचना चाहिए। सही फेस वॉश तकनीक अपनाकर आप अपनी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रख सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे सर्दियों में फेस वॉश करते समय अक्‍सर की जाने वाले गलत‍ियां के बारे में।

1. बहुत गर्म पानी से फेस वॉश करना- Cleaning Face With Hot Water

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए अक्सर लोग गर्म पानी से चेहरा धोते हैं। हालांकि, यह त्वचा के नेचुरल ऑयल्‍स को हटा सकता है, जिससे त्वचा सर्दि‍यों में ज्‍यादा रूखी लगती है और सेंस‍िट‍िव हो जाती है। गर्म पानी से त्वचा में जलन और खुजली भी हो सकती है।

क्या करें: हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, जो त्वचा को साफ करने के साथ-साथ उसे नमी भी दे सके।

इसे भी पढ़ें- एक अच्‍छे फेस वॉश का pH लेवल क‍ितना होना चाह‍िए? जानें स्‍क‍िन के ल‍िए पीएच क्‍यों जरूरी है

2. हार्श फेस वॉश का इस्तेमाल करना- Using Harsh Face Wash

सर्दियों में अगर आप हार्श या सल्फेट वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, तो यह त्वचा की नमी को हटा सकता है। ये प्रोडक्ट्स त्वचा को ज्‍यादा रूखा बना सकते हैं और फटने का कारण बन सकते हैं।

क्या करें: सर्दियों के लिए खासतौर पर तैयार किए गए माइल्ड और क्रीम-बेस्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करें, जो त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ-साथ उसे मॉइश्चराइज भी करें।

3. बार-बार फेस वॉश करना- Cleaning Face Frequently

face-wash-mistakes

सर्दियों में बार-बार चेहरा धोने से त्वचा में मौजूद प्राकृतिक नमी कम हो सकती है। यह त्वचा को ज्‍यादा रूखा बना सकता है। दिन में बार-बार फेस वॉश करने से त्वचा अपनी नमी खो देती है और लाल धब्बे या सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

क्या करें: दिन में दो बार, सुबह और रात को फेस वॉश करना काफी है। इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी और ज्‍यादा फ्रेश महसूस होगा।

4. स्क्रब का ज्‍यादा इस्तेमाल करना- Using More Scrub in Winters

सर्दियों में त्वचा पहले ही सेंस‍िट‍िव होती है और बार-बार स्क्रब करने से त्वचा में जलन हो सकती है। स्क्रब त्वचा की नमी को हटा सकता है और इसे ज्‍यादा रूखा बना सकता है।

क्या करें: सर्दियों में हफ्ते में एक बार ही हल्के स्क्रब का इस्तेमाल करें, ताकि डेड स्किन हट जाए और त्वचा चमकदार बनी रहे। स्क्रब के बाद हमेशा एक अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

5. फेस वॉश के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज न करना- Avoiding Moisturizer After Face Wash

सर्दियों में फेस वॉश के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। मॉइश्चराइजर त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और बाहरी ठंड से बचाता है। फेस वॉश के तुरंत बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर न लगाने से त्वचा जल्दी रूखी हो सकती है।

क्या करें: फेस वॉश करने के तुरंत बाद त्वचा पर हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगाएं। यह त्वचा को पूरे दिन नमी देगी ज‍िससे त्‍वचा मुलायम बनेगी।

सर्दियों में सही फेस वॉश कैसे चुनें?- Choosing Right Face Wash in Winters

  • क्रीम या जेल-बेस्ड फेस वॉश चुनें।
  • हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिनमें ग्लिसरीन, हाइलूरोनिक एसिड या एलोवेरा हो।
  • एल्कोहल और सुगंध से मुक्त फेस वॉश का ही चुनाव करना चाह‍िए।

सर्दियों में त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए फेस वॉश करते समय इन 5 आम गलति‍यों से बचें। सर्दियों में थोड़ी सी देखभाल आपकी त्वचा को रूखेपन और अन्य समस्याओं से बचा सकती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चांद जैसा निखार पाने के लिए रोज पिएं धनिया के बीजों का पानी, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

Disclaimer