घर पर बनाएं यह ऑयल कंट्रोल चंदन फेस मिस्ट, गर्मियों में स्‍क‍िन को म‍िलेगी फ्रेशनेस और ठंडक

गर्मियों में चेहरे की चिपचिपाहट और ऑयल को कंट्रोल करने के लिए घर पर चंदन फेस मिस्ट बनाएं, जो त्‍वचा को ठंडक, ताजगी और नेचुरल ग्लो देता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर बनाएं यह ऑयल कंट्रोल चंदन फेस मिस्ट, गर्मियों में स्‍क‍िन को म‍िलेगी फ्रेशनेस और ठंडक


गर्मियों में जब स्किन चिपचिपी, बेजान और थकी हुई महसूस होती है, तब एक ठंडी और नेचुरल फेस मिस्ट स्किन के लिए वरदान जैसी होती है। मार्केट में मिलने वाले फेस मिस्ट में केमिकल्स होते हैं जो कुछ समय के लिए राहत, तो देते हैं लेकिन लंबे समय में स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर पर बना हुआ चंदन फेस मिस्ट (Homemade Sandalwood Face Mist) एक बेहतरीन और सुरक्षित विकल्प है। चंदन (Sandalwood) में नेचुरल कूलिंग और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो गर्मी की वजह से स्किन पर होने वाली जलन, रेडनेस और एक्स्ट्रा ऑयल को कम करते हैं। यह मिस्ट न सिर्फ त्वचा को फ्रेश लुक देता है, बल्कि मुंहासों से भी बचाव करता है और स्किन की टोन को भी निखारता है। यह मिस्ट खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन टाइप की है। इसमें मिलने वाली प्राकृतिक ठंडक स्किन को सारा दिन तरोताजा रखती है और बार-बार चेहरा धोने की जरूरत भी नहीं पड़ती। आइए जानें इसे बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका।

स्‍क‍िन के ल‍िए चंदन फेस म‍िस्‍ट के फायदे- Benefits of Sandalwood Face Mist

1. ऑयल कंट्रोल- Oil Control

चंदन फेस मिस्ट स्किन से अतिरिक्त तेल को सोखता है और पोर्स को क्लीन रखता है जिससे मुंहासे (Acne) नहीं होते।

2. ठंडक और ताजगी- Cooling & Freshness

गर्मियों की तपन में यह मिस्ट स्किन को तुरंत ठंडक देता है और मूड को भी रिफ्रेश करता है।

3. रेडनेस और जलन में राहत- Soothes Redness & Irritation

चंदन के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन पर होने वाली जलन, खुजली और रेडनेस (Redness) को कम करते हैं।

4. नेचुरल टोनर- Natural Toner

यह स्किन को टोन करता है, जिससे चेहरा ज्यादा क्लियर और ग्लोइंग नजर आता है।

5. मुंहासों से बचाव- Acne Prevention

टी ट्री ऑयल और चंदन के म‍िश्रण से स्किन में बैक्टीरिया नहीं बनने देता, जिससे पिंपल्स (Pimples) नहीं होते।

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में चेहरे पर लगाएं चंदन पाउडर का पेस्ट, दूर होंगी ये 4 समस्याएं

चंदन फेस म‍िस्‍ट को बनाने का तरीका- How to Make Sandalwood Face Mist

oil-control-face-mist

सामग्री:

  • चंदन पाउडर
  • गुलाब जल
  • उबला और ठंडा किया हुआ पानी
  • टी ट्री ऑयल
  • एक स्प्रे बॉटल

विधि:

  • एक साफ बाउल में चंदन पाउडर डालें।
  • उसमें गुलाब जल और पानी मिलाएं।
  • सबको अच्छे से मिक्स करें और 10-15 मिनट के लिए ढक कर रख दें।
  • मिश्रण को महीन छलनी या कॉटन कपड़े से छान लें ताकि पाउडर न बचे।
  • इसमें अगर चाहें, तो टी ट्री ऑयल की बूंदें डालें।
  • तैयार मिस्ट को एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।

फेस म‍िस्‍ट को लगाने का तरीका- How to Use Make Face Mist

  • इस मिस्ट को दिन में 2-3 बार चेहरे पर 6-8 इंच की दूरी से स्प्रे करें।
  • मेकअप से पहले और बाद में भी इसका इस्‍तेमाल किया जा सकता है।
  • धूप से आने के बाद चेहरे पर लगाने से त्वचा को तुरंत ठंडक और राहत मिलती है।
  • इसे आप एक टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस मिस्ट को 7-10 दिन के अंदर इस्‍तेमाल कर लें क्योंकि इसमें कोई प्रिजर्वेटिव नहीं होते और यह जल्‍दी खराब हो सकता है।

गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है सही और नेचुरल प्रोडक्ट्स का चुनाव करना। घर पर बना चंदन फेस मिस्ट (Sandalwood Face Mist) न केवल स्किन को ताजगी और ठंडक देता है, बल्कि ऑयल कंट्रोल कर स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाए रखता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

गर्मी में ज्यादा एक्ने और पिंपल्स क्यों होते हैं? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer