Banana Peel For Acne: मुंहासों से छुटकारा दिलाएगा केले का छिलका, घर पर बनाएं केले के छिलके से ये 3 फेस पैक

चेहरे पर मुंहासे होना एक आम स्किन प्राब्‍लम है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि केले का छिलका इन जिद्दी मुंहासों से छुटकारा दिला सकता है?जानने के लिए लेख पढ़ें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Banana Peel For Acne: मुंहासों से छुटकारा दिलाएगा केले का छिलका, घर पर बनाएं केले के छिलके से ये 3 फेस पैक

अक्‍सर हम सब केला खाने के बाद उसके छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन क्‍या केले के छिलके का हम किसी तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं? ऐसा कहना बहुत से लोगों को सरासर बेवकुफी भरा लग सकता है। लेकिन हां, केले के छिलके का हम उपयोग कर सकते हैं। केले का छिलका एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर है और यह आपकी त्‍वचा को सूरज के नुकसान, मुंहासों और त्‍वचा संबंधी समस्‍या सोरायसिस के इलाज में भी मददगार है। केले के छिलके में एस्ट्रिफाइड फैटी एसिड और जस्‍ता की मात्रा होती है, जो आपकी त्‍वचा के लिए फायदेमंद हैं। आइए यहां हम आपको मुंहासों से लड़ने के लिए केले के छिलके के उपयोग बताते हैं।

मुंहासों की समस्‍या में मददगार केले का छिलका (Banana Peel For Acne)

यहां हम आपको केले के छिलके के उपयोग के 3 अलग-अलग तरीके बता रहे हैं। जिसमें कि आप 3 तरह के फेस पैक बना सकते हैं। 

Banana Peel For Acne

केले का छिलका और बेकिंग पाउडर (Baking Powder And Banana Peel For Acne)

केले के छिलके और बेकिंग पाउडर से बने फेस पैक से आपकी रोम छिद्रो की सफाई होती है और विषाक्‍त पदार्थों को निकालने में मदद मिलती है। मुंहासे होने पर यदि आप केले के छिलके और बेकिंग पाउडर का फेस पैक लगाते हैं, तो यह मुंहासों को जल्‍द सही करने में मदद करता है। इस मास्‍क को बनाना भी आसान है। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे की खूबसूरती बढ़ता है आम, खाएं ही नहीं बल्कि बनाएं आम के ये 3 फेस पैक

  • सबसे पहले केले के छिलकों को धोकर मैश करलें। आप ग्राइंडर की मदद से भी इसे पीस सकते हैं। 
  • अब आप इसमें 1 चम्‍मच बेकिंग पाउडर डालें और अच्‍छे से मिलाएं। 
  • इतना करने के बाद इस पेस्‍ट को मुंहासों पर लगाएं और 15 या 20 मिनट तक लगा रहने दें। 
  • इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। 

केले का छिलका और हल्‍दी (Turmeric And Banana Peel For Acne)

हल्‍दी एंटी बैक्‍टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर है। केले के छिलके और हल्‍दी का कॉम्‍बीनेशन इंफ्लेमेशन को कम करने और मुंहासे को पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया का खात्‍मा करने में फायदेमंद है। यहां केले के छिलके और हल्‍दी का फेस पैक बनाने का तरीका जानें। 

Turmeric And Banana Peel Face Pack

  • ग्राइंडर की मदद से केले के छिलकों को मैश कर लें। 
  • अब इसमें 1 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर डालें। कच्‍ची हल्‍दी उपलब्‍ध हो, तो उसका इस्‍तेमाल करें। 
  • इसके बाद इस पेस्‍ट में आप एक ऑयल-फ्री नॉन- कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइज़र डालें। 
  • अब आप इसे मिश्रण को अच्‍छे से मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगाएं। 
  • 10 मिनट तक लगाकर रखें ओर फिर हल्‍के हाथों से रब करें। 
  • फिर आप अपने चेहरे को धो लें। यह आपको मुंहासों से छुटकारा और ग्‍लोइंग स्किन पाने में मदद करेगा। इसके अलावा, केले का छिलका मच्‍छरों काटने पर राहत भी दिला सकता है। 

केले का छिलका, एप्‍पल साइडर विनेगर और ओट्स (Oats, Apple Cider Vinegar And Banana Peel For Acne)

एप्‍पल साइडर विनेगर आपकी त्‍वचा में सीबम उत्‍पादन को निनियमित करने और मुंहासों का कारण बनने वाले बैक्‍टीरिया को मारने में मदद करता है। जबकि ओट्स, आपकी त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करने और एक एंटी एक्‍ने स्‍क्रब के रूप में काम करता है। यह फेस पैक आपके मुंहासों को दूर करने में भी मदद करता है। 

Banana Peel For Skin

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए आप केले के छिलके और ओट्स को ग्राइंडर में पीस कर गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें। 
  • इसके बाद आप इसमें 1 चम्‍मच चीनी मिलाएं और अच्‍छे से मिलाने के बाद इस फेस पैक को चेहरे पर अप्‍लाई करें। 
  • 5 मिनट हल्‍के मोशन में रब करें और 20 मिनट लगा रहने दें। 
  • इसके बाद आप अपना चेहरा धो लें। 

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

5 DIY फेस मास्क चेहरे की स्किन के कोलेजन को बेहतर बनाकर देंगे आपको जवां लुक, त्वचा पर लौट आएगी चमक और मासूमियत

Disclaimer