गर्मियों में स्किन फोल्ड्स (मोड़ वाली जगह) को रखें रैश-फ्री, अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय

स्किन फोल्ड्स शरीर की वे जगहें हैं जहां त्वचा आपस में मुड़ती है, जैसे बगल, गर्दन, जांघों के बीच आदि। गर्मियों में यहां रैशेज ज्यादा होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में स्किन फोल्ड्स (मोड़ वाली जगह) को रखें रैश-फ्री, अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय


गर्मी का मौसम जितना मस्ती भरा का होता है, उतना ही त्वचा के लिए परेशानी भी लेकर आता है। खासकर उन जगहों के लिए जहां त्वचा आपस में रगड़ खाती है जैसे बगल, जांघों के बीच, गर्दन की सिलवटें, ब्रेस्‍ट के नीचे या पेट के आसपास। इन जगहों को स्किन फोल्ड्स कहा जाता है और गर्मियों में यहां पसीना ज्यादा जमता है, जिससे जलन, खुजली और रैशेज की समस्या आम हो जाती है। कई बार ये रैशेज़ इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि लाल चकत्ते या फंगल इंफेक्शन का रूप ले लेते हैं। बाजार में कई तरह के क्रीम और पाउडर मौजूद हैं, लेकिन हर किसी की त्वचा उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पाती। इसलिए जरूरी है कि हम घरेलू और नेचुरल तरीकों से इन स्किन फोल्ड्स को रैश-फ्री रखें। ऐसे उपाय जो असरदार भी हों और साइड इफेक्ट से भी मुक्त हों। इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसे 5 असरदार घरेलू नुस्खे जो स्किन फोल्ड्स में रैशेज से राहत देंगे।

rashes-home-remedies

1. दही और चंदन का ठंडा पैक लगाएं- Curd and Sandalwood Pack

दही त्वचा को ठंडक देता है और चंदन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। एक चम्मच दही में आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पैक को बगल या जांघों के बीच लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे त्‍वचा में जलन कम होती है और स्किन सॉफ्ट रहती है। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से त्‍वचा में रैशेज की समस्‍या दूर होती है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में खुजली और लाल चकत्तों से बचने के उपाय, एक्सपर्ट से जानें

2. खीरे और पुदीना रस की पट्टी लगाएं- Cooling Compress of Cucumber and Mint Juice

खीरे और पुदीने का रस निकालकर कॉटन में भिगोकर स्किन फोल्ड्स पर रखें। यह ठंडक देने वाला उपाय गर्मी और पसीने की जलन को तुरंत शांत करता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स सूजन को कम करते हैं और त्‍वचा में खुजली की समस्‍या से राहत दिलाते हैं। दिन में एक बार इसे 10-15 मिनट के लिए इस्तेमाल करें। इससे स्किन ठंडी और फ्रेश महसूस होगी।

3. बेसन और दही का मास्क लगाएं- Besan and Curd Mask

एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और स्किन फोल्ड्स पर लगाएं। 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। बेसन डेड स्किन हटाता है और दही स्किन को ठंडक देता है। यह घरेलू नुस्खा (Home Remedy) रैशेज को कम करता है और स्किन को साफ-सुथरा बनाता है। इसे हफ्ते में दो बार अपनाएं।

4. गुलाब जल और टी ट्री ऑयल स्प्रे का इस्‍तेमाल- Rose Water and Tea Tree Oil Spray

एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल भरें और उसमें 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल की डालें। इस नेचुरल एंटीसेप्टिक स्प्रे को दिन में 2 बार स्किन फोल्ड्स पर करें। यह बैक्टीरिया से बचाता है और रैश को फैलने से रोकता है। गुलाब जल स्किन को सॉफ्ट रखता है और टी ट्री ऑयल, स्‍क‍िन इंफेक्शन को कंट्रोल करता है।

5. नीम का पानी लगाएं- Apply Neem Water

नीम में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण त्वचा पर जमा बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। कुछ नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और ठंडा होने पर इस पानी से दिन में 2 बार स्किन फोल्ड्स को धोएं। अगर समय हो, तो इस पानी में कॉटन भिगोकर 10 मिनट तक उस जगह पर रखें। इससे खुजली, त्‍वचा में रेडनेस और जलन में काफी आराम मिलता है।

गर्मियों में स्किन फोल्ड्स की देखभाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि इन जगहों पर पसीना जमने से रैशेज, खुजली और जलन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स हर किसी की त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं होते, इसलिए ये घरेलू उपाय ज्यादा असरदार और सुरक्षित माने जाते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: ishaniayurveda.com

Read Next

बालों में चावल का पानी लगाएं या मेथी का? जानें ब्यूटी एक्सपर्ट की राय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version