नारियल पानी से बनाएं नेचुरल फेस मिस्ट, स्किन को मिलेगी इंस्टेंट ठंडक और ताजगी

नारियल पानी से बना फेस मिस्ट स्किन को ठंडक, नमी और ताजगी देता है। ये स्किन एलर्जी, ऑयल बैलेंस और एंटी-एजिंग में भी फायदेमंद है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नारियल पानी से बनाएं नेचुरल फेस मिस्ट, स्किन को मिलेगी इंस्टेंट ठंडक और ताजगी


मेरी मां को गर्मी में पसीना और चेहरे की चिपचिपाहट बिलकुल नहीं भाती है। एक बार दोपहर को बाजार जाने से पहले उन्होंने नारियल पानी में गुलाब जल और कुछ पुदीने की पत्त‍ियां मिलाकर अपने चेहरे पर छिड़का। उस दिन उनकी स्किन इतनी फ्रेश और ग्लोइंग लग रही थी कि कई लोगों ने पूछ ल‍िया क‍ि चेहरे पर क्‍या लगाया है? मां मुस्कुरा कर बोलीं- ये कोई बाजार की चीज नहीं है, बल्‍क‍ि नारियल पानी से बना मेरा अपना ठंडा स्‍प्रे है। आज जब हम स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, तब भी मां का यह घरेलू उपाय असरदार और नेचुरल विकल्प बनकर सामने आता है। नारियल पानी ना सिर्फ स्किन को ठंडक देता है, बल्कि उसे अंदर से हाइड्रेट कर ग्लो भी देता है। डब्‍ल्‍यूएचओ तक इसे नेचुरल हाइड्रेट करने वाला पानी मानता है। अगर इसे सही तरीके से फेस मिस्ट की तरह इस्तेमाल किया जाए, तो गर्मियों में स्किन पर होने वाली जलन, पसीना, एक्ने और पिग्मेंटेशन से राहत मिल सकती है। अब आइए जानें नारियल पानी से फेस मिस्ट कैसे बनाएं, कैसे लगाएं और इससे क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

नारियल पानी से बने फेस म‍िस्‍ट के फायदे- DIY Coconut Face Mist Benefits

1. चेहरे को ठंडक और ताजगी देता है- Cools and Refreshes Skin

गर्मियों में त्‍वचा की जलन और पसीने वाली स्किन पर जब यह मिस्ट छिड़कते हैं, तो तुरंत ठंडक महसूस होती है। डर्मेटोलॉजिस्ट भी इसे सनबर्न (Sunburn) के बाद इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।

इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर में तैयार करें फेस मिस्ट, जानें तरीका और फायदे

2. स्किन को हाइड्रेट करता है- It Hydrates Skin

नारियल पानी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स स्किन को ड्राईनेस और ड‍िहाइड्रेशन से बचाते हैं। गर्मियों में चेहरे पर सूखापन और खिंचाव की समस्या में ये फेस मिस्ट तुरंत राहत देता है।

3. एक्ने और पिग्मेंटेशन कम होती है- Reduces Acne and Pigmentation

नारियल पानी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे मुंहासे और स्किन पर दाग-धब्बे धीरे-धीरे कम हो सकते हैं। पुदीने और गुलाब जल की ठंडक मिलकर इस असर को और बढ़ा देती है।

4. स्मूद और ग्लोइंग स्‍क‍िन म‍िलती है- Makes Skin Smooth and Glowing

नियमित रूप से नारि‍यल पानी से बने फेस म‍िस्ट के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट बनती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्किन की नमी बनाए रखने में यह घरेलू नुस्खा बहुत असरदार है।

5. ऑयली स्‍क‍िन को बैलेंस करता है- Controls Excess Oil on Skin

नारियल पानी त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और अतिरिक्त तेल (Sebum) को कंट्रोल करता है। इससे चेहरे पर ऑयलीनेस कम होती है और पिंपल्स (Pimples) की संभावना भी घट जाती है।

कोकोनट फेस मिस्ट बनाने का तरीका- How to Make DIY Coconut Water Face Mist

coconut-face-mist

फेस मिस्ट में जितना नेचुरल कॉम्बिनेशन होगा, उतना बेहतर असर दिखेगा-

  • ताजा नारियल पानी लें।
  • इसमें 1 छोटा चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
  • कुछ पुदीने की पत्त‍ियां डालें।
  • एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख लें।
  • इस फेस मिस्ट में कोई केमिकल नहीं होता और यह स्किन को तुरंत ठंडक देता है।

फेस मिस्ट को लगाने का तरीका- How to Use Face Mist Properly

डर्मेटोलॉजिस्ट बताते हैं कि फेस मिस्ट का असर तभी होता है जब इसे सही समय और सही तरीके से लगाया जाए-

  • सुबह चेहरा धोने के बाद मिस्ट छिड़कें।
  • मेकअप से पहले टोनर की तरह यूज करें।
  • धूप से आने के बाद चेहरे पर स्प्रे करें।
  • रात को सोने से पहले चेहरा साफ कर मिस्ट लगाएं।
  • चेहरे को ताजगी देने के लिए दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करना काफी है।

अगर आप इस गर्मी में स्किन को राहत देना चाहते हैं, तो दादी के इस देसी नुस्खे को जरूर आजमाएं। नारियल पानी से बना फेस मिस्ट असरदार और स्‍क‍िन के ल‍िए सुरक्षित विकल्प है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या सनस्क्रीन लगाने से स्किन कैंसर का खतरा कम होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer