DIY Face Mist: ग्‍लोइंग और पिंपल-फ्री स्किन पाने में मदद करेगा घर पर बना ये होममेड फेस स्‍प्रे

फेस स्‍प्रे या फेस मिस्‍ट आपको मुहासों से निपटने और ग्‍लोइंग स्किन पाने में मदद करता है। आइए यहां जानिए इसे बनाने का तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
DIY Face Mist: ग्‍लोइंग और पिंपल-फ्री स्किन पाने में मदद करेगा घर पर बना ये होममेड फेस स्‍प्रे

यदि आप चेहरे में मुंहासे, धब्‍बे या एक्‍सट्रा ऑयल से परेशान हैं, तो आप फेस मिस्‍ट या फेस स्‍प्रे की मदद ले सकते हैं। यह आपको इन सभी समस्‍याओं को दूर कर एक ग्‍लोइंग स्किन पा सकते हैं। मुंहासे या धब्‍बे आपके चेहरे को भद्दा बना सकते हैं, इसलिए एक साफ और सुंदर चेहरा पाने के लिए आप अपने स्किन केयर रूटीन में फेस स्‍प्रे को शामिल करें। यह फेस मिसट या स्‍प्रे आपकी त्‍वचा को हाइड्रेशन देने और त्‍वचा को एक्‍ने-फ्री बनाने में मदद करता है। आइए यहां हम आपको घर पर कुछ रसोई समाग्रियों के साथ फेस मिस्‍ट बनाने का तरीका बता रहे हैं। यह होममेड फेस मिस्‍ट एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर है, जो आपकी त्‍वचा को कई लाभ पहुंचाएगा। 

घर पर फेस मिस्‍ट बनाएं 3 तरह के फेस मिस्‍ट  

Black Tea Face Mist

1- ब्लैक टी फेस मिस्ट

सामग्री:  

  • 1 कप पानी
  • 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
  • 3 ब्लैक टी बैग
  • 8-10 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 
  • 8-10 बूंदें पेपरमिंट ऑयल 
  • स्प्रे बोतल

फेस मिस्‍ट बनाने का तरीका: 

  • सबसे पहले पैन में पानी को उबालने के लिए रख दें। 
  • पानी उबल जाए, तो गैस बंद कर दें। 
  • अब इसमें ब्‍लैक टी बैग डालें और मिलाएं। 
  • फिर इसे 5 मिनट के लिए और उबालें। 
  • अब उबलते चाय पत्‍ती वाले पानी में एलोवेरा जेल, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूँदें डालें। 
  • अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और रेफ्रिजरेटर में ठंडा होने के लिए रख दें। 

2- ग्रीन टी फेस मिस्ट

सामग्री: 

  • 1 कप पानी
  • 7-8 बूंद विटामिन ई ऑयल 
  • 1 ग्रीन टी बैग 
  • स्प्रे बोतल

फेस मिस्‍ट बनाने का तरीका: 

  • पहले पैन में पानी उबालें और फिर इसमें 20 मिनट के लिए ग्रीन टी बैग डाल दें।
  • अब इसमें इसमें विटामिन ई ऑयल की 7-8 बूँदें डालें। 
  • अब इसे अच्छी तरह से मिलाएं और स्प्रे बोतल में डाल दें। रेफ्रिजरेटर में रखकर इसे ठंडा करें औ फिर उपयोग करें।  

3- रोज़ वाटर फेस मिस्ट

सामग्री: 

  • 1 कप पानी
  • 10 गुलाब की पंखुड़ियां 
  • 5-7 बूंदें कैमोमाइल ऑयल  
Rose Face Spray

फेस मिस्‍ट बनाने का तरीका: 

  • रोज़ वाटर फेस मिस्‍ट बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को रात को ही एक कप पानी में भिगोकर रख दें। 
  • अगली सुबह आप इस पानी को छलनी से छान लें और गुलाब की पंखुड़ियों हटा दें। 
  • अब इस छाने हुए पानी को 15 मिनट के लिए उबाल लें। 
  • फिर आप गैस बंद करें और इसमें कैमोमाइल ऑयल की 5-7 बूंदें डालें और इस पानी को स्प्रे बोतल में डालें लें। 
  • अब आप रोजाना मुंह धोने के बाद इस फेस मिस्‍ट को अपने चेहरे पर स्‍प्रे करें। 

टिप- आप इसे रात को सोने से पहले या सुबह चेहरा धोने के बाद स्‍प्रे करें। हर बार इस फेस मिस्‍ट या स्‍प्रे का उपयोग करने से पहले इसे अच्छी तरह हिलाएं।

DI Face Mist Recipe

फेस मिस्‍ट के फायदे 

  • यह फेस मिस्‍ट आपको पिंपल फ्री स्किन पाने में मदद करता है। 
  • फेस मिस्‍ट के नियमित इस्‍तेमाल से आप एक हेल्‍दी और ग्‍लोइंग स्किन पा सकते हैं। 
  • यह चेहरे पर हाइड्रेशन का काम करता है, जिससे त्‍वचा हाइड्रेट रहती है। 
  • इस फेस मिस्‍ट में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो आपको स्किन इंफेक्‍शन, रैसेज और एलर्जी से बचाते हैं।  

Read More Article on Skin Care In Hindi

Read Next

बढ़ती उम्र कहीं छीन न ले खूबसूरती! 30 के बाद चेहरे को खूबसूरत और जवां बनाने के लिए चुनें ये वाला ब्यूटी रूटीन

Disclaimer