Doctor Verified

डस्‍ट एलर्जी से हुए रैशेज से जल्‍द पाएं छुटकारा, अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

डस्‍ट एलर्जी होने पर धूल के कण त्‍वचा में जाकर रैशेज का कारण बन सकते हैं। इनसे छुटकारा पाने के ल‍िए आसान घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डस्‍ट एलर्जी से हुए रैशेज से जल्‍द पाएं छुटकारा, अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


डस्‍ट एलर्जी होने पर स‍िर्फ छींक या खांसी नहीं आती, बल्‍क‍ि यह एलर्जी त्‍वचा पर भी असर डालती है। धूल के कण, जब रोमछ‍िद्रों में जाते हैं, तो रैशेज, रेडनेस, खुजली जैसी समस्‍याएं होने लगती हैं। लगातार खुजली के कारण, इंफेक्‍शन फैल सकता है और स्‍थ‍ित‍ि गंभीर हो सकती है। ऐसे में दवा के साथ-साथ कुछ आसान घरेलू उपाय भी हैं ज‍िनकी मदद से डस्‍ट एलर्जी के कारण होने वाले रैशेज को दूर क‍िया जा सकता है। इन उपायों के बारे में आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने डॉ देवेश म‍िश्रा क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

dust-allergy-rashes

1. ग्रीन टी बैग्‍स का इस्‍तेमाल करें- Use Green Tea Bags On Rashes

  • डस्‍ट एलर्जी के कारण, त्‍वचा पर रैशेज हो गए हैं, तो ग्रीन टी बैग्‍स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • ग्रीन टी बैग्‍स में फ्रीजर में रखकर ठंडा कर लें और रैशेज पर 5 से 10 म‍िनट रखें, इससे आपको आराम म‍िलेगा।
  • ग्रीन टी में एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं ज‍िससे रैशेज की रेडनेस और सूजन कम होती है।
  • मल्टीडिसिप्लिनरी डिजिटल पब्लिशिंग इंस्टीट्यूट (एमडीपीआई) की एक स्‍टडी के मुताब‍िक, ग्रीन टी में एंटी-बैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं ज‍िससे त्‍वचा की सूजन और रैशेज की समस्‍या को दूर क‍िया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- स्किन एलर्जी और ड्राई स्किन में अंतर कैसे समझें? डॉक्‍टर से जानें

2. डस्ट एलर्जी रैशेज के ल‍िए ओटमील का इस्‍तेमाल करें- Use Oatmeal For Dust Allergy Rashes

  • ओटमील, स्‍क‍िन पर होने वाली खुजली और रैशेज को दूर करने में मदद करता है। ओटमील पाउडर को पानी में म‍िलाकर स्‍नान करें।
  • इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, त्‍वचा की रेडनेस और रैशेज को दूर करते हैं।
  • ओटमील के पाउडर का पेस्‍ट बनाकर भी त्‍वचा पर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- हाथ और पैरों पर रैशेज होने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें

3. रैशेज पर नार‍ियल तेल से माल‍िश करें- Coconut Oil Massage For Dust Allergy Rashes

  • नारि‍यल तेल में एंटी-माइक्रोब‍ियल गुण और फैटी एस‍िड्स मौजूद होते हैं ज‍िससे डस्‍ट एलर्जी रैशेज को दूर क‍िया जा सकता है।
  • द‍िन में 2 बार नार‍ियल तेल को रैशेज पर लगाकर माल‍िश करें, इससे आपको आराम म‍िलेगा।

4. नीम के पानी का इस्‍तेमाल करें- Use Neem Water

नीम में एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोब‍ियल गुण होते हैं ज‍िससे रैशेज (Rashes), इंफेक्‍शन और अन्‍य त्‍वचा संबंध‍ित समस्‍याओं में आराम म‍िलता है। यह एक आसान घरेलू उपाय है ज‍िसे मैं भी कई बार इस्‍तेमाल कर चुकी हूं। नीम के पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें। इस पानी से स्‍नान लें और इसे रैशेज पर लगाएं, तो आराम म‍िलेगा।

5. एलोवेरा जेल अप्‍लाई करें- Apply Aloe Vera Gel On Rashes

डस्‍ट एलर्जी के कारण होने वाले रैशेज को दूर करना चाहते हैं, तो एलोवेरा जेल भी अप्‍लाई कर सकते हैं। ऑयली स्‍क‍िन वाले लोगों के ल‍िए एलोवेरा जेल बेस्‍ट माना जाता है। इसे त्‍वचा पर लगाएं और 5 से 10 म‍िनट बाद त्‍वचा को साफ पानी से धो लें। एलोवेरा जेल के आइस क्‍यूब्‍स का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

डस्‍ट एलर्जी रैशेज होने पर एलोवेरा जेल, नीम के पानी का इस्‍तेमाल, नार‍ि‍यल तेल, ओटमील या ग्रीन टी बैग्‍स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इन उपायों से आपको जल्‍द राहत म‍िलेगी।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Study Link:

https://www.mdpi.com/1424-8247/17/9/1181

Study Source: MDPI

Read Next

घर बैठे दूर करें दाढ़ी की ये 5 आम समस्‍याएं, जानें आसान घरेलू उपाय

Disclaimer

TAGS