कई महिलाओं के चेहरे पर बारीक छोटे-छोटे बाल होते हैं, जिन्हें फेशियल हेयर कहा जाता है। बहुत महिलाएं इन फेशियल हेयर को हटाने के लिए फेशियल वैक्सिंग करवाती हैं, जो थोड़ा दर्द भरा भी हो सकता है। लेकिन आप चाहें, तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। फेशियल हेयर को हटाने का एक ऐसा ही नुस्खा है पपीता, यह आपके चेहरे के बालों को हटाने में मदद करता है। जी हां पपीते से आप फेशियल हेयर रिमूवल फेस पैक तैयार कर, चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। यह एक काफी प्रभावी तरीका है।
चेहरे के बालों को कैसे हटाता है पपीता?
पपीते में पैपैन नाम का एंजाइम होता है, जो बालों के रोम को तोड़ता है और फिर बालों को बढ़ने से भी रोकता है। यही वजह है कि पपीते का एक फेशियल हेयर रिमूवर फेस पैक भी बनाया जा सकता है। पपीता आपके चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है और आपको सनबर्न से भी बचाता है। इसलिए पपीता न केवल एक हेयर रिमूवल फेस पैक के रूप में काम करता है, बल्कि एक ग्लोइंग स्किन पाने में भी मदद कर सकता है। आइए यहां जानिए पपीते का हेयर रिमूवल फेस पैक कैसे बनाएं।
इसे भी पढ़ें: मुंहासों से छुटकारा दिलाएगा केले का छिलका, घर पर बनाएं केले के छिलके से ये 3 फेस पैक
पपीता और हल्दी हेयर रिमूवल फेस मास्क
- कच्चे पपीता लें और उसे छीलकर काट लें। अब इसे कई छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें।
- अब इसमें कच्ची हल्दी या हल्दी पाउडल डालकर एक पेस्ट बना लें।
- इसके बाद आप इस मिश्रण में 2 चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिलाएं।
- अब आप इस फेस पैक को अपने पूर चेहरे, खासकर बालों वाली जगह पर लगाएं।
- हल्के हाथों से रब करें और थोड़ा सूखने दें।
- सूखने के बाद दोबारा रब करते हुए इसे गुनगुने पानी से धो लें।
- ऐसा आप हफ्ते में 2 बार दोहराएं।
इसे भी पढ़ें: घर पर स्किन एक्सफॉलिएशन और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
पपीता और एलोवेरा हेयर रिमूवल फेस मास्क![Papaya Face Pack]()
- पहले ग्राइंडर की मदद से कच्चे पपीते का पेस्ट बना लें और एक बाउल में निकाल लें।
- अब इसमें 1 बड़ा चम्मच पपीते के पेस्ट में 2 एलोवेरा जेल के बड़े चम्मच, 1 चम्मच सरसों का तेल, 1 चम्मच बेसन और हल्दी पाउडर मिलाएं।
- इस पेस्ट को अच्छे से मिलाएं और फिर इसमें 2 या 3 बूंद कोई भी एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद जब पेस्ट सूख जाए और रगड़ने पर निकलने जैसी स्थिरता में हो, तो आप पेस्ट को मिटाने के लिए एक सूखे कपड़े की मदद से बालों की विपरीत दिशा में रगड़ें। लेकिन, मिश्रण को धोने के लिए साबुन का उपयोग न करें।
- आप फिर अपने चेहरे से इस तरह जब पेस्ट को हटा लें, तो चेहरे को पानी से साफ करें।
- इसके बाद अपने चेहरे की मालिश करने के लिए जैतून के तेल या किसी मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें।
- आप ऐसा एक दिन में 2 बार या हफ्ते में 3-4 बार करें।
नोट: यह फेस पैक हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद हैं।
Read More Article On Skin Care In Hindi