
ऑयली स्किन वाले लोग अक्सर अपनी स्किन को लेकर परेशान रहते हैं, क्योंकि उनकी स्किन पर मुंहासे होने का डर अधिक होता है। यही वजह है कि ऑयली स्किन वाले लोग अपनी त्वचा पर कुछ भी लगाने से डरते हैं। ऐसे में आप अपने स्किन को हेल्दी और ब्यूटीफुल बनाए रखने के लिए एक बेहतर स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करें। इसके अलावा, यदि आप अपनी स्किनकेयर रूटीन में कुछ DIY चीजें इस्तेमाल करते हैं, तो आप सावधानी बरतें। यहां कुछ चीजें हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहंचा सकती हैं, इसलिए आप इन चीजों को इस्तेमाल करने से बचें।
नारियल तेल
तेलीय त्वचा का मतलब चेहरे में मुंहासे और फुंसिया, जिनसे बचने के लिए त्वचा का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। ऑयली स्किन की संवेदनशीलता के कारण आपको त्वचा में नारियल तेल का उपयोगा नहीं करना चाहिए। ऐसे में आपको अपनी त्वचा पर ऐसे उत्पादों को लगाने से बचना चाहिए, जिनमें स्थिरता होती है। क्योंकि वे सिर्फ इस पर एक और परत बनाएंगे और आपकी त्वचा को ऑक्सीजन नहीं लेने देंगे। नारियल तेल को त्वचा पर लगाने से कई बार धूल भी तेल के नीचे फंस जाती है और खुजली और चकत्ते जैसी समस्याएं पैदा कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या भी रहते हैं ड्राई आईलिड से परेशान? तो इस समस्या से निपटने के लिए रोज करें ये 3 काम
पेट्रोलियम जैली
पेट्रोलियम जेली के वैसे तो त्वचा के लिए बहुत सारे फायदे हैं लेकिन ऑयली स्किन के लिए यह समस्याएं पैदा कर सकती है। पेट्रोलियम जेली ऑयली स्किन वाले लोगों के रोम छिद्रों को बंद कर देती है और इससे त्वचा को ठीक से ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। इसलिए ऑयली स्किन वाले लोगों को पेट्रोलियम जेली से बचना चाहिए।
मलाई
बहुत से लोग रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर मलाई को लगाते हैं। कुछ लोग मलाई को एक नाइट स्किनकेयर के रूप में इस्तेमाल करते हैं। मलाई या क्रीम दूध से बनी चीजों में लैक्टिक एसिड हो सकता है, जो आपकी स्किन को मुलायम बना सकता है। लेकिन जिन लोगों के पास ऑयली स्किन है, उनकी त्वचा के लिए मलाई अच्छा विकल्प बिल्कुछ नहीं है। क्योंकि उनके लिए यह मलाई और कुछ नहीं, बल्कि सरासर वसा है जो आपकी त्वचा को चिकनाई में सना हुआ बना सकती है।
बेसन
बेसन के ब्यूटी बेनेफिट्स को देखते हुए चेहरे पर बेसन लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन वहीं कुछ लोगों के लिए इसे चेहरे पर लगाना सही नहीं है। यह अजीब लग सकता है कि ऑयली स्किन वाले लोगों को चेहरे पर बेसन का उपयोग नहीं करना चाहिए। बेसन एक फेस पैक के लिए सबसे आम आधार अवयवों में से एक है, लेकिन अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो इसे चेहरे पर लगाने से बचें। ऐसा इसलिए कि बेसन ऑयली स्किन वाले लोगों में एलर्जी या चकत्ते का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें: असमान त्वचा की रंगत से छुटकारा और चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है ऑक्सीजन फेशियल, जानें घर पर फेशियल के स्टेप
बादाम का तेल
यदि आपकी ऑयली स्किन है, तो आपको अपने चेहरे कृपर बादाम के तेल को लगाने से भी बचना चाहिए। क्योंकि बादाम का तेल उपयोग करने से आपके चेहरे में मुंहासे निकल सकते हैं और अंततः आपका टी-ज़ोन सुपर डुपर ऑयली बन सकता है। इसलिए आप ऑयली टी-ज़ोन का ख्याल रखें। बादाम के तेल की बजाय आप चाहें, तो टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read More Article On Skin Care In Hindi