असमान त्‍वचा की रंगत से छुटकारा और चेहरे को नेचुरल ग्‍लो देता है ऑक्‍सीजन फेशियल, जानें घर पर फेशियल के स्‍टेप

क्‍या आपने कभी ऑक्‍सीजन फेशियल के बारे में सुना है? अगर नहीं तो यहां जानें कि कैसे ऑक्‍सीजन फेशियल आपको ग्‍लोइंग स्किन देता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
असमान त्‍वचा की रंगत से छुटकारा और चेहरे को नेचुरल ग्‍लो देता है ऑक्‍सीजन फेशियल, जानें घर पर फेशियल के स्‍टेप


क्‍या कभी आपके मन में भी आता है कि कोई ऐसा जादू आपको आए, जिससे आप एक सुंदर दमकता हुआ चेहरा पा सकें? शायद हां और शायद नहीं। कुछ लोग जो अपनी त्‍वचा और सुंदरता को लेकर काफी सजग रहते हैं, वे कभी-कभी ऐसा सोच सकते हैं। हालांकि मेकअप से आप सुंदर दिख सकते हैं लेकिन मेकअप उतरने के बाद आप ज्‍यों के त्‍यों दिखते हैं। इसलिए अगर आप नेचुरल सुंदर और ग्‍लोइंग स्किन चाहते हैं, तो ऑक्‍सीजन फेशियल ट्राई करें। यह फेशियल आपको सुंदर ग्‍लोइंग त्‍वचा पाने में मदद करेगा। आइए यहां हम आपको ऑक्‍सीजन फेशियल के बारे में विस्‍तार से बताते हैं। 

ऑक्‍सीजन फेशियल क्‍या है?

ऑक्‍सीजन फेशियल एक ब्‍यूटी ट्रीटमेंट है, जो आपकी त्‍वचा या चेहरे को पोषण देने और कोलेजन को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इसमें एक मशीन के जरिए ऑक्‍सीजन के अत्यधिक केंद्रित अणुओं को आपके एपिडर्मिस यानि आपकी त्‍वचा की बाहरी परत में छिड़काव किया जाता है।  यह ऑक्‍सीजन विभिन्‍न पोषक तत्‍वों जैसे कि विटामिन, मिनरल्‍स से भरपूर होती है। 

Facial At Home

ऑक्‍सीजन फेशियल के फायदे 

  • ऑक्‍सीजन फेशियल आपकी त्वचा की डिटॉक्सीफिकेशन प्रक्रिया को बढ़ाता है और प्रदूषण, धूल-मिट्टी और डेड स्किन सेल्‍स की मरम्मत में मदद करता है। 
  • ऑक्‍सीजन फेशियल की मदद से कोलेजन को बढ़ावा मिलता है और यह आपके उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है। 
  • जलन, लालिमा, सूजन या रैसेज जैसी समस्‍याओं के लिए भी यह अच्‍छा है। 
  • यह आपकी त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज करने में मदद करता है और पीएच लेवल को संतुलित करता है। 
  • यह आपको मुंहासों से बचाने में मदद करता है। क्‍योंकि स्किन पोर्स में गंदगी और तेल या धूल-मिट्टी जमा होने से मुंहासे हो जाते हैं, जिससे पोर्स बढ़ जाते हैं। ऑक्सीजन फेशियल पोर्स को सिकोड़ने में मदद करता है और आपकी त्वचा में धूल और गंदगी जमा नहीं होने देता है। 
  • असमान स्किन टोन के लिए ऑक्‍सीजन फेशियल काफी फायदेमंद है। यह आपके चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करता है। 
  • ऑक्सीजन फेशियल आपकी फाइन लाइन और झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाना है, तो आज ही अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय

घर पर कैसे करें ऑक्‍सीजन फेशियल 

हालांकि ऑक्‍सीजन फेशियल को शैलून में कुछ विशेष उपकरणों के साथ किया जाता है। लेकिन आप चाहें, तो घर पर भी ऑक्‍सीजन फशियल कर सकते हैं। जिसके लिए आप यहां दिए गए स्‍टेप्‍स को पढ़ें: 

Oxygen Facial

सामग्री: 

  • बादाम पाउडर 3 बड़े चम्‍मच
  • बेंटोनाइट क्‍ले पाउडर 1 बड़ा चम्मच
  • आधा कप ओट्स 
  • गुलाब एसेंशियल ऑयल 3 या 4 बूंद 
  • हाइड्रोजन पेरोक्‍साइड 2 बूंद 
  • 4 बड़े चम्‍मच पानी 

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में भी चमकती रहे त्‍वचा, तो इन घरेलू उपायों और टिप्‍स के साथ रखें स्किन का खास ख्‍याल

बनाने का तरीका :

  • सबसे पहले आप बादाम का पाउडर, बेंटोनाइट क्‍ले और गुलाब के तेल को आपस में मिला लें।
  • अब आप इस पेस्‍ट में पानी की मदद से इसे मिलाएं। 
  • फिर आप इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • इसके बाद आप इसे 30 मिनट रखें और फिर पानी से चेहरा धो लें।  
  • ऐसा आप हफ्ते में 2 या 3 बार कर सकते हैं। 

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

बिना खाए एक्सपायर हो गया आपका ब्रेड? फेंके नहीं बनाएं इससे फेस मास्क और बॉडी स्क्रब

Disclaimer