कुछ लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ऑयली होती है। ऑयली स्किन होने की वजह से लोगों को ज्यादा पसीना आता है। ऑयली स्किन वाले लोगों के चेहरे से एक्सट्रा ऑयल निकलता है, जिसकी वजह से पिंपल्स, एक्ने और उम्र से पहले झुर्रियों की प्रॉब्लम होती है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनकी स्किन तो ड्राई होती है पर नाक ऑयली होती है। ऐसे लोगों के सिर्फ नाक के आसपास के एरिया से ही ज्यादा ऑयल निकलता है। ऐसे लोगों की नाक मेकअप लगाने के भी अलग से ही चिपचिपी नजर आती है। नाक ज्यादा ऑयली क्यों होती है और नाक पर ज्यादा तेल जमा होने से कौन सी स्किन प्रॉब्लम हो सकती है, इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने दिल्ली के सीके बिरला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट सीमा ओबेरॉय से बात की।
नाक पर ज्यादा ऑयल क्यों जमा होता है?
डॉ. सीमा का कहना है कि कई लोगों के नाक और उसके आसपास की स्किन के पोर्स ज्यादा बड़े होते हैं। जिसकी वजह से त्वचा से अतिरिक्त तेल निकलता है और लोगों को ऑयली नोज की प्रॉब्लम होती है। कुछ लोगों में ऑयली नोज की प्रॉब्लम गलत स्किन केयर प्रोडक्ट और गलत ब्यूटी रूटीन को फॉलो करने की वजह से भी होती है। जो लोग ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं और अधिक मात्रा में कैफीन का सेवन करते हैं उनकी नाक भी एक्स्ट्रा ऑयल जमा होता है।
नाक पर तेल जमा होने से हो सकती हैं ये 2 समस्याएं
एक्सपर्ट का कहना है कि जिन लोगों की नाक और इसके आसपास ज्यादा ऑयल जमा होता है, उनमें स्किन से संबंधित यह 3 समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
1. ब्लैकहेड्स
जिन लोगों की नाक पर ज्यादा ऑयली होती है उन्हें ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम ज्यादा होती है। दरअसल, ऑयली स्किन में स्किन के पोर्स ज्यादा खुल जाते हैं, जिसकी हेयर फॉलिकल्स ब्लॉक हो जाते हैं। ये नाक और इसके आसपास काले मुंहासे हो जाते हैं। यह मुंहासे चेहरे की खूबसूरती को खराब करते हैं।
2. व्हाइटहेड्स
व्हाइटहेड्स की प्रॉब्लम भी ऑयली नोज वालों को ज्यादा होती है। इस स्थिति में स्किन में ऑयल का उत्पादन ज्यादा होने की वजह से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और व्हाइटहेड्स की प्रॉब्लम होने लगती है। कई बार पानी कम पीने की वजह से भी व्हाइटहेड्स की प्रॉब्लम होती है।
इसे भी पढ़ेंः Celeb Hair Care: जया बच्चन ने खोला अपने लंबे बालों का राज, बताया- लगाती हैं घर पर बना ये स्पेशल तेल
ऑयली नोज को ठीक करने के घरेलू उपाय- home remedies for oily nose in hindi
एप्पल साइडर विनेगर का करें इस्तेमाल
ऑयली स्किन और ऑयली नाक को ठीक करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करना बिल्कुल ठीक है। एप्पल साइडर विनेगर में एसिड होता है जो स्किन का पीएच लेवल ठीक करने में मदद करता है। ऑयली नोज को ठीक करने के लिए आधे कप पानी में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें और इसे रूई की मदद से नाक पर लगाएं। आप चाहें तो अपने फेस पैक में भी एप्पल साइडर विनेगर को मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
शहद और चीनी
शहद और चीनी के स्क्रब से भी ऑयली स्किन की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करती है। इस स्क्रब को बनाने के लिए 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच चीनी को मिलाएं और इससे नाक के आसपास स्क्रब करें। स्क्रबिंग के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।
इसे भी पढ़ेंः फिट रहने के लिए ये डेली रूटीन फॉलो करती हैं एक्ट्रेस मीरा देवस्थले, खुद बताया अपना फिटनेस सीक्रेट
टमाटर का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास वक्त की कमी है तो आप टमाटर से भी ऑयली स्किन से निजात पाने सकते हैं। इसके लिए एक टमाटर को गोल काट लें और इसे नाक पर रगड़ें। सप्ताह में 2 से 3 बार नाक पर टमाटर रगड़ने से ऑयली नोज से छुटकारा मिल सकता है।