Expert

विक्की कौशल को बेहद पसंद है महाराष्ट्र की सोलकढ़ी, जानें इस एनर्जी ड्रिंक के फायदे और रेसिपी

Vicky kausals love for maharashtrian Solkadhi : विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर सोलकढ़ी की तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर को विक्की ने 'सोलकढ़ी फॉर द सोल' का कैप्शन दिया है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
विक्की कौशल को बेहद पसंद है महाराष्ट्र की सोलकढ़ी, जानें इस एनर्जी ड्रिंक के फायदे और रेसिपी

Vicky kausals love for maharashtrian Solkadhi : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हालही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र की सोलकढ़ी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए विक्की कौशल ने लिखा, 'सोलकढ़ी फॉर द सोल'। मेरी तरह कई उत्तर भारतीयों मे सोलकढ़ी का नाम शायद पहली बार सुना होगा, लेकिन सोलकढ़ी कोंकण क्षेत्र का एक फेमस पाचक ड्रिंक है। महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कई राज्यों में गर्मियों के मौसम में विशेषतौर पर सोलकढ़ी ड्रिंक को बनाया जाता है। सोलकढ़ी की तासीर ठंडी होती है, इसलिए जब भी घर में कोई मेहमान आता है, तो उसे सोलकढ़ी ही सर्व की जाती है। इस ड्रिंक के सेवन से आपकी बॉडी को तुरंत ठंडक मिलती है। सोलकढ़ी को खासतौर पर कोकम और नारियल से तैयार किया आ जाता है। गर्मियों का मौसम है और विक्की कौशल ने जब सोलकढ़ी को इतना प्यार दे रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इस स्पेशल एनर्जी ड्रिंक की रेसिपी और फायदे।

सोलकढ़ी से सेहत को मिलने वाले फायदे- Health Benefits for soil kadhi in Hindi

डाइटिशियन पूजा सिंह की मानें तो सोलकढ़ी हार्ट हेल्थ, स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। सोलकढ़ी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-कैंसर, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और कार्डियो-प्रोटेक्टिव जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। आइए जानते हैं सोलकढ़ी से सेहत को मिलने वाले फायदों के बारे में।

1. हार्ट को रखता है हेल्दी

सोलकढ़ी हार्ट हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसको बनाने के लिए नारियल का दूध और चुकंदर का इस्तेमाल किया जाता है। एनसीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नारियल का दूध शरीर में अच्छे HDL कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करता है। जब शरीर में अच्छे एचडीएल का लेवल बढ़ता है, तो इससे ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है और हार्ट से जुड़ी बीमारियां नहीं होती हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रोटीन की कमी की वजह से हो सकती हैं ये 5 दुर्लभ बीमारियां, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

Solkadhi-inside

2. पेट को रखता है ठंडा

डाइटिशियन पूजा सिंह का कहना है कि गर्मियों में अक्सर लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं। इन समस्याओं से राहत दिलाने में भी सोलकढ़ी काफी फायदेमंद होती है। सोलकढ़ी में फाइबर होता है। फाइबर पेट को डिटॉक्सीफाई करता है और खाना पचाने की प्रक्रिया को आसान बनाता है। गर्मियों में सोलकढ़ी पीने से मल को मुलायम बनाने और मल त्याग की प्रक्रिया को ठीक किया जा सकता है।

3. बालों और स्किन को रखता है ग्लोइंग

सोलकढ़ी बालों और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। सोलकढ़ी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं। जिसकी वजह से बालों को मजबूत और त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करता है।

कोकम सोलकढ़ी बनाने के लिए सामग्री- Ingredients to make Kokum Solkadhi

दिल्ली के भाग्य आयुर्वदा की डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट पूजा सिंह के अनुसार, गर्मियों के मौसम में सोलकढ़ी को विशेषतौर पर महाराष्ट्र में पिया जाता है। इस ड्रिंक को घर पर बनाना बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है सोलकढ़ी...

  • आधा कप कोकम
  • अदरक का आधा टुकड़ा
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 1 कच्चा नारियल
  • 6 से 7 लहसुन
  • काली मिर्च
  • 2 चम्मच जीरा
  • चुटकी भर हींग
  • चाट मसाला
  • नमक 
  • 1 बड़ा पीस चुकंदर
  • गुड़
  • धनिया के पत्ते और बर्फ के टुकड़े ड्रिंक को सजाने के लिए।
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Foodklick (@foodklick)

कोकम सोलकढ़ी बनाने की विधि | How to make Kokum Solkadhi | Recipe of Solkhadi

सोलकढ़ी को बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटा कप पानी में कोकम को भिगोने के लिए 1 घंटे के लिए छोड़ दें। जब तक कोकम भीग रहा है, तब तक एक कच्चा नारियल लें और उसके छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

इसके बाद एक बड़ा ब्लेंडर जार लें और उसमें भीगा हुआ कोकम, नारियल के टुकड़े, हरी मिर्च, अदरक, काली मिर्च, हींग, चाट मसाला, नमक और कटा हुआ चुकंदर काटकर डालें और ब्लेंड कर लें।

इसे भी पढ़ेंः कच्चा आम या पका हुआ आम: सेहत के लिए क्या होता है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें पोषक तत्व

सभी चीजों को ब्लेंड करने के बाद इसमें थोड़ा सा पानी और गुड़ डालकर 1 मिनट के लिए पीस लें। अब इस मस्लिन का कपड़ा लेकर ब्लेंड किए हुए मिश्रण को छानकर एक जार में निकाल लें। 

आपकी सोलकढ़ी सर्व करने के लिए तैयार हो चुकी है। अब एक गिलास में बर्फ, बारीक कटा हुआ हरा धनिया और सोलकढ़ी को डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

All Image Credit: Freepik.com

 

 

Read Next

स्वाद और सेहत का खजाना है मोजरेला चीज, डाइटिशियन से जानें इसके 3 फायदे

Disclaimer