गर्मियों में पसीने की बदबू दूर करेगा ये केम‍िकल फ्री बॉडी म‍िस्‍ट, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका

केमिकल्स फ्री बॉडी मिस्ट की तलाश में हैं, तो यह होममेड बॉडी मिस्ट आपके लिए एक बढ़िया समाधान हो सकता है। इसे इस्तेमाल करें और तरोताजा महसूस करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में पसीने की बदबू दूर करेगा ये केम‍िकल फ्री बॉडी म‍िस्‍ट, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका


गर्मियों में ज्‍यादा पसीना आना सामान्य है, लेकिन इसकी दुर्गंध आपको परेशान कर सकती है। इसे छुपाने के लिए ज्यादातर लोग डियोड्रेंट या परफ्यूम का सहारा लेते हैं, लेकिन इनमें मौजूद हार्श केमिकल्स त्वचा को रूखा बना सकते हैं और एलर्जी भी पैदा कर सकते हैं। ऐसे में नेचुरल और स्किन-फ्रेंडली विकल्प अपनाना ज्यादा फायदेमंद होता है। होममेड बॉडी मिस्ट एक शानदार उपाय है, जो आपको न केवल पसीने की गंध से बचाता है बल्कि त्वचा को ताजगी और नमी भी देता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है और इसमें किसी प्रकार के हानिकारक तत्व नहीं होते। आप इसमें गुलाब जल, एलोवेरा, टी ट्री ऑयल और पुदीने का अर्क मिला सकते हैं, जो न केवल आपकी त्वचा को ठंडक देगा बल्कि एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण बैक्टीरिया को भी खत्म करेगा। यह शरीर पर हल्की, प्राकृतिक खुशबू छोड़ता है, जिससे आप पूरे दिन फ्रेश महसूस करेंगे। तो चल‍िए जानते हैं होममेड बॉडी म‍िस्‍ट के फायदे और बनाने का तरीका।

होममेड बॉडी मिस्ट के फायदे- Homemade Body Mist Benefits

  • होममेड बॉडी मिस्ट में कोई हार्श केमिकल्स नहीं होते, जिससे स्किन एलर्जी या त्‍वचा में जलन से बचाव होता है।
  • इसमें इस्तेमाल किए गए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे एसेंशियल ऑयल्स और हर्बल वाटर से लंबे समय तक ताजगी बनी रहती है।
  • इसमें मौजूद एलोवेरा और गुलाब जल, स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।
  • यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा है, बल्कि महंगे परफ्यूम और डियोड्रेंट की तुलना में सस्ता भी पड़ता है।
  • गर्मियों में ज्‍यादा पसीने और उमस की वजह से शरीर चिपचिपा महसूस हो सकता है। होममेड बॉडी मिस्ट स्किन को ठंडक देता है और ताजगी बनाए रखता है।

इसे भी पढ़ें- परफ्यूम और बॉडी मिस्ट में क्या अंतर है? जानें क्या है ज्यादा बेहतर

घर पर बॉडी मिस्ट कैसे बनाएं?- How to Make Homemade Body Mist

homemade-body-mist

सामग्री:

  • 1/2 कप गुलाब जल
  • 1/2 कप पानी
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 5-7 बूंदें लैवेंडर या टी ट्री एसेंशियल ऑयल
  • 1 स्प्रे बोतल

बनाने की विधि:

  • एक कटोरे में गुलाब जल और पानी को मिलाएं।
  • इसमें एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें ताकि कोई गांठ न रह जाए।
  • अब इसमें लैवेंडर या टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
  • इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और अच्छी तरह म‍िला लें।
  • आपका नेचुरल होममेड बॉडी मिस्ट तैयार है।

बॉडी मिस्ट को इस्तेमाल करने का सही तरीका- How to Use Body Mist

  • इसे नहाने के बाद स्किन पर हल्के से स्प्रे करें।
  • पसीने वाली जगहों जैसे अंडरआर्म्स, गर्दन और कलाई पर लगाएं।
  • दिन में 2-3 बार इसका इस्‍तेमाल करें ताकि ताजगी बनी रहे।
  • इसे फ्रिज में स्टोर करें ताकि यह लंबे समय तक असरदार बना रहे।

क्यों चुनें नेचुरल बॉडी मिस्ट?- How to Choose Natural Body Mist

मार्केट में मिलने वाले डियोड्रेंट और परफ्यूम में एल्कोहल और सिंथेटिक केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को ड्राई कर सकते हैं और समय के साथ त्वचा की सेंस‍िट‍िव‍िटी को बढ़ा सकते हैं। इसके विपरीत, होममेड बॉडी मिस्ट प्राकृतिक तत्वों से बना होता है, जो त्वचा को पोषण देने के साथ ही आपको दिनभर फ्रेश रखता है।

अगर आप पसीने की बदबू से परेशान हैं और स्किन को बिना किसी नुकसान के फ्रेश रखना चाहते हैं, तो नेचुरल होममेड बॉडी मिस्ट बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

गर्मी का आपकी एजिंग पर कैसे असर पड़ता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें गर्मियों में क्यों लगते हैं आप ज्यादा उम्र के

Disclaimer