गर्मियों में रोज शैंपू नहीं, इन 3 नेचुरल हेयर मिस्ट से बालों को रखें फ्रेश और खुशबूदार

गर्मियों में पसीने और बदबू से बचने के लिए पुदीना, टी ट्री ऑयल, एलोवेरा आद‍ि से घर पर नेचुरल हेयर मिस्ट बनाएं। ये बालों को ताजा और हेल्दी बनाएंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में रोज शैंपू नहीं, इन 3 नेचुरल हेयर मिस्ट से बालों को रखें फ्रेश और खुशबूदार


गर्मियों का मौसम आते ही सबसे बड़ी समस्या बन जाती है- चिपचिपे, पसीने से भीगे और बदबू वाले बाल। अक्सर हमें गर्मि‍यों में रोज शैंपू करने का मन होता है, लेकिन रोजाना शैंपू करना बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे बाल ड्राई, बेजान और कमजोर हो सकते हैं। गर्मियों में बालों को फ्रेश और महकता हुआ रखने के लिए एक आसान, सस्ता और नेचुरल तरीका है हेयर मिस्ट का इस्‍तेमाल। ये DIY हेयर मिस्ट न केवल पसीने की बदबू को दूर करते हैं, बल्कि बालों को कंडीशन भी करते हैं और स्कैल्प को ठंडक पहुंचाते हैं। खास बात यह है कि इन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और वो भी बिना किसी केमिकल का इस्‍तेमाल क‍िए। इन मिस्ट को आप अपने बैग में भी रख सकते हैं और दिन में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं- ऑफिस हो, कॉलेज या ट्रैवल। यहां हम आपको 3 बेहद असरदार और ताजगी देने वाले हेयर मिस्ट के बारे में बताएंगे, जिनमें शामिल हैं: पुदीना और गुलाब जल मिस्ट, एलोवेरा और नींबू मिस्ट, और टी ट्री ऑयल मिस्ट। हर मिस्ट की अपनी खासियत है, जो बालों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करती है। आइए जानें इन्हें कैसे बनाएं और क्या हैं इनके फायदे।

1. पुदीना और गुलाब जल हेयर मिस्ट- Mint and Rose Water Hair Mist

फायदे:

पुदीना स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और पसीने की बदबू को दूर करता है। गुलाब जल बालों में नेचुरल खुशबू लाता है और हल्का मॉइश्चराइज करता है। यह हेयर मिस्ट बालों को इंस्टेंट फ्रेश लुक देने के लिए परफेक्ट है।

बनाने का तरीका:

  • 1 कप गुलाब जल लें।
  • उसमें 10-12 पुदीने की पत्तियां डालें।
  • इसे 2 घंटे तक फ्रिज में रखें।
  • छानकर स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • चाहें, तो कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की भी डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- हेयर मिस्ट क्या है और इसके इस्तेमाल से बालों को क्या फायदे मिलते हैं? जानें एक्सपर्ट से

2. एलोवेरा और नींबू हेयर मिस्ट- Aloe Vera and Lemon Hair Mist

natural-hair-mist

फायदे:

एलोवेरा बालों को हाइड्रेट करता है और नींबू स्कैल्प को क्लीन करता है। यह हेयर मिस्ट (Hair Mist), ऑयली स्कैल्प (Oily Scalp) वालों के लिए बेस्ट है, जो दिनभर चिपचिपाहट से परेशान रहते हैं।

बनाने का तरीका:

  • 2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें।
  • उसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • 1 कप पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
  • छानकर इसे स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • इस्तेमाल से पहले हर बार शेक करें।

3. टी ट्री ऑयल हेयर मिस्ट- Tea Tree Oil Hair Mist

फायदे:

टी ट्री ऑयल एंटी-बैक्टीरियल होता है जो स्कैल्प में बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन से बचाता है। यह हेयर मिस्ट (Hair Mist) उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें गर्मियों में डैंड्रफ (Dandruff) या खुजली की समस्या होती है।

बनाने का तरीका:

  • 1 कप उबला और ठंडा किया हुआ पानी लें।
  • उसमें 5-6 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं।
  • चाहें, तो थोड़ा गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
  • स्प्रे बॉटल में भरें और फ्रिज में स्टोर करें।

हेयर म‍िस्‍ट को इस्‍तेमाल करने का तरीका- How to Use Hair Mist

  • इन मिस्ट को दिन में 2-3 बार बालों और स्कैल्प पर स्प्रे करें।
  • बाल गीले न हों, तो भी आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • इन्हें 5-7 दिन तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।
  • रिएक्शन से बचने के लिए पैच टेस्ट जरूर करें।

इन तीनों नेचुरल हेयर मिस्ट को अपने समर हेयर केयर रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं। ये न सिर्फ बालों को फ्रेश रखेंगे, बल्कि आपको गर्मी में ठंडक का एहसास कराएंगे।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या धूप में ज्यादा देर रहने से भी बाल झड़ते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer